लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस हार की हताशा में हिंदुओं की आस्था से खेल रही है", योगी आदित्यानाथ ने मल्लिकार्जुन खड़गे के 'राम-शिव' वाले बयान पर पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 02, 2024 12:14 PM

योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम और भगवान शिव पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस भारत की सनातन मान्यताओं का अपमान करके अपनी हार की निराशा निकाल रही है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस भारत की सनातन मान्यताओं का अपमान करके अपनी हार की निराशा निकाल रही हैयोगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कहायोगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अपने भाषणों में भारत की संस्कृति को बदनाम कर रहे हैं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम और भगवान शिव पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस भारत की सनातन मान्यताओं का अपमान करके अपनी हार की निराशा निकाल रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस भारत की सनातन आस्था के साथ खेलकर अपनी हार की निराशा निकाल रहे हैं। चुनाव के दौरान ऐसे संवेदनशील मुद्दों को उठाकर कांग्रेस भारत की आस्था का अपमान करने की कोशिश कर रही है।"

उन्होंने कहा, "हमारे लिए राम और शिव अलग नहीं हैं। भगवान राम स्वयं भगवान शिव की पूजा करते थे। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। कांग्रेस की हकीकत सामने आ रही है। भारत की सनातन परंपरा का अपमान करना कांग्रेस की प्रवृत्ति है। कांग्रेस अध्यक्ष अपने भाषणों में भारत की संस्कृति को बदनाम कर रहे हैं और उसकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।''

इसके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के बयान पार्टी के पतन का संकेत दे रहे हैं। सीएम योगी ने कहा, "कांग्रेस की सच्चाई अब लोगों के सामने आ रही है। भारत की सनातन परंपरा का अपमान करना और भारत की आस्था से खिलवाड़ करना कांग्रेस का तरीका है। कांग्रेस का पतन शुरू हो गया है। मुझे उम्मीद है कि भगवान राम और भगवान शिव उन्हें कुछ सद्बुद्धि देंगे।"

इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए और कांग्रेस उम्मीदवार शिवकुमार डहरिया के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा था, "यह उम्मीदवार शिवकुमार डहरिया हैं। उनका नाम शिवकुमार है और ये बराबर राम का मुकाबला कर सकते हैं क्योंकि ये शिव है। मैं भी मल्लिकार्जुन हूं।"

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पार्टी पर फूट डालो और राज करो की नीति का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस की नीति बांटो और राज करो की रही है और यह अंग्रेजों की विरासत को आगे बढ़ा रही है। कांग्रेस ने जाति, धर्म, भाषा के नाम पर देश को बांटा है। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है और भविष्य में भी ऐसा ही करेगी।"

यूपी सीएम ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा, ''अपने चुनावी घोषणापत्र में भी उन्होंने जाति के नाम पर समाज को बांटा है और फिर एससी, एसटी और ओबीसी का अधिकार अल्पसंख्यकों को देने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस अपनी हार की हताशा हिंदुओं की आस्था से खेलकर निकाल रही है।”

उत्तर प्रदेश में सभी 7 चरणों में मतदान हो रहा है और चुनाव के नतीजे 2 जून को घोषित किए जाएंगे।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024योगी आदित्यनाथमल्लिकार्जुन खड़गेकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतब्लॉग: कुछ नेताओं का सब कुछ दांव पर है इन चुनावों में

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैं धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं दूंगा, कांग्रेस पहले ही धर्म के आधार पर देश को बांट चुकी है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: ''नरेंद्र मोदी दक्षिण और उत्तर भारतीयों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जहर उगल रहे हैं'', सिद्धारमैया का प्रधानमंत्री पर हमला

भारतममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी को लेकर बुरे फंसे भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय, TMC ने किया चुनाव आयोग का रुख

भारतLok Sabha Elections 2024: "केजरीवाल का जेल में दिमाग खत्म हो गया है, उन्होंने उस कांग्रेस को गले लगाया, जिसका अन्ना हजारे ने विरोध किया था'', योगी आदित्यनाथ ने कहा

भारत अधिक खबरें

भारतWest Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में तूफान और बारिश से आफत, 3 बच्चे समेत 13 की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

भारतब्लॉग: तकनीक के उपयोग से मुकदमों के शीघ्र निपटारे में मदद मिलेगी

भारतWatch: रश्मिका मंदाना ने 'अटल सेतु' पर बनाया वीडियो, तारीफ सुन गदगद हुए पीएम मोदी, सराहना करते हुए शेयर किया वीडियो

भारतLok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी संविधान की नहीं कांग्रेस की चिंता करें, जिसे उन्होंने बर्बाद कर दिया है", आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस नेता पर हमला

भारतयोगी का केजरीवाल पर पलटवार, कहा- विचारधारा के लिए सत्ता छोड़ने में दोबारा नहीं सोचेंगे