चीखती रही इजरायली महिला, हमास के सदस्य बाप-बेटे ने किया बारी-बारी से रेप फिर मार दी गोली, पकड़े जाने पर पूछताछ के दौरान कबूल किया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 24, 2024 02:33 PM2024-05-24T14:33:19+5:302024-05-24T14:34:24+5:30

जमाल हुसैन अहमद रदी हमले की तैयारी करने वालों में से एक था। इसने पूछताछ में बताया कि गाजा सीमा के पास एक समुदाय किबुत्ज़ निर ओज़ के एक घर में एक महिला को इन लोगों ने बंदी बना लिया था। जमाल हुसैन ने बताया कि मैंने उसके साथ बलात्कार किया।

Hamas member Father-Son telling raping an Israeli woman and then killed her video footage | चीखती रही इजरायली महिला, हमास के सदस्य बाप-बेटे ने किया बारी-बारी से रेप फिर मार दी गोली, पकड़े जाने पर पूछताछ के दौरान कबूल किया

(फाइल फोटो)

Highlightsहमास के आतंकियों द्वारा की गई हैवानियत का एक सबूत सामने आयाहमास के एक सदस्य और उसके किशोर बेटे ने पूछताछ के दौरान कबूल किया इजरायली महिलाओं के साथ बलात्कार किया

Israel–Hamas war: इजरायली महिलाओं के साथ हमास के आतंकियों द्वारा की गई हैवानियत का एक सबूत सामने आया है। हाल ही में जारी एक वीडियो फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें हमास के एक सदस्य और उसके किशोर बेटे ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि उन्होंने इजरायली महिलाओं के साथ बलात्कार किया। जांचकर्ताओं को बाप-बेटे ने बताया कि कैसे उन्होंने बारी-बारी से एक इजरायली महिला के साथ बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी।

द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार 47 वर्षीय जमाल हुसैन अहमद रदी और उनके 18 वर्षीय बेटे अब्दुल्ला को गाजा पट्टी में इजरायली सेना ने पकड़ा था। बाद में दक्षिणी इज़राइल में 7 अक्टूबर को हुई हिंसा के बारे में पूछताछ की। जमाल हुसैन अहमद रदी हमले की तैयारी करने वालों में से एक था। इसने पूछताछ में बताया कि गाजा सीमा के पास एक समुदाय किबुत्ज़ निर ओज़ के एक घर में एक महिला को इन लोगों ने बंदी बना लिया था। जमाल हुसैन ने बताया कि मैंने उसके साथ बलात्कार किया। उसने ये भी बताया कि महिला चिल्ला रही थी और रो रही थी।

घटना का वर्णन करते हुए  जमाल हुसैन ने बताया कि "मैंने अपनी बंदूक से उसे अपने कपड़े उतारने की धमकी दी। मुझे याद है कि उसने जींस शॉर्ट्स पहन रखी थी। 47 वर्षीय हमास सदस्य ने दावा किया कि उसे नहीं पता कि बलात्कार के बाद महिला के साथ क्या हुआ। लेकिन उसके किशोर बेटे ने बताया कि उसके पिता ने पीड़िता को मार डाला। जमाल हुसैन के बेटे  अब्दुल्ला ने  बताया कि मेरे पिता ने उसके साथ बलात्कार किया, फिर मैंने किया और फिर मेरे चचेरे भाई ने किया और फिर हम चले गए लेकिन मेरे पिता ने बलात्कार करने के बाद महिला की हत्या कर दी।

पिता-पुत्र की जोड़ी के रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिनों बाद वायरल हो गया।  इजरायली टेलीविजन ने बुधवार, 22 जून को 7 अक्टूबर 2023 को हमले के दौरान हमास के बंदूकधारियों द्वारा बंदी बनाई गई लड़कियों की वीडियो फुटेज भी जारी की। ज़राइली सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने अपील की कि ये लड़कियाँ अभी भी हमास की कैद में हैं। उन्होंने कहा कि इसे भूलना नहीं चाहिए।  तीन मिनट का संपादित वीडियो  हमास आतंकवादियों के बॉडी कैमरों द्वारा फिल्माए गए दो घंटे के वीडियो से लिया गया था।  इसमें दक्षिणी इज़राइल में नाहल ओज़ बेस से पकड़े जाने के बाद कुछ घायल और खून से लथपथ महिलाओं को दिखाया गया था, जिनके हाथ बंधे हुए थे।

Web Title: Hamas member Father-Son telling raping an Israeli woman and then killed her video footage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे