लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज से BJP ने बृजभूषण सिंह के बेटे को दिया टिकट, जानें रायबरेली से किसे टिकट

By आकाश चौरसिया | Published: May 02, 2024 4:48 PM

Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की 2 हॉट सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। जिसमें कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण को, तो वहीं रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को कैंडिडेट बनाया है।

Open in App
ठळक मुद्देLok Sabha Election 2024: भाजपा ने आज यूपी की 2 सीटों के लिए सूची जारी कीLok Sabha Election 2024: जिसमें कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दियाLok Sabha Election 2024: दूसरी तरफ भाजपा ने रायबरेली से भी उम्मीदवार बनाया है

Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण की नामांकन तारीख के करीब आते ही भाजपा ने उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है। दूसरी तरफ अभी तक रायबरेली लोकसभा सीट से दिनेश प्रताप सिंह को कैंडिडेट बनाया है। 

हालांकि, इस बात के कयास तब से ही लगने लगे थे, जब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने लद्दाख से जामयांग सेरिंग, मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल से पूनम महाजन का टिकट काट दिया था। तो ऐसे में इसे लेकर तस्वीर साफ हो गई थी कि इस बार भाजपा यूपी की चर्चित सीट कैसरगंज से मौजूदा छह बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट सकती है। इस बात की आज पुष्टि भी हो गई। जब भाजपा ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को इस सीट से उम्मीदवार बना दिया। 

हालांकि, इस सीट के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के बीच खूब माथापच्छी हुई, लेकिन सूत्रों के अनुसार भाजपा के शीर्ष नेताओं ने बृजभूषण शरण सिंह से फोन पर बात की। फिर तय हो गया कि भाजपा उनके बेटे करण को उम्मीदवार बनाएगी। 

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे ही क्योंभाजपा को इस बात का एहसास हो गया था कि अगर बृजभूषण शरण सिंह को यहां से उम्मीदवार नहीं बनाया जाता है, तो आसपास की सीटों पर भी नुकसान हो सकती है। ऐसा माना भी जाता है कि बृजभूषण 6 लोकसभा सीटों पर अपना प्रभाव रखते हैं, इसलिए भाजपा किसी भी हालत में ये मौका नहीं गंवाना चाहती। 

कैसरगंज में पांचवें चरण में वोटिंग 20 मई को होनी है। इसके साथ ये भी जान लीजिए कि इस फेज में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग भी इस तारीख को होगी। 

अब बात करते हैं रायबरेली लोकसभा सीट की तो अभी तक यह सीट गांधी परिवार के पास थी, जो लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आते ही वहां से सांसद सोनिया गांधी ने सीट छोड़ दी थी। तब से ये चर्चा शुरू हो गई कि यहां से उम्मीदवार किसे बनाया जाएगा और क्या इस सीट से गांधी परिवार के अलावा कोई और कैंडिडेट चुनाव लड़ेगा। लेकिन सामने आई खबरों की मानें तो रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा मैदान में उतर सकती है। वहीं, दूसरी तरफ एक और यूपी की हॉट सीट अमेठी से राहुल गांधी को पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चुनाव लड़ा सकता है।

हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस प्रस्ताव को गांधी परिवार के समक्ष रखा है, लेकिन राहुल गांधी ने कहा लड़ूंगा वायनाड और अमेठी लोकसभा सीट से। नतीजों के बाद राहुल सिर्फ वायनाड से सांसद रहेंगे, इस बात की शर्त पर राहुल गांधी तैयार हुए हैं। यह बात सूत्रों के हवाले से हैं।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४बृज भूषण शरण सिंहरायबरेली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतराजनाथ सिंह ने कहा- "अब तो पाकिस्तान भी भारत के शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरने को स्वीकार कर रहा"

भारतBihar Politics News: जिस तरह सूरज का उगना तय वैसे ही नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय..., भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया

भारतAmit Shah On Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी थाईलैंड छुट्टी पर जाते हैं, मोदी सीमा पर दिवाली मनाते हैं', मधुबनी में बोले अमित शाह

भारत'4 जून के बाद इंडी अलायंस टूट के बिखर जाएगा खटाखट खटाखट', पीएम मोदी ने राहुल गांधी की वायरल स्पीच पर कसा तंज

भारतदिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में लगी आग, घटना का वीडियो आया सामने

भारत अधिक खबरें

भारत"अरविंद केजरीवाल अब अपराधी बन गए हैं, स्वाति मालीवाल की घटना से यह साबित हो गया है", हिमंत बिस्वा सरमा का 'आप' नेता पर हमला

भारत'अरविंद केजरीवाल के सहयोगी ने मुझे थप्पड़ मारा, लात मारी': स्वाति मालीवाल ने मामले में चुप्पी तोड़ते हुए लगाए आरोप

भारतGhatkopar hoarding collapse: मुंबई पुलिस ने बिलबोर्ड मालिक भावेश भिंडे को किया गिरफ्तार

भारतMaharashtra LS Polls 2024: नासिक में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामान की जांच की

भारतSwati Maliwal assault case: मारपीट की घटना को लेकर स्वाति मालीवाल ने पुलिस में की शिकायत, रिकॉर्ड कराए अपने बयान