लाइव न्यूज़ :

अपनी BMW कार बेचने को मजबूर स्टार एथलीट दुती चंद, कोरोना के चलते करना पड़ रहा आर्थिक संकट का सामना

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 11, 2020 8:33 PM

स्टार भारतीय एथलीट दुती चंद अपनी बीएमडब्ल्यू कार बेचने को मजबूर हो चुकी हैं...

Open in App
ठळक मुद्देदुती ने 2018 एशियन गेम्स की 100 मीटर रेस में जीता था गोल्ड मेडल।दुती चंद बेचना चाहती हैं BMW कार।ट्रेनिंग के लिए कम पड़ रह पैसे।

दो बार के एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता दुती चंद अपनी बीएमडब्ल्यू कार बेचने को मजबूर हो चुकी हैं। 24 साल की इस एथलीट को ये कदम अपने ट्रेनिंग के खर्च को पूरा करने के लिए उठाना पड़ रहा है। उन्होंने साल 2018 में ये BMW कार 30 लाख रुपये में खरीदी थी। 

क्या बोलीं दुती चंद

लॉकडाउन के बीच दुती चंद ने 25 मई को कलिंगा स्टेडियम में ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी थी। दुती चंद ने बताया, "इससे पहले ट्रेनिंग के लिए पैसों के जुड़ी कोई दिक्कत नहीं थी, क्योंकि टोक्यो ओलिंपिक शेड्यूल था और राज्य सरकार ने मुझे सम्मानित किया था। लेकिन कोरोनो के चलते ओलिंपिक स्थगित कर दिया गया और स्पॉन्सर से मिले पैसे खर्च हो गए।"

दुती चंद ने ये कार साल 2018 में खरीदी थी।

दुती ने आगे कहा, "अब ओलिंपिक क्वॉलिफाई करने के लिए मेरे पास समय काफी कम वक्त बचा है। ऐसे में मुझे ट्रेनिंग के लिए पैसों की जरूरत है। इसके साथ ही नए स्पॉन्सर की भी जरूरत है, लेकिन कोरोनो वायरस की वजह से स्पॉन्सर खोजना मुश्किल हो रहा है, जिसके चलते मैंने इस कार बेचने का मन बना लिया है।"

जरूरतमंद लोगों को बांटा था खाना

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देते हुए भारतीय फर्राटा धाविका दुती चंद ने मई में भुवनेश्वर से लगभग 70 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव के लोगों को खाने का पैकेट बांटे थे। दुती इस काम के लिए अधिकारियों से विशेष पास लेकर ओडिशा के जाजपुर जिले में अपने गांव चाका गोपालपुर गई थीं।

कोरोना के बीच दुती चंद ने जरूरतमंद लोगों की मदद की है।

थम नहीं रहा कोरोना का कहर

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 27,114 नये मामले सामने आये हैं, जो एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले शनिवार को आठ लाख के आंकड़े को पार कर गए जबकि महज चार दिन पहले ही देश में कोविड-19 के मामलों ने सात लाख के आंकड़े को पार किया था। 

देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,20,916 हो गए हैं। वहीं, 24 घंटे में कोविड-19 से 519 लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 22,123 हो गई है। यह लगातार आठवां दिन है ,जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

टॅग्स :दुती चंदइंडियाटोक्यो ओलंपिक 2020कोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वशहबाज शरीफ, सऊदी प्रिंस सलमान ने 'जम्मू-कश्मीर विवाद' पर चर्चा की, भारत-पाकिस्तान वार्ता पर दिया जोर

भारतMP Politics: बीजेपी के स्थापना दिवस पर कितनी हुई सदस्यता? दावों पर छिड़ा सियासी संग्राम

भारतElection 2024: MP के बालाघाट में आदिवासियों के बीच राहुल गांधी ने कहीं 10 बड़ी बातें

कारोबारअब तक का सबसे बड़ा साइबरअटैक, boAt के 7.5 मिलियन ग्राहकों का निजी डाटा चोरी, जानिए पीछे की वजह

भारतडॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग: 'किराये की खबरें भारत को नहीं हिला सकतीं'

एथलेटिक्स अधिक खबरें

एथलेटिक्सटोक्यो ओलंपिकः पीवी सिंधु के कांस्य पदक जीतने के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी दी बधाइयां, जानिए अन्य लोगों ने क्या कहा

एथलेटिक्सMirabai Chanu ने रच दिया इतिहास, वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने वाली पहली ओलंपियन!

एथलेटिक्सपोल वॉल्टर डुप्लांटिस ने रच दिया इतिहास, तोड़ा सर्जेइ बुबका का 26 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड

एथलेटिक्सआईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कर दिया साफ, टोक्यो ओलंपिक के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता

एथलेटिक्सपहलवान दीपक पूनिया को हॉस्पिटल से छुट्टी, घर में पृथक रहने की सलाह