पाकिस्तान बम धमाकों में मारे गए 5 चीनियों के परिजनों को देगा 2.58 मिलियन डॉलर का मुआवजा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 24, 2024 02:43 PM2024-05-24T14:43:08+5:302024-05-24T14:59:21+5:30

पाकिस्तान बीते मार्च महीने में उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा में हुए एक आत्मघाती हमले में मारे गए पांच चीनी नागरिकों के परिवारों को 2.58 मिलियन डॉलर का मुआवजा देगा।

Pakistan will give 2.58 million US dollars as compensation to the families of 5 Chinese killed in the bomb blasts | पाकिस्तान बम धमाकों में मारे गए 5 चीनियों के परिजनों को देगा 2.58 मिलियन डॉलर का मुआवजा

फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान मारे गए पांच चीनी नागरिकों के परिवारों को देगा 2.58 मिलियन डॉलर का मुआवजा उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा में हुए एक आत्मघाती हमले में ये चीनी नागरिक मारे गये थेघटना मार्च में हुई थी, जब चीनी नागरिक दासू हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन के निर्माण स्थल पर जा रहे थे

इस्लामाबाद:पाकिस्तान बीते मार्च महीने में उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा में हुए एक आत्मघाती हमले में मारे गए पांच चीनी नागरिकों के परिवारों को 2.58 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने का फैसला किया है।

बीते 26 मार्च को अशांत खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के बिशम इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी विस्फोटक से भरी कार को एक वाहन से टकरा दिया, जिसमें पांच चीनी और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर की मौत हो गई थी। यह घटना उस समय हुई थी जब चीनी नागरिक उसी प्रांत के कोहिस्तान जिले में दासू हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन के एक निर्माण स्थल की ओर जा रहे थे।

पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन के अनुसार पाकिस्तान कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने बीते गुरुवार को हमले में मारे गए चीनी श्रमिकों के परिवारों को 2.58 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने का फैसला किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सद्भावना के तौर पर चाइना गेझोउबा ग्रुप के पांच चीनी श्रमिकों के परिवारों के लिए प्रति व्यक्ति 5,16,000 अमेरिकी डॉलर की दर से मुआवजे की मंजूरी दी गई है।

अखबार ने वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से कहा, "उचित चैनलों के माध्यम से मृतक चीनी नागरिकों के परिवारों को आगे के भुगतान के लिए राशि तुरंत बीजिंग में पाकिस्तानी दूतावास के खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।"

मुआवजे की घोषणा तथाकथित 'चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा' परियोजना के दूसरे चरण को आगे बढ़ाने के लिए अगले महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की आगामी बीजिंग यात्रा से पहले हुई है।

मालूम हो कि हजारों चीनीकर्मी पाकिस्तान में 60 अरब अमेरिकी डॉलर के तथाकथित 'चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे' के निर्माण से संबंधित कई परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है।

Web Title: Pakistan will give 2.58 million US dollars as compensation to the families of 5 Chinese killed in the bomb blasts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे