कांवड़ यात्रा 2023: 8 से 16 जुलाई तक यूपी के इस जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, ट्रैफिक भी हुआ डायवर्ट

By आजाद खान | Published: July 5, 2023 07:35 AM2023-07-05T07:35:47+5:302023-07-05T07:41:58+5:30

यात्रा की सुरक्षा को देखते हुए जिले को 16 जोन और 80 सेक्टर में बांटा गया है और हर जोन में कार्यपालक दंडाधिकारी को तैनात किया गया है।

All Govt Private Schools Colleges Closed in UP Muzaffarnagar District Kanwar Yatra From July 8-16 | कांवड़ यात्रा 2023: 8 से 16 जुलाई तक यूपी के इस जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, ट्रैफिक भी हुआ डायवर्ट

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsकांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए इस जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। ये स्कूल-कॉलेज 8 से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे जिसमें सरकारी और निजी संस्थान भी शामिल है। यही नहीं यात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है।

लखनऊ:  यूपी के मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा है कि जिला के सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। उनके अनुसार, जिले के सभी  सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान 8 से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे। यह बंद कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है ताकि कांवड़ियों को किसी किस्म की परेशानी न हो। 

बता दें कि मंगलवार से कांवड़ यात्रा शुरू हो गया है जिसमें देश के कोने-कोने से कांवड़ियां हरिद्वार आएंगे और भगवान शिव को गंगा जल चढ़ाएंगे। यह यात्रा 15 अगस्त तक चलेगी। ऐसे में कांवड़ियों की परेशानी और यात्रा पर आ रहे भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बंद का एलान किया गया है। 

क्या कहा जिला मजिस्ट्रेट ने

इस बंद पर बोलते हुए जिला मजिस्ट्रेट अरविंद मल्लप्पा बेंगारी ने कहा है कि जिले में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर निजी संस्थानों सहित सभी स्कूलों और कॉलेजों को 8 से 16 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। यही नहीं यात्रा की सुरक्षा को देखते हुए जिले को 16 जोन और 80 सेक्टर में बांटा गया है और हर जोन में कार्यपालक दंडाधिकारी को तैनात किया गया है। 

3 हजार पुलिसकर्मी किए गए है तैनात

 कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एसएसपी संजीव सुमन ने कहा है कि कांवड़ियों को किसी किस्म की परेशानी न हो इसके लिए तीन हजार पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि यात्रा पर आए कांवड़ियों की निगरानी ड्रोन के सहारे भी की जाएगी। 

इसके अलावा यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो जाए इसके लिए गंग नहर रोड पर भारी यातायात पर रोक लगा दिया गया है। साथ में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को 11 जुलाई से डायवर्ट भी कर दिया है ताकि कांवड़ियों को किसी किस्म की परेशानी न हो। बता दें कि दिल्ली से देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार राजमार्ग पर यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया जाएगा।
 

Web Title: All Govt Private Schools Colleges Closed in UP Muzaffarnagar District Kanwar Yatra From July 8-16

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे