लाइव न्यूज़ :

"कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए इस देश का विरोध कर रही है", डिप्टी सीएम अरुण साव का हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 25, 2023 7:09 AM

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते सबसे पुरानी पार्टी और अन्य विपक्षी दल देश का भी विरोध करने से नहीं कतरा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देछत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना की उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विरोध करते हुए कांग्रेस देश का विरोध कर रही हैपूरा देश कांग्रेस की हरकतें देख रहा है, जनता आने वाले समय में उन्हें सबक सिखाएगी

रायपुर:छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते सबसे पुरानी पार्टी और अन्य विपक्षी दल देश का भी विरोध करने से नहीं कतरा रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बीते शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की। इसके अवाला उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्र सरकार के कई मंत्रियों से भी मुलाकात की।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने मुलाकात के बाद राजधानी रायपुर में कांग्रेस पर हमला करते कहा, "कांग्रेस इस देश में धीरे-धीरे अप्रासंगिक होती जा रही है। मोदी का विरोध करते-करते कांग्रेस और विपक्षी दल देश का विरोध करने से भी नहीं बाज आ रहा हैं। पूरा देश उनकी हरकतें देख रहा है, इसलिए आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।"

इसके साथ ही अरुण साव ने यह भी कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई में एनडीए की शानदार जीत होगी और नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे औऱ छत्तीसगढ़ में भाजपा लोकसभा की सभी 11 सीटें जीतेगी।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार लोगों की भलाई के लिए काम करेगी और विकास के नये प्रतिमान स्थापित किये जाएंगे।

डिप्टी सीएम साव ने कहा, "सरकार गठन के बाद हम पहली बार दिल्ली गये। जहां हमने देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ रेल मंत्री से भी मुलाकात की है। यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी लेकिन इस दौरान कई लोगों से मुलाकात हुई और राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। केंद्र सरकार के सहयोग से हम छत्तीसगढ़ की समृद्धि के लिए काम करेंगे और इससे छत्तीसगढ़ के लोगों को फायदा होने वाला है।''

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि पिछले 5 साल से छत्तीसगढ़ में विकास ठप है।

उन्होंने कहा, "सीएम पद की शपथ लेने के बाद हम पहली बार यहां आए हैं। हमने प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति, गृह मंत्री से मुलाकात की। सभी ने हमारा मार्गदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ में पिछले 5 वर्षों से विकास कार्य ठप हैं लेकिन अब डबल इंजन की सरकार बनी है। जनता ने भाजपा को विजयी बनाया है और अब सभी रुके हुए विकास कार्य तेजी से पूरे होंगे।''

टॅग्स :BJPछत्तीसगढ़Chhattisgarhनरेंद्र मोदीविष्णु देव सायVishnudev Sai
Open in App

संबंधित खबरें

भारत"प्रधानमंत्री नहीं राजा हैं नरेंद्र मोदी": पीएम पर हमलावर हुए राहुल गांधी, कहा- "मैं उनसे डिबेट करने को तैयार, पर वो..."

भारतगिरीश्वर मिश्र का ब्लॉग: नेताओं के दांव-पेंच सब जनता देख रही है!

भारतBrij Bhushan Singh: डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय, पांच महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का मामला, ये धाराएं लगीं

भारतArvind Kejriwal Interim Bail: बेल तो मिली, हाथ बांध दिए, सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत की शर्तें तय की

भारतSaran LS polls 2024: राजद प्रमुख लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने रोहिणी आचार्य के खिलाफ मोर्चा खोला, भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को सपोर्ट

छत्तीसगढ अधिक खबरें

छत्तीसगढ"भाजपा हमारे विधायकों को लोकसभा के टिकट का और मंत्री पद का लालच दे रही है", भूपेश बघेल ने लगाया बेहद गंभीर आरोप

छत्तीसगढChhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार, विष्णु देव साय सरकार में नौ भाजपा विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, देखें लिस्ट

छत्तीसगढछत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल का आज गठन, ये 9 विधायक होंगे सीएम विष्णु देव साय की कैबिनेट का हिस्सा

छत्तीसगढChhattisgarh BJP News: किरण देव सिंह नए प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भाजपा में बड़ा बदलाव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव की जगह लेंगे

छत्तीसगढChhattisgarh Assembly Speaker: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह छत्तीसगढ़ के छठे विधानसभा अध्यक्ष बने, देखें लिस्ट