Narendra Modi In Gujarat: 'मोहब्बत की दुकान फेक फैक्ट्री हो चुकी है', कांग्रेस पर बोले पीएम मोदी
By धीरज मिश्रा | Published: May 1, 2024 05:52 PM2024-05-01T17:52:35+5:302024-05-01T17:57:51+5:30
Narender Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के बनासकांठा के दीसा में थे। यहां पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
Narender Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के बनासकांठा के दीसा में थे। यहां पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि ये मोहब्बत की दुकान लेकर निकले थे, लेकिन इन्होंने मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो का कारोबार खोल दिया है। अब चुनाव में उनकी बातें नहीं चल रही, इसलिए वो फर्जी वीडियो बनाकर फैला रहे हैं। इनकी मोहब्बत की दुकान फेक फैक्ट्री हो चुकी है।
#WATCH | Gujarat: In Banaskantha's Deesa, PM Modi says, "INDI alliance is doing just anything out of nervousness. They opened a 'Mohabbat ki Dukan' and now they have opened a market of fake videos in it... They are spreading fake lies through fake videos. They don't have any… pic.twitter.com/C6KNkwG3cr
— ANI (@ANI) May 1, 2024
कांग्रेस के शहजादे ने गर्व के साथ पूरे मोदी समाज को, पूरे ओबीसी समाज को चोर कह दिया। पीएम ने कहा कि ये मेरे माता-पिता को भी भला-बुरा कहने में पीछे नहीं रहे। अब 2024 में कांग्रेस और इंडी गठबंधन ऐसा झूठ लेकर फिर से मैदान में आए हैं कि संविधान दिखाते हैं, आरक्षण ले लेंगे। इसका डर दिखाते हैं। यही उनका काम है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की जमात कान खोलकर सुन ले। ये मोदी है, मोदी जब तक जिंदा है-मैं कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल खेलने नहीं दूंगा।
एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीब। उनको जो आरक्षण मिला है, संविधान के तहत मिला है। बाबा साहेब के आशीर्वाद से मिला है। उसमें रत्ती भर भी कोई लूट नहीं सकता है। कांग्रेस की हिम्मत है तो घोषणा करके देख ले। मैं चुनौती देता हूं। पीएम ने कहा कि देखिएगा।
पीएम ने आगे कहा कि 2014 में जब मैं पहली बार लोकसभा के मैदान में आया तो कांग्रेस के पास मुद्दे थे कि ये चाय वाला क्या करेगा। ये मेरी मजाक उड़ाते थे। लेकिन देश ने उनकी इस हरकतों को ऐसा जवाब दिया कि जो कभी 400 सीट लेकर बैठते थे वो 40 सीट पर आ गए। मैं गारंटी लेकर आया हूं और मेरी गारंटी है आने वाले मेरे तीसरे टर्म में मैं हिंदुस्तान को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना के रहूंगा। जब देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा तब उसकी समृद्धि, सामर्थ्य और उसका लाभ, वर्तमान पीढ़ी को भी मिलेगा और आपकी आने वाली पीढ़ी को मिलेगा।