लाइव न्यूज़ :

पाक: यूट्यूब पर चैनल चलाने वाली युवती के यौन उत्पीड़न के आरोप में 15 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 19, 2021 7:42 PM

Open in App

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान पर यूट्यूब चैनल चलाने वाली एक युवती के कथित यौन उत्पीड़न में शामिल 15 लोगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त हो गय था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस घटना की निंदा की गई। यह घटना 14 अगस्त की है जब लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान के पास आजादी चौक पर सैकड़ों युवा स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे। वीडियो में सैकड़ों युवकों को पीड़िता को हवा में उछालते हुए, घसीटते हुए, उसके कपड़े फाड़ते और छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है। सभी दलों के नेताओं और आम लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। कई लोगों ने इसे ''यौन आतंकवाद'' करार दिया। पुलिस ने मंगलवार को 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 अगस्त को युवती और उसके साथियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया था। लाहौर पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा को बताया, '' हमने वीडियो फुटेज के जरिए 15 संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। शेष संदिग्धों की पहचान के लिए फुटेज को राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (नादरा) को भेजा गया है।'' उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में गैर-जमानती धाराएं भी जोड़ी गई हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संदिग्धों को कोई कानूनी राहत नहीं मिले। पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि वह और उसके यूट्यूब चैनल के छह अन्य सदस्य स्वतंत्रता दिवस समारोह की वीडियो बनाने के लिए मीनार-ए-पाकिस्तान लाहौर के पास आजादी चौक पर गए थे। पीड़िता ने कहा, '' जब हम वीडियो शूट कर रहे थे तब बड़ी संख्या में युवाओं ने मुझे चिढ़ाना शुरू कर दिया। उनकी संख्या बढ़ती गई। उन्होंने मेरे कपड़े फाड़े और मेरे साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने मुझे घसीटा और हवा में उछाला। यह करीब ढाई घंटे तक चला। बाद में एक सुरक्षाकर्मी ने मुझे बचाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतArvind Kejriwal On Chaudhry Fawad: केजरीवाल के 'एक्स' पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने की घुसपैठ, जवाब में केजरीवाल ने धो डाला

क्रिकेटसुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी ट्रोल की बोलती बंद की, 2011 में खेले गए मोहाली का मैच याद दिलाया

विश्वपाकिस्तान बम धमाकों में मारे गए 5 चीनियों के परिजनों को देगा 2.58 मिलियन डॉलर का मुआवजा

भारतपीएम मोदी का मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी पर कटाक्ष, कहा- पाकिस्तान की ताकत को मैं खुद चेक करके आया

भारतLok Sabha Election 6the Phase: 'वो अल्लाह तौबा चिल्ला रहे थे, लाहौर जाकर उनकी ताकत देख आया हूं', पीएम मोदी ने कहा

विश्व अधिक खबरें

विश्वनिशांत सक्सेना का ब्लॉग: जलवायु परिवर्तन ने एशिया में बढ़ाई हीटवेव की तीव्रता

विश्वChina-Taiwan: चीन ने असली मिसाइलों से लैस लड़ाकू विमान भेजकर ताइवान को धमकाया, नकली हमले भी किए

विश्वचीखती रही इजरायली महिला, हमास के सदस्य बाप-बेटे ने किया बारी-बारी से रेप फिर मार दी गोली, पकड़े जाने पर पूछताछ के दौरान कबूल किया

विश्वVIDEO: मेक्सिको में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की चुनावी रैली में हवा से ढह गया पूरा मंच, 9 लोगों की हुई मौत, 50 से अधिक घायल

विश्वUS Election 2024: लो जी हो गया कंफर्म!, राष्ट्रपति चुनाव में इस प्रत्याशी को वोट करेंगी भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली, आज किया खुलासा