"भाजपा हमारे विधायकों को लोकसभा के टिकट का और मंत्री पद का लालच दे रही है", भूपेश बघेल ने लगाया बेहद गंभीर आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 20, 2024 08:44 AM2024-02-20T08:44:53+5:302024-02-20T08:48:05+5:30

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वो कांग्रेस विधायकों को तरह-तरह का लालच देकर खरीदने का प्रयास कर रही है।

"BJP is luring our MLAs with Lok Sabha tickets and ministerial posts", Bhupesh Baghel made a very serious allegation | "भाजपा हमारे विधायकों को लोकसभा के टिकट का और मंत्री पद का लालच दे रही है", भूपेश बघेल ने लगाया बेहद गंभीर आरोप

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर लगाया गंभीर आरोप बघेल ने कहा कि भाजपा कांग्रेस विधायकों को आगामी लोकसभा चुनाव के टिकट का ऑफर दे रही हैभूपेश बघेल ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा विपक्षी दल कांग्रेस को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते सोमवार को सूबे की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस के विधायकों को प्रलोभन देने का बेहद गंभीर आरोप लगाया है।

कांग्रेस नेता बघेल ने कहा कि भाजपा द्वारा उनकी पार्टी के विधायकों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट का और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री पद लालच दिया जा रहा है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए बघेल ने दावा किया कि सत्ताधारी भाजपा विपक्षी दल कांग्रेस को अस्थिर करने के लिए कई तरह के प्रलोभन का सहारा ले रही है क्योंकि उसे अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों में अपनी हार की आशंका दिखाई दे रही है।

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में बघेल ने कहा, "कांग्रेस के एक विधायक ने हाल ही में मुझे विधानसभा में बताया कि भाजपा ने उनसे लोकसभा चुनाव का टिकट देने और केंद्र में मोदी सरकार के बने रहने पर मंत्री पद का भी ऑफर दिया है। ऐसा बातें भाजपा की ओर से लगातार की जा रही हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "ऐसा प्रलोभनों का सीधा अर्थ यह है कि बीजेपी 2024 के चुनाव को लेकर डरी और सहमी हुई है। बिहार की घटना हो या यूपी का घटनाक्रम हो या महाराष्ट्र की घटना हो, ये सारी घटनाएं इस बात के संकेत दे रहे हैं और चीख-चीखकर कह रहे हैं कि बीजेपी चुनाव हार रही है। इस कारण से तोड़फोड़ कर रहे हैं और उसके अपने ऊपर भरोसा नहीं रहा, यह स्पष्ट हो रहा है।''

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने कहा भाजपा इसलिए कांग्रेस सहित अन्य दलों में विभाजन की साजिश रच रही है क्योंकि उसे अपने बल पर चुनाव का सामना करने का भरोसा नहीं है।

मालूम हो कि 2018 से 2023 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल को नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था और उस हार के बाद ही उनकी सीएम पद की गद्दी पर भाजपा ने कब्जा कर लिया था। 

Web Title: "BJP is luring our MLAs with Lok Sabha tickets and ministerial posts", Bhupesh Baghel made a very serious allegation

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे