लाइव न्यूज़ :

ये हैं साल 2018 की सबसे ज्यादा स्पीड देने वाली बाइक्स, सुजुकी से लेकर यमाहा तक है शामिल

By धीरज पाल | Published: December 16, 2018 1:58 PM

Fastest Bikes in India 2018: हम कुछ ऐसे बाइक्स के बारे में बताएंगे जो साल 2018 में सबसे ज्यादा स्पीड देने वाली बाइक्स है। इसमें सुजुकी से लेकर यमाहा तक बाइक शामिल है।

Open in App

साल 2018 में एक से बढ़कर एक बाइक निर्माता कंपनियों ने भारत में बाइक्स लॉन्च की। इस बाइक्सों में कुछ सबसे अधिक माइलेज देने वाले बाइक और कुछ बहुत महंगी लॉन्च हुई। इस साल फरवरी में आयोजित होने वाले गाड़ियों के महाकुंभ यानी ऑटो एक्पो में कई बाइक्स लॉन्च हुई। ऐसे में कुछ ऐसी गाड़ियों का शोकेस किया गया था जो अगले साल भारत में लॉन्च होंगे। आज हम कुछ ऐसे बाइक्स के बारे में बताएंगे जो साल 2018 में सबसे ज्यादा स्पीड देने वाली बाइक्स है। इसमें सुजुकी से लेकर यमाहा तक बाइक शामिल है।

1. Suzuki Gixxer 

2018 Suzuki Gixxer को अब सिंगल-चैनल एबीएस यूनिट से लैस कर दिया गया है। दिल्ली में बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 87,250 रुपये रखी गई है। Suzuki Gixxer के एबीएस वेरिएंट में भी 154.9 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 14.5 बीएचपी का पावर और 14Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। यह बाइक 0 से 60 kmph पर पहुंचने में मात्र 5.21 सेकंड का वक्‍त लगता है तो 0 से 100 kmph मात्र 17.56 की स्‍पीड पर पहुंच जाती है।

2. TVS Apache RTR 180

TVS Apache RTR 180 रेस एडिशन में उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो इस बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल में भी किया जाता है। बाइक में 177.4 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 16.4 बीएचपी का पावर और 15.5Nm का टॉर्क देता है। ये बाइक 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 5 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि 180 सीसी बाइक सेगमेंट में TVS Apache RTR 180 का पावर-टू-वेट रेशियो बेस्ट है। TVS Apache RTR 180 Race Edition का मुकाबला Bajaj Pulsar 180 से है।

3. Hero Xtreme 200R 

Hero Xtreme 200R में 199.6 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 18.1 बीएचपी का पावर और 17.1Nm का टॉर्क देता है। Hero Xtreme 200R को सिंगल-चैनल एबीएस से भी लैस किया गया है। ये कंपनी की पहली बाइक है जिसे ABS से लैस किया गया है।  100 kmph की स्‍पीड को हासिल करने में Xtreme 200R मात्र 14.92 सेकंड का वक्‍त लेती है।

4. Apache RTR 200 4V Race Edition 2.0

अपने सेगमेंट में पहली बाइक है, जिसमें एडवांस ‘A-RT स्लिपर कल्च’ जैसी सुविधा दी गई है। पुराने मॉडल की तरह 197.5 cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। जो  20.21bhp कार्ब्युरेटर वेरिएंट में और 20.71bhp EFI वेरिएंट में जेनरेट करता है। हालांकि दोनों में पिक टॉर्क 18.1Nm ही रहेगा।स्लिपर कल्च टेक्नोलॉजी वाले कार्ब्युरेटर वेरिएंट की कीमत 95,185 रुपये,  EFI इंजन के साथ स्लिपर कल्च वाले वेरिएंट की कीमत 1, 07,885 रुपये और स्लिपर कल्च के साथ कार्ब्युरेटर और ABS वाले वेरिएंट की कीमत 1,08,985 रुपये रखी गई है।  

5. Yamaha YZF-R15 V3.0

Yamaha YZF-R15 V3.0 में 155 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, 4-वॉल्व इंजन लगा है। ये इंजन 19.3hp का अधिकतम पावर और 15Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।Yamaha YZF-R15 V3.0 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये रखी गई है। 150 सीसी सेगमेंट में Yamaha YZF-R15 V3.0 इकलौती फुली-फेयर्ड बाइक है।

टॅग्स :बाइकयामाहा वाईज़ेडएफ-आर15सुजुकी जिक्सर
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेViral Video: बाइक से नहीं उतरा कस्टमर, धक्का लगाता रहा चालक, देखें वीडियो

ज़रा हटकेस्टंट करने के दौरान अचानक हवा में उड़ी बाइक, फेमस यूट्यूबर के एक्सीडेंट का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

कारोबारहीरो मोटोकॉर्प को Harley-Davidson X440 के लिए 25,597 बुकिंग मिलीं

भारत'द बेंगलुरु किड' के नाम से मशहूर 13 साल के बाइक रेसर श्रेयस हरीश की हुई मौत, जानिए कैसे गई जान

कारोबारBMW की क्रूजर बाइक R18 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें