job change 2024: 88 प्रतिशत पेशेवर अपनी नौकरी बदलने पर कर रहे विचार, चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में बेहतर कार्य-जीवन संतुलन की इच्छा और अधिक वेतन, लिंक्डइन की रिपोर्ट में खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2024 12:27 PM2024-01-17T12:27:05+5:302024-01-17T12:27:50+5:30

job change 2024: लिंक्डइन की रिपोर्ट के अनुसार, चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में बेहतर कार्य-जीवन संतुलन की इच्छा (42 प्रतिशत) और अधिक वेतन (37 प्रतिशत) की आकांक्षा की वजह से ज्यादातर पेशेवर नौकरी बदलना चाहते हैं।

What is a job change? 88 percent professionals changing their jobs this year conclusion drawn report released LinkedIn desire better work-life balance 42 percent and desire for higher salary 37 percent challenging economic reasons most professionals want | job change 2024: 88 प्रतिशत पेशेवर अपनी नौकरी बदलने पर कर रहे विचार, चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में बेहतर कार्य-जीवन संतुलन की इच्छा और अधिक वेतन, लिंक्डइन की रिपोर्ट में खुलासा

सांकेतिक फोटो

Highlightsदेशभर में 1097 पूर्णकालिक या अस्थायी रोजगार में लगे पेशेवरों पर ‘सेंससवाइड’ के एक शोध पर आधारित है। आंकड़ा पिछले साल की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है।88 प्रतिशत पेशेवर 2024 में नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं।

job change 2024: प्रतिस्पर्धा में बढ़ोतरी के बीच लगभग 88 प्रतिशत पेशेवर इस साल अपनी नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है। लिंक्डइन की रिपोर्ट के अनुसार, चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में बेहतर कार्य-जीवन संतुलन की इच्छा (42 प्रतिशत) और अधिक वेतन (37 प्रतिशत) की आकांक्षा की वजह से ज्यादातर पेशेवर नौकरी बदलना चाहते हैं।

लिंक्डइन की यह रिपोर्ट 24 नवंबर से 12 दिसंबर, 2023 के बीच देशभर में 1097 पूर्णकालिक या अस्थायी रोजगार में लगे पेशेवरों पर ‘सेंससवाइड’ के एक शोध पर आधारित है। रिपोर्ट कहती है कि 88 प्रतिशत पेशेवर 2024 में नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है।

ये पेशेवर अपने करियर में नया रास्ता चुनना चाहते हैं। सर्वेक्षण में शामिल 10 में से आठ (79 प्रतिशत) पेशेवरों ने कहा कि वे अपने उद्योग या मौजूदा भूमिका से अलग अवसर की तलाश में हैं। सर्वेक्षण में शामिल 72 प्रतिशत पेशेवरों ने कहा कि उन्होंने नौकरी खोजने के अपने दृष्टिकोण को बदल दिया है।

अब वे वीडियो और डिजिटल बायोडाटा जैसे नए प्रारूपों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ज्यादातर पेशेवर कृत्रिम मेधा (एआई) का इस्तेमाल करने को भी इच्छुक हैं। लगभग 81 प्रतिशत पेशेवरों का कहना है कि एआई की मदद से उनकी नौकरी की तलाश अधिक प्रभावी और उत्पादक हो सकती है।

Web Title: What is a job change? 88 percent professionals changing their jobs this year conclusion drawn report released LinkedIn desire better work-life balance 42 percent and desire for higher salary 37 percent challenging economic reasons most professionals want

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे