Election 2024: MP के बालाघाट में आदिवासियों के बीच राहुल गांधी ने कहीं 10 बड़ी बातें

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: April 8, 2024 04:52 PM2024-04-08T16:52:34+5:302024-04-08T16:54:06+5:30

मध्य प्रदेश के बालाघाट सिवनी में चुनावी सभा में राहुल गांधी ने आदिवासियों को लेकर कई बड़ी बातें कहीं। राहुल गांधी ने वन अधिकार कानून से लेकर कांग्रेस के मेनिफेस्टो की भी बात आदिवासियों के बीच रखी।।

Rahul Gandhi said 10 big things among the tribals in Balaghat of MP | Election 2024: MP के बालाघाट में आदिवासियों के बीच राहुल गांधी ने कहीं 10 बड़ी बातें

Election 2024: MP के बालाघाट में आदिवासियों के बीच राहुल गांधी ने कहीं 10 बड़ी बातें

Highlightsमध्यप्रदेश में राहुल के प्रचार का आगाज,आदिवासी सीटों पर की जनसभाराहुल ने आदिवासियों को गिनाई कांग्रेस की गारंटी

मध्य प्रदेश में पहले चरण में होने वाले मतदान से पहले राहुल गांधी ने आज आदिवासी बाहुल बालाघाट सिवनी और शहडोल में चुनावी सभा की। राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार में पीएम मोदी अमित शाह से लेकर आरएसएस को भी निशाने में लिया।

 राहुल गांधी की मध्य प्रदेश में हुई चुनावी सभा की 10 बड़ी बातों को समझे तो..... 

1- राहुल गांधी ने आदिवासियों को बताया कि कांग्रेस के आदिवासी शब्द और बीजेपी आरएसएस के वनवासी शब्द के क्या मायने हैं।


2- राहुल गांधी ने आदिवासियों को बताया कि देश की सरकार 90 अफसर चलाते हैं जिनमें सिर्फ एक आदिवासी अफसर है। आबादी के हिसाब से आदिवासियों की भागीदारी नहीं है।।
 

3- राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी और कांग्रेस सरकार के समय लिए गए फैसलों को गिनाया। राहुल ने बताया कि कांग्रेस ने जमीन का हक आदिवासियों को दिया और बीजेपी आदिवासियों की जमीन छीनकर उद्योगपतियों को देती है।

4- राहुल ने बताया कि कांग्रेस सरकार में आने पर दलित आदिवासी ओबीसी गरीब वर्ग की महिलाओं के खाते में एक लाख डालेगी।

5-  एमपी में राहुल गांधी ने सबसे ज्यादा बेरोजगारी होने की बात कही। राहुल ने कहा युवा और व्यापारी वर्ग परेशान है। कांग्रेस सत्ता में आई तो सरकारी 30 लाख वैकेंसी तत्काल भरी जाएंगी
 

6- राहुल गांधी ने मनरेगा की तरह नए कानून के तहत 1 साल की अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने का ऐलान किया।
 

7- राहुल ने पेपर लीक के खिलाफ कानून बनाने और प्राइवेट कंपनी से पेपर की चेकिंग को बंद करने का ऐलान किया। 
 

8- राहुल ने किसानों का कर्ज माफ और न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का कानून बनाने का ऐलान किया। फसल बीमा योजना में 30 दिन में किसानों को क्लेम की राशि दिलाने का वायदा किया।
 

 9- राहुल ने आदिवासियों को बताया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो भोपाल या दिल्ली से नहीं बल्कि लोकल एरिया से सरकार चलेगी एससी एसटी छात्रों को दोगुनी छात्रवृत्ति दी जाएगी।
 

10- राहुल ने कांट्रेक्ट नौकरियों को बंद करने और परमानेंट भर्ती करने का भी ऐलान किया राहुल ने 1 साल के अंदर वन अधिकार क्लेम सेटल करने का भी भरोसा दिया 
 

Web Title: Rahul Gandhi said 10 big things among the tribals in Balaghat of MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे