लाइव न्यूज़ :

पिथौरागढ़ में मकानों के ढहने से तीन बच्चों समेत पांच की मौत

By भाषा | Published: August 30, 2021 7:38 PM

Open in App

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र के एक गांव में भारी बारिश के दौरान तीन मकान ढहने से तीन बच्चों समेत पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य लापता हो गए । घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि रविवार देर रात जुम्मा गांव में यह हादसा हुआ । सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एमपी सिंह ने बताया कि प्रभावित स्थल से तीन बच्चों समेत पांच व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि दो अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है। सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत और बचाव कार्य संचालित करने के लिए एक हैलीपैड और एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है तथा घायलों के इलाज के लिए एक चिकित्सकीय टीम भेजी गयी है । चौहान ने कहा कि लापता लोगों के मिलने तक तलाशी अभियान जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है । उन्होंने कहा कि हादसे में मरने वालों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि प्रभावित गांव दूरस्थ क्षेत्र में एक पहाडी की चोटी पर स्थित है । उन्होंने कहा, ‘‘हमने हैलीकॉप्टर से गांव का हवाई सर्वेंक्षण किया है और पुलिस और राजस्व टीमों के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों को भी गांव में भेजा गया है जिससे वहां युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा सके ।’’ जिलाधिकारी ने जिला आपातकालीन केंद्र में अधिकारियों के साथ एक बैठक कर ग्रामीणों तक राहत सामग्री पहुंचाने के बारे में भी चर्चा की । उधर, देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुम्मा गांव में भारी वर्षा से हुए नुकसान के बारे में कुमाऊं के आयुक्त सुशील कुमार एवं मौके पर मौजूद जिलाधिकारी चौहान से फोन पर जानकारी ली । सरकारी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, उनके रहने, खाने के साथ ही दवाइयों एवं बच्चों के लिए दूध की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय की प्रभावित क्षेत्र में कोई न फंसे। मुख्यमंत्री ने आयुक्त को प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को जल्द बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए । धामी ने कहा कि मौसम साफ होते ही वह प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi Keshopur borewell: 'कई घंटों से चल रही है मौत से जंग', 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरा व्यक्ति

भारतCyclone Michaung: तमिलनाडु में भारी बारिश, एनडीआरएफ ने तांबरम जिले में 15 लोगों को भारी जलजमाव से बचाया

उत्तर प्रदेशयूपी में सर्पदंश, सीवर सफाई जैसे 11 हादसों को राज्य आपदाओं की सूची में शामिल किया गया, 3 नए SDRF का भी गठन

भारतसुरंग से निकाले गए श्रमिकों को वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश लाया गया, गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा

भारतसुरंग में फंसे मजदूरों ने जिंदा रहने के लिए चट्टानों से टपकता पानी चाटा, मुरमुरे खाए, बताई अपनी कहानी

भारत अधिक खबरें

भारतTN 10th Result 2024 Declared: तमिलनाडु के 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित, इन आसान स्टेप्स के जरिए देखें रिजल्ट

भारतयोगी आदित्यनाथ बदल सकते हैं अकबरपुर का नाम, बोले- “नाम लेने से खराब हो जाता है मुंह का स्वाद"

भारतमणिशंकर अय्यर के विवादित बोल, कहा- "पाकिस्तान का सम्मान करें नहीं तो वो भारत पर परमाणु बम गिरा देंगे"

भारतChar Dham Yatra 2024: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर खुले केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने पत्नी संग किए दर्शन

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा में राजपूतों के साथ भेदभाव हो रहा है, उनका अपमान हो रहा है", करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अमू ने इन आरोपों के साथ दिया पार्टी से इस्तीफा