लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Raigad Building Collapse: बचाया गया चार साल का बच्चा, राहत जारी, अभी भी कई फंसे, see pics

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 25, 2020 3:44 PM

Open in App
1 / 10
महाराष्ट्र के रायगढ़ में इमारत ढहने की घटना में अब तक 5 की मौत हो गई है। NDRF ने साइट से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया। अब तक 3 पुरुषों और 2 महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं और 1 नर बच्चे को मलबे से निकाला गया है। बचाव अभियान जारी है।
2 / 10
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत गिरने के हादसे के एक दिन बाद भी बचावकर्मियों ने मलबे में जीवितों की तलाश जारी रखी, वहीं पुलिस ने कहा कि 19 लोग अब भी लापता हैं।
3 / 10
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने बताया कि मलबे से अब तक आठ लोगों को बचाया गया है और 19 लोग अब भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि इमारत ढहने के दौरान पत्थर गिरने से चोटिल हुए एक शख्स की सोमवार रात दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी।
4 / 10
NDRF अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि हमने एक शव निकाला है और एक बच्चे को सु​रक्षित बाहर निकाला है। 19 लोग अभी और मलबे में फंसे हो सकते हैं। यहां पर NDRF की 3 टीमें तैनात हैं।
5 / 10
पारस्कर ने कहा, ‘‘ यह व्यक्ति इस इमारत में नहीं रहता था, लेकिन जिस समय यह गिरी तब वहां पास से निकल रहा था और उसे पत्थर लगा। उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।’’
6 / 10
राज्य आपदा प्रबंधन इकाई के मंत्रालय राज्य नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि महाड तहसील के काजलपुरा में ‘तारक गार्डन’ इमारत सोमवार देर शाम करीब सात बजे ढह गयी।
7 / 10
अधिकारी ने बताया कि इमारत में करीब 40 फ्लैट थे। उन्होंने बताया कि बचाये गये लोगों को महाड के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जगह मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर है। बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर काम कर रही है। 
8 / 10
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत के गिरने की घटना में हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मंगलवार को कहा कि स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम राहत एवं बचाव कार्य को आगे बढ़ा रही है। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड में इमारत गिरने और जीवन के नुकसान की खबर दुखद है। मेरी प्रार्थना एवं संवेदना हादसे के पीड़ितों के साथ है।’’ 
9 / 10
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक इमारत ढहने की घटना में जान-माल के नुकसान पर मंगलवार को दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी हर संभव मदद मुहैया करा रहे हैं। उपराष्ट्रपति के सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ महाराष्ट्र के रायगढ़ में इमारत ढहने में लोगों की जान जाने से आहत हूं। मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’’
10 / 10
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक इमारत के ढहने से मलबे में फंसे लोगों के बचाव में सभी सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘रायगढ़, महाराष्ट्र में एक इमारत का ढहना बहुत दुखद है। एनडीआरएफ महानिदेशक से सभी संभव सहायता प्रदान करने को कहा है। टीमें वहां पहुंच रही हैं और वे जल्द से जल्द बचाव कार्यों में सहायता करेंगी। सभी की सुरक्षा की कामना करते हैं।'
टॅग्स :मुंबईरायगढ़उद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकाररामनाथ कोविंदएम. वेकैंया नायडूनरेंद्र मोदीअमित शाहएनडीआरएफ
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण का किली पॉल कर रहे हैं इंतजार, सोशल मीडिया पर लगाई गुहार

कारोबारjob change 2024: 88 प्रतिशत पेशेवर अपनी नौकरी बदलने पर कर रहे विचार, चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में बेहतर कार्य-जीवन संतुलन की इच्छा और अधिक वेतन, लिंक्डइन की रिपोर्ट में खुलासा

भारतPM Modi Visit Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवयूर में भगवान कृष्ण के मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें तस्वीरें

भारतराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह कर रहे हैं अनुष्ठान, केरल के रामास्वामी मंदिर में किया दर्शन

भारत"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'पूजा स्थल अधिनियम 1991' के साथ खड़े हों, फिर कोई और मुद्दा नहीं होगा", असदुद्दीन ओवैसी की पीएम मोदी से अपील

भारत अधिक खबरें

भारतRam Mandir: जो राम का सेवक बनकर आएगा, उसका स्वागत, सीएम योगी ने कहा-राम मंदिर आंदोलन की वजह से संन्यासी हूं! 

भारतLok Sabha Elections 2024: "इतना जल्दी सब कुछ नहीं हो जाता है", लालू यादव ने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा

भारतMadhya Pradesh:मध्यप्रदेश के उमरिया में दिखा सफेद कौवा, VIDEO हुआ वायरल, दिलचस्प है इसके रंग बदलने की कहानी

भारतRam Mandir: राम नाम के सहारे 480 किमी की पैदल यात्रा, सामाजिक सौहार्द्र की मिसाल, आगरा से अयोध्या पैदल निकले दो दोस्त अली और प्रिंस, जानें क्या है मकसद

भारतMadhya Pradesh:कुनो में एक और चीते की मौत: नामीबिया से आए 'शौर्य' ने तोड़ा दम; अब तक 7 चीते और 3 शावकों की जान गई