लाइव न्यूज़ :

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के कार्यकाल का विस्तार किया

By भाषा | Published: August 27, 2021 11:42 PM

Open in App

सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने उनके शीर्ष अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ा दिया है। इनमें पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शामिल हैं। इसके अलावा सरकार ने पीएनबी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूसीबी) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशकों का कार्यकाल भी बढ़ाया है। सरकार ने इन बैंकों को बृहस्पतिवार को अधिसूचना भेजकर इसकी जानकारी दी। पीएनबी ने एक नियामकीय सूचना में कहा, "वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने 26 अगस्त, 2021 की अपनी अधिसूचना के माध्यम से, बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस मल्लिकार्जुन राव का कार्यकाल 18 सितंबर, 2021 से आगे की अवधि के लिए बढ़ा दिया।" बैंक ने कहा कि राव का मौजूदा कार्यकाल 18 सितंबर, 2021 को खत्म हो रहा है और उनका कार्यकाल उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि (31 जनवरी, 2022) तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक बढ़ा दिया गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि सरकार ने उसके एमडी और सीईओ ए एस राजीव का कार्यकाल भी दो साल के लिए बढ़ा दिया है। राजीव का मौजूदा कार्यकाल एक दिसंबर, 2021 को खत्म हो रहा था। इसके अलावा, पीएनबी के दो कार्यकारी निदेशकों, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के दो और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक कार्यकारी निदेशक का कार्यकाल भी मौजूदा कार्यकाल से आगे के लिए बढ़ा दिया गया। पीएनबी के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार और विजय दुबे को क्रमश: 23 अगस्त, 2023 और 30 नवंबर, 2022 तक सेवा विस्तार दिया गया है। यूबीआई ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि 26 अगस्त की एक अधिसूचना के माध्यम से उसके कार्यकारी निदेशकों - मानस रंजन बिस्वाल और गोपाल सिंह गुसैन का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। बैंक ने कहा कि बिस्वाल का कार्यकाल उनके वर्तमान अधिसूचित कार्यकाल से आगे बढ़ा दिया गया है, जो 28 फरवरी, 2022 को समाप्त हो रहा था। उनका कार्यकाल अब उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख (30 अप्रैल, 2022) तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ा दिया गया है। इसी तरह, गुसैन का कार्यकाल उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख (31 जनवरी, 2022) तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ा दिया गया है। उनका कार्यकाल इस साल 19 सितंबर को समाप्त हो रहा था। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एक अलग नियामकीय सूचना में कहा कि वित्तीय सेवा विभाग ने 26 अगस्त की एक अधिसूचना के माध्यम से उसके कार्यकारी निदेशक अशोक श्रीवास्तव का कार्यकाल बढ़ा दिया है। बैंक ने बताया कि श्रीवास्तव का कार्यकाल 22 जनवरी, 2022 से आगे उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख (30 नवंबर, 2022) तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ा दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPublic Sector Banks: 15.94 प्रतिशत रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सभी को पीछे छोड़ा, एसबीआई, पीएनबी, बीओआई और बीओबी देखते रह गए, देखें आंकड़े

कारोबारBank of Maharashtra Home Loan EMI News: बीओएम ग्राहक को नए साल पर तोहफा!, ईएमआई पर 0.15 प्रतिशत छूट, जानें कैसे मिलेगा फायदा

कारोबारBank of Maharashtra: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने दी राहत, होम और कार लोन सस्ता किया, जानें नई दर

कारोबारबैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने दिया झटका, कर्ज पर ब्याज दरें बढ़ाईं, ईएमआई में बढ़ोतरी, नई दरें 12 अगस्त से प्रभावी, जानें कितना होगा असर

भारतसुप्रीम कोर्ट ने ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल विस्तार को बताया अवैध

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारविको के चेयरमैन यशवंत पेंढारकर का 85 वर्ष की आयु में हुआ निधन

कारोबारनई ऊंचाई पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, 4.55 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 648.7 अरब डॉलर

कारोबारगूगल नए फंडिंग राउंड में खरीदेगा फ्लिपकार्ट में अल्पमत हिस्सेदारी, ई-कॉमर्स दिग्गज ने किया खुलासा

कारोबारLava Smartphone Board: हरिओम राय अरेस्ट, लावा ने हटाया, बीएसएनएल के पूर्व चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव और पुडुचेरी के पूर्व एलजी अजय कुमार सिंह शामिल, देखें लिस्ट

कारोबारमिस हो गई है SIP की किस्त? भरना होगा जुर्माना? जानें क्या करें