Lok Sabha Election 6the Phase: 'वो अल्लाह तौबा चिल्ला रहे थे, लाहौर जाकर उनकी ताकत देख आया हूं', पीएम मोदी ने कहा

By धीरज मिश्रा | Published: May 23, 2024 04:06 PM2024-05-23T16:06:55+5:302024-05-23T16:21:59+5:30

पीएम मोदी एक सवाल के जवाब में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ऐसा है कि मैं वो ताकत लाहौर जाकर चेक कर आया हूं, अल्लाह तौबा चिल्ला रहे थे।

lok sabha election 6th phase narendra modi on mani shankar tv interview video viral | Lok Sabha Election 6the Phase: 'वो अल्लाह तौबा चिल्ला रहे थे, लाहौर जाकर उनकी ताकत देख आया हूं', पीएम मोदी ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsपीएम मोदी ने लाहौर यात्रा पर बताया, कैसा था पाकिस्तान का माहौल पीएम मोदी ने कहा, वह हाय अल्लाह तौबा चिल्ला रहे थेसाल 2015 में अचानक पाकिस्तान पहुंचे थे मोदी

Lok Sabha Election 6the Phase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो में वह एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे हैं। इस दौरान वह एक सवाल के जवाब में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ऐसा है कि मैं वो ताकत लाहौर जाकर चेक कर आया हूं, अल्लाह तौबा चिल्ला रहे थे। पीएम मोदी का यह जवाब मणिशंकर अय्यर के उस सवाल का था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमें पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उनके पास एटम बम है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं लाहौर पहुंचा तो, वहां लोग हैरान रह गए। एक पत्रकार चिल्ला रहा था, हा. अल्लाह, हाय तौबा, बिना विजा के यह पाकिस्तान कैसे आ गए, क्या इन्हें डर नहीं लगता है। अरे भई यह कभी हमारा ही हिस्सा था। फिर डरने की क्या बात है।

पीएम कब गए लाहौर

प्रधानमंत्री पाकिस्तान के लाहौर साल 2015 में गए थे। पीएम मोदी अफगानिस्तान से लौट रहे थे। इधर, अचानक से पीएम मोदी लाहौर पहुंच गए। पाकिस्तान में सभी लोग सकते में थे। पीएम मोदी ने यहां पर तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की। और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान पीएम नवाज शरीफ की मां के लिए उपहार लेकर भी गए थे। पीएम मोदी की इस यात्रा की भारत और पाकिस्तान की मीडिया में खूब चर्चा हुई। उस दौरान यह कहा गया था कि दोनों देश के प्रधानमंत्री पिछली बातों को भूल कर नई दोस्ती की मिसाल देना चाहते हैं। साथ ही दोनों देश के बीच रिश्ते अच्छा करना चाहते हैं।

चुनावी सभा में भी बरसे मोदी

पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास एटम बम है। इस बयान को लेकर कांग्रेस पर पीएम मोदी चुनावी सभा में भी आक्रामक रहे हैं। उन्होंने कहा वह कहते हैं कि पाकिस्तान की इज्जत करो, हम उन्हें चूड़िया पहना देंगे। मालूम हो कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कही बार कहा है कि पाकिस्तान में लोग खाने के लिए मोहताज हो गए हैं। लोग एक किलो राशन के लिए गली के जानवरों की तरह लड़ रहे हैं, उनके एटम बम भी पस्त है।

Web Title: lok sabha election 6th phase narendra modi on mani shankar tv interview video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे