सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी ट्रोल की बोलती बंद की, 2011 में खेले गए मोहाली का मैच याद दिलाया

एक्स पर एक पोस्ट में इमरान सिद्दकी नाम के एक यूजर ने ICC T20 विश्व कप 2024 के लिए शाहिद आफरीदी को एंबेसडर नियुक्त करने को लेकर रैना पर कटाक्ष किया। इसके जवाब में रैना ने जो पोस्ट की और जवाब दिया वह अब वायरल है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 24, 2024 04:17 PM2024-05-24T16:17:39+5:302024-05-24T16:19:17+5:30

Suresh Raina on Pakistani troll on social media Afridi as ambassador for ICC T20 World Cup 2024 | सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी ट्रोल की बोलती बंद की, 2011 में खेले गए मोहाली का मैच याद दिलाया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsसुरेश रैना ने एक पाकिस्तानी ट्रोल की बोलती बंद कर दीआफरीदी को एंबेसडर नियुक्त करने को लेकर रैना पर कटाक्ष किया गया थाजवाब में रैना ने जो पोस्ट की और जवाब दिया वह अब वायरल है

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक पाकिस्तानी ट्रोल की बोलती बंद कर दी। एक्स पर एक पोस्ट में इमरान सिद्दकी नाम के एक यूजर ने ICC T20 विश्व कप 2024 के लिए शाहिद आफरीदी को एंबेसडर नियुक्त करने को लेकर रैना पर कटाक्ष किया। इसके जवाब में रैना ने जो पोस्ट की और जवाब दिया वह अब वायरल है।

रैना ने इमरान सिद्दकी की पोस्ट को कोट करते हुए लिखा, "मैं आईसीसी का एंबेसडर नहीं हूं लेकिन मेरे घर पर 2011 विश्व कप की ट्राफी है। क्या आपको मोहाली का मैच याद है? आशा है कि यह आपके लिए कुछ अविस्मरणीय यादें वापस लाएगा।"

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज शाहिद अफरीदी को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए टूर्नामेंट एंबेसडर घोषित किया गया है। इस पैनल में  भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और धावक उसेन बोल्ट भी शामिल हैं। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 वेस्ट इंडीज और यूएसए में आयोजित किया जाएगा। 

अफरीदी टी20 के दुनिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। 2007 में टी20 विश्व कप का फाइनल खेलने वाली पाकिस्तान टीम के आफरीदी सदस्य थे। तब धोनी की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था।  2007 में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। इसके बाद  2009 में पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता। आफरीदी इस टीम के सदस्य थे। उन्होंने पाकिस्तान की जीत में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल और श्रीलंका के खिलाफ फाइनल दोनों में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का सम्मान मिला।

रैना के जवाब को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। लोगों ने कहा कि पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान में कूटने के बाद अब रैना ने सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी ट्रोल को धो दिया। रैना ने 2011 विश्वकप में सेमीफाइनल मैच का जिक्र किया जिसमें भारत ने आफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान को हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी और खिताब जीता था। 

Open in app