YouTuber Dhruv Rathee: पाकिस्तानी हैं यूट्यूबर ध्रुव राठी की पत्नी! वायरल पोस्ट पर आया जवाब
By धीरज मिश्रा | Published: May 1, 2024 01:00 PM2024-05-01T13:00:27+5:302024-05-01T13:04:10+5:30
YouTuber Dhruv Rathee: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी की पत्नी पाकिस्तानी हैं और राठी खुद भी पाकिस्तानी हैं।
YouTuber Dhruv Rathee:सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी की पत्नी पाकिस्तानी हैं और राठी खुद भी पाकिस्तानी हैं। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी वायरल हुए हैं। इधर, पत्नी के पाकिस्तानी होने का दावा करने वाले वायरल पोस्ट पर राठी ने प्रतिक्रिया दी है। हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से 100 फीसदी भारतीय हूं और मेरी पत्नी 100 फीसदी जर्मन हैं। यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर उन वायरल दावों को खारिज कर दिया है कि उनकी पत्नी पाकिस्तानी है और वह भी उसी देश से हैं।
They have no answer to the videos I made so they’re spreading these fake claims.
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) April 29, 2024
And how desperate do you have to be to drag my wife’s family into this? You can also see the disgusting moral standard of these IT Cell employees. pic.twitter.com/sqWj8vaJaY
उन्होंने फर्जी खबरें फैलाने वालों को हताश बताते हुए पोस्ट साझा कीं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि वह वह 100 फीसदी भारतीय हैं और उनकी पत्नी जर्मन हैं। पोस्ट में लिखा कि मेरे द्वारा बनाए गए वीडियो का उनके पास कोई जवाब नहीं है इसलिए वे ये फर्जी दावे फैला रहे हैं। राठी ने कहा कि देश में चाहे सरकार किसी की भी हो, वह अपने वीडियो के माध्यम से सवाल पूछते रहेंगे।
Watch this video to understand how the media and WhatsApp mafia crafted the agenda of “Hindu Khatre Mein Hai”
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) April 28, 2024
👇👇https://t.co/NdZnMHvIVw
ध्रुव राठी की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कैसी प्रतिक्रिया दी
एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि तुम अपने रास्ते पर आगे बढ़ो। उन्हें आपसे नफरत करने के और कारण बताएं। दूसरे यूजर ने लिखा कि चिंता मत करो भाई, इसे जारी रखो और अपना अगला वीडियो अपलोड करो। ध्रुव राठी का यूट्यूब चैनल 2013 में शुरू हुआ। चैनल पर 19 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स अब तक वह 600 से ज्यादा वीडियो पोस्ट कर चुके हैं।
राठी देश के विभिन्न मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं। चूंकि, देश में अभी लोकसभा चुनाव चल रहा है तो वह मौजूदा मोदी सरकार के खिलाफ वीडियो बना रहे हैं। राठी के वीडियो को विपक्षी दल अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रहे हैं। हरियाणा में जन्मे राठी ने जर्मनी में अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग पूरी की।