पश्चिम बंगाल: बिजली गिरने से 3 बच्चों समेत 7 लोगों की हुई मौत, 9 मवेशियों की गई जान

By आजाद खान | Published: June 22, 2023 10:05 AM2023-06-22T10:05:37+5:302023-06-22T10:11:20+5:30

घटना पर बोलते हुए डीएम नितिन सिंघानिया ने कहा है कि "घायल छात्रों को इलाज के लिए बांगीटोला ग्रामीण अस्पताल और मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

7 people including 3 children died due to lightning in malda West Bengal 9 cattle died | पश्चिम बंगाल: बिजली गिरने से 3 बच्चों समेत 7 लोगों की हुई मौत, 9 मवेशियों की गई जान

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपश्चिम बंगाल के मालदा में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है। यही नहीं नौ मवेशियों की भी जान गई है और 12 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए हैं। डीएम ने प्रभावित परिवार की मदद की बात कही है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बिजली गिरने से तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। घटना पर बोलते हुए मालदा के जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंघानिया ने कहा है कि "मालदा में आए भारी तूफान के कारण सात लोगों की मौत हो गई।"

यही नहीं कई बच्चों के बिजली गिरने से बीमार पड़ने और इस कारण मवेशियों के भी मरने की खबर सामने आई है। डीएम ने कहा है कि बिजली गिरने से बीमार स्कूली बच्चे और उनके परिवार को हर तरह की सुविधा दी जा रही है। बता दें कि मॉनसून के भारत में मजबूत होने होने से देश के कई राज्यों में गरज के साथ बारिश हुई है। 

एक ही इलाके में 6 लोगों की हुई मौत

अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की पहचान हो गई है। उन लोगों ने मृतकों की पहचान कृष्णो चौधरी (65), उम्मे कुलसुम (6), देबोश्री मंडल (27), सोमित मंडल (10), नजरूल एसके (32), रोबिजॉन बीबी (54) और ईसा सरकार (आठ) के रूप में की है। डीएम के अनुसार,  बिजली गिरने से मालदा के कालियाचक इलाके में छह लोगों की जान गई है और पुराने मालदा में एक की मौच हुई है। 

12 बच्चे हुई घायल, 9 मवेशियों की हुई मौत

डीएम ने यह भी बताया है कि इस घटना में कुल नौ मवेशियों की भी मौत हुई है। यही नहीं मालदा के बांगीटोला हाई स्कूल में भी क्लास के दौरान बिजली गिरने से 12 बच्चे बीमार पड़ गए है। मामले में बोलते हुए डीएम नितिन सिंघानिया ने कहा है कि "घायल छात्रों को इलाज के लिए बांगीटोला ग्रामीण अस्पताल और मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

नितिन सिंघानिया ने यह भी कहा है कि प्रभावित परिवार को जरूरी सहायता और मदद की जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि देश के अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में भी मॉनसून ने एंट्री ले ली है और यहां भी बारिश होने लगी है। 
 

Web Title: 7 people including 3 children died due to lightning in malda West Bengal 9 cattle died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे