'द बेंगलुरु किड' के नाम से मशहूर 13 साल के बाइक रेसर श्रेयस हरीश की हुई मौत, जानिए कैसे गई जान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 6, 2023 02:16 PM2023-08-06T14:16:46+5:302023-08-06T14:21:47+5:30

देश के उभरते बाइक रेसर श्रेयस हरीश की जान महज 13 साल की उम्र में एक रेसिंग हादसे में चली गई है।

13-year-old bike racer Shreyas Harish, known as 'The Bangalore Kid', died, know how he died | 'द बेंगलुरु किड' के नाम से मशहूर 13 साल के बाइक रेसर श्रेयस हरीश की हुई मौत, जानिए कैसे गई जान

'द बेंगलुरु किड' के नाम से मशहूर 13 साल के बाइक रेसर श्रेयस हरीश की हुई मौत, जानिए कैसे गई जान

Highlightsबाइक रेसर श्रेयस हरीश की महज 13 साल की उम्र में एक रेसिंग हादसे में जान चली गई हैहरीश स्पेन में बाइक रेसिंग के विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे 'द बेंगलुरु किड' के नाम से मशहूर श्रेयस हादसे के वक्त 200 सीसी की मोटरसाइकिल चला रहे थे

चेन्नई: देश के उभरते बाइक रेसर श्रेयस हरीश की जान महज 13 साल की उम्र में एक रेसिंग हादसे में चली गई है। जानकारी के अनुसार हरीश के सात यह हादसा चेन्नई में हुआ और इस दुर्घटना में उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। हरीश मई महीने में स्पेन में आयोजित दोपहिया रेसिंग में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे।

समाचार बेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार 'द बेंगलुरु किड' के नाम से मशहूर श्रेयस शनिवार को चेन्नई के इरुंगट्टुकोट्टई में राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप (एनएमआरसी) के दौरान रेस जीतने के लिए तीसरे राउंड के दौरान 200 सीसी मोटरसाइकिल चला रहे थे। लेकिन तभी उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और गिरने के क्रम में उनका हेलमेट सिर से फिसलकर दूर जा गिरा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार श्रेयस हरीश अभी संभलने की कोशिश कर रहे थे कि पीछे से तेज रफ्तार आ रही बाइक उनके उपर चढ़ गई। जिसके कारण उनके सिर पर चोट लगी। घटना के बाद एनएमआरसी के आयोजकों ने फौरन रेस रोकी और बुरी तरह से घायल हो चुके हरीश को नजदीक के अस्पताल में ले गये, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

श्रेयस की दुखद मौत के बाद मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए इस विकेंड की बाकी रेस को रद्द कर दिया है। बाइक रेसिंग की दुनिया में हलचल मचाने वाले हरीश ने बीते 26 जुलाई को अपना 13वां जन्मदिन मनाया था।

श्रेयश ने इस साल मई में उस समय भारत के लिए इतिहास रचा जब वह स्पेन में बाइक रेसिंग के विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने भारत में एफआईएम मिनी-जीपी में अपना करियर शुरू किया था और साल 2022 में इस चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया और उन्हें टीवीएस ने रूकी कप के लिए चुना था। टीवीएस ने श्रेयस हरीश को प्रशिक्षण दिया था और उन्हें रेसिंग के लिए एक टीवीएस बाइक दी थी।

Web Title: 13-year-old bike racer Shreyas Harish, known as 'The Bangalore Kid', died, know how he died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे