Delhi Keshopur borewell: 'कई घंटों से चल रही है मौत से जंग', 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरा व्यक्ति

By धीरज मिश्रा | Published: March 10, 2024 11:18 AM2024-03-10T11:18:13+5:302024-03-10T13:02:06+5:30

Delhi Keshopur borewell: राजधानी दिल्ली में एक शख्स जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। केशोपुर इलाके के एक बोरवेल में एक शख्स गिर गया है।

Delhi Keshopur borewell Child rescue operation underway ndrf delhi jal board | Delhi Keshopur borewell: 'कई घंटों से चल रही है मौत से जंग', 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरा व्यक्ति

Photo credit twitter

Highlights50 फीट गहरे बोरवेल में गिरा शख्सशख्स को बचाने के लिए चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशनघटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद

Delhi Keshopur borewell: राजधानी दिल्ली में एक शख्स जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। केशोपुर इलाके के एक बोरवेल में एक शख्स गिर गया है। यह बोरवेल करीबन 40 से 50 फीट गहरा बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर दिल्ली फायर सर्विस की टीम पहुंची है। इस टीम के अलावा एलडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। हालांकि, पहले यह सूचनी मिली थी कि बोरवेल में एक बच्चा गिर गया है। लेकिन. जांच में पता चला कि बोरवेल में बच्चा नहीं बल्कि एक व्यक्ति गिरा है।

शख्स को बोरवेल से बाहर लाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। एनडीआरएफ बचाव दल का नेतृत्व कर रहे प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि यह एक लंबा चलने वाला ऑपरेशन हो सकता है।

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी घटना स्थल पर पहुंचीं जहां आज सुबह केशोपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड संयंत्र के अंदर एक बच्चा 40-50 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था। उसे बचाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है। मंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी जानकारी भी ली।

आम आदमी पार्टी ने किया ट्वीट

आप ने अपने ट्वीट में लिखा कि बोरवेल एक तालाबंद बंद कमरे में था। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यहाँ ज़बरदस्ती ताला तोड़ घुसने का प्रयास किया गया था। पुलिस इसकी जांच करेगी। मंत्री आतिशी के द्वारा दिल्ली जल बोर्ड को सख़्त आदेश दिए गए हैं कि बंद पड़े सभी प्राइवेट-सरकारी बोरबेल को 48 घंटे के अंदर सील किया जाए और जल्द रिपोर्ट सौंपी जाए।

वहीं मंत्री आतिशी ने बताया कि ये पुलिस जांच का मुद्दा होगा क्योंकि ये शख्स कोई बच्चा नहीं, बालिग है। इसके पीछे की मंशा और आपराधिकता जांच का विषय होगी। दिल्ली जल बोर्ड के सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिया गया है कि जो भी इस विशेष बोरवेल की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हमने अगले 48 घंटों में दिल्ली में सभी छोड़े गए बोरवेलों को सील करने का भी आदेश दिया है।

Web Title: Delhi Keshopur borewell Child rescue operation underway ndrf delhi jal board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे