लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: मेहरबानी, विडंबना, बदनामी, हैरानी और बदनसीबी

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Published: April 18, 2024 1:58 PM

हम मनुष्यों ने अपना पानी बचाकर रखा हो या नहीं, लेकिन प्रकृति ने जरूर बचा रखा है। खबर है कि मानसून इस बार भी खुशनुमा रहेगा यानी सामान्य से अधिक बारिश होगी।

Open in App
ठळक मुद्देहम मनुष्यों ने अपना पानी बचाकर रखा हो या नहीं, लेकिन प्रकृति ने जरूर बचा रखा हैखबर है कि मानसून इस बार भी खुशनुमा रहेगा यानी सामान्य से अधिक बारिश होगीइस साल भी अनाज की बंपर पैदावार से महंगाई नियंत्रित रहने की उम्मीद है

सैकड़ों साल पहले रहीमदास जी ने कहा था-‘रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।पानी गए न ऊबरै, मोती, मानुस चून।।’

हम मनुष्यों ने अपना पानी बचाकर रखा हो या नहीं, लेकिन प्रकृति ने जरूर बचा रखा है। खबर है कि मानसून इस बार भी खुशनुमा रहेगा यानी सामान्य से अधिक बारिश होगी। कोरोना काल से ही प्रकृति किसानों का साथ देती आ रही है, जिससे सरकार अस्सी करोड़ लोगों का मुफ्त में पेट भरने में सक्षम हो पा रही है। इस साल भी अनाज की बंपर पैदावार से महंगाई नियंत्रित रहने की उम्मीद है. कहा जा सकता है कि प्रकृति हम पर मेहरबान है।

लेकिन हम मनुष्य भी क्या प्रकृति पर मेहरबान हैं? रूस की यूक्रेन और इजराइल की गाजापट्टी पर बम-गोलों की बरसात में मानो कोई कसर रह गई थी कि ईरान ने इजराइल पर धुआंधार मिसाइलें दाग दीं! सबके पास अपने-अपने तर्क हैं, सब अपनी-अपनी रक्षा करना चाहते हैं, लेकिन पर्यावरण की रक्षा कौन करेगा? यह कितनी बड़ी विडंबना है कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से आने वाली प्राकृतिक आपदाओं और कोरोना जैसी महामारियों का डर भी हम मनुष्यों को भयावह युद्धों का नंगा नाच खेलने से रोक नहीं पाता!

विडंबना तो हम मतदाताओं की चुनाव आयोग द्वारा 45 दिनों में 4658 करोड़ रुपए की जब्ती किए जाने में भी झलकती है, जिसमें नगदी, ड्रग्स और मुफ्त उपहार शामिल हैं। कहा जा रहा है कि यह आंकड़ा 75 साल के चुनावी इतिहास में सबसे ज्यादा है; मतलब हम आम जन दिनोंदिन ज्यादा भ्रष्ट होते जा रहे हैं! नेता तो वोट खरीदने के लिए बदनाम होते ही हैं, लेकिन हम मतदाताओं को भी क्या बिकने के लिए बदनाम नहीं होना चाहिए? इतनी बड़ी जब्ती आखिर और क्या दर्शाती है?

बदनाम तो अधिकारी भी कम नहीं होते, आम और खास लोगों में फर्क करने के लिए. ऐसे में यह खबर सुकून देने वाली प्रतीत होती है कि तमिलनाडु के नीलिगरि में निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आए एक हेलिकॉप्टर की सोमवार को तलाशी ली। आम चुनाव के इस दौर में जब देश भर में यात्रा करने वाले आम नागरिकों की तलाशी ली जा रही है तो आखिर नेताओं को ही इससे क्यों बख्शा जाए! पर हैरानी इस बात पर होती है कि नेताओं की सत्ता में रहने के दौरान तलाशी क्यों नहीं होती?

हैरानी तो रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव के इस कथन से भी कम नहीं हो रही कि वर्ष 2029 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की स्थिति में भी भारत एक गरीब देश बना रह सकता है। इसलिए इस बात पर खुशी मनाने का कोई कारण नहीं है तो क्या अर्थव्यवस्था के बढ़ने और आम आदमी के खुशहाल होने के बीच कोई संबंध नहीं है और देश के अमीर बनने के बाद भी वह अमीरी चंद हाथों तक ही सिमट कर रह जाएगी? देश आगे बढ़े तो सबसे ज्यादा खुश आम आदमी ही होता है, लेकिन उसके नसीब में क्या सिर्फ तालियां पीटना ही बदा है?

टॅग्स :Agriculture Departmentभारतमौसमweather
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWeather Update: 1901 के बाद से सबसे अधिक न्यूनतम तापमान, अप्रैल 2024 में 123 साल रिकॉर्ड टूटा

भारतBihar Weather Today: बिहार में पारा 44 डिग्री,  लू कहर से त्राहिमाम, 3 मई तक राहत की उम्मीद नहीं, रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, जरूरी हो तो घर से बाहर निकले

ज़रा हटकेYouTuber Dhruv Rathee: पाकिस्तानी हैं यूट्यूबर ध्रुव राठी की पत्नी! वायरल पोस्ट पर आया जवाब

भारतब्लॉग: श्रम के बल पर ही स्वर्ग जैसी बनाई जा सकती है धरती

विश्वब्लॉग: राजनीतिक स्वार्थ के लिए अपने देश हित को दांव पर लगा रहे ट्रूडो

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: संजय निरुपम एकनाथ शिंदे-नीत शिवसेना में शामिल होंगे, 19 साल के बाद होगी 'घर वापसी'

भारतLok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में दिलचस्प मुकाबला, मुंबई की छह लोकसभा सीटों में से तीन पर शिवसेना बनाम शिवसेना

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण की 10 सीटों पर 7 मई को वोटिंग, पीएम मोदी-सीएम योगी और अखिलेश यादव की परीक्षा, मुलायम की विरासत पर बीजेपी की नजर

भारतKolkata North Lok Sabha Seat 2024: भाजपा प्रत्याशी तापस रॉय के साथ मंच साझा, ‘सच्चे जनाधार वाला नेता’ बताया, टीएमसी ने कुणाल घोष को महासचिव पद से हटाया

भारतNarendra Modi In Gujarat: 'मोहब्बत की दुकान फेक फैक्ट्री हो चुकी है', कांग्रेस पर बोले पीएम मोदी