लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस की प. बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष की पत्नी शिखा मित्रा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं

By भाषा | Published: August 29, 2021 5:02 PM

Open in App

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा रविवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में दोबारा शामिल हो गईं। मित्रा ने दावा किया कि उन्होंने वर्ष 2014 में तृणमूल कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन आधिकारिक रूप से कभी पार्टी नहीं छोड़ी थी। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘मेरे पति को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन मैंने सक्रिय राजनीति से अवकाश लिया था। मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गर्मजोशी और सादगी से प्रभावित हूं,जिन्होंने मुझसे संपर्क पर सक्रिय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करने का अनुरोध किया। मैंने फैसला किया कि अगर मैं सक्रिय राजनीति में दोबारा आती हूं, तो वह उनके अधीन होगा।’’ सात साल पहले तृणमूल कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देने के सवाल पर मित्रा ने कहा, ‘‘उस समय कुछ मतभेद उभर आए थे लेकिन उन्हें सुलझा लिया गया है। मेरे पति के निधन के बाद ममता बनर्जी ने मुझसे संपर्क किया और मेरे संबंध उनके साथ हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं।’’ उल्लेखनीय है कि इस साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने मित्रा को कोलकाता की चौरंगी सीट से अपना उम्मीदवार नामित किया था लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। उस घटना के बारे में मित्रा ने कहा, ‘‘ मेरा हमेशा से मानना है कि भाजपा सांप्रदायिक पार्टी है।’’ तृणमूल कांग्रेस सांसद माला रॉय और चौरंगी सीट से पार्टी विधायक नयना बंदोपाध्याय ने पार्टी मुख्यालय तृणमूल भवन में मित्रा और दो स्थानीय कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया। घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि क्यों शिखा मित्रा ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए कांग्रेस को छोड़ा। वह पहले भी तृणमूल कांग्रेस पार्टी में थीं और कांग्रेस में शामिल हुई थीं, लेकिन अब वह तृणमूल कांग्रेस में वापस लौट गई हैं। यह उनका निजी फैसला है। मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है।’’ गौरतलब है कि पिछले साल सोमेन मित्रा की मौत के बाद चौधरी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की प्रदेश इकाई और मित्रा व उनके बेटे रोहन के बीच मतभेद सामने आ गया था। दोनों ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से भी संपर्क किया था। रोहन मित्रा ने इस साल जुलाई में राज्य कांग्रेस महासचिव के पद से त्यागपत्र दे दिया था, लेकिन वह अब भी पार्टी में बने हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतArvind Kejriwal Interim Bail: बेल तो मिली, हाथ बांध दिए, सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत की शर्तें तय की

भारतLok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने पाकिस्तान पर मणिशंकर अय्यर के दिये बयान से झाड़ा पल्ला, पवन खेड़ा ने कहा, "इस बयान से पार्टी का कोई मतलब नहीं है"

भारत"दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ": जयराम रमेश ने की बीजेपी के चुनावी भविष्य की भविष्यवाणी, कहा- "2024 में 2004 दोहराया जाएगा"

भारतराम मंदिर और आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हुए पीएम मोदी, महाराष्ट्र में कही ये बात

भारतLok Sabha Elections 2024: "यूपी में 'इंडिया अलायंस' की आंधी है, भाजपा की बंपर हार होने जा रही है", राहुल गांधी ने कन्नौज में कहा

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi excise policy case: सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, दिल्ली आबकारी नीति केस में कब क्या-क्या हुआ, जानें 22 घटनाक्रम

भारतSupreme Court On Arvind Kejriwal: 'उन्हें पहले या बाद में गिरफ्तार किया जा सकता था' अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा

भारतBrij Bhushan Singh: डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय, पांच महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का मामला, ये धाराएं लगीं

भारतSaran LS polls 2024: राजद प्रमुख लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने रोहिणी आचार्य के खिलाफ मोर्चा खोला, भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को सपोर्ट

भारतSunita Kejriwal Reaction: पति की रिहाई पर सुनीता का भावुक पोस्ट, कहा, 'ये लोकतंत्र की जीत है'