MP Politics: बीजेपी के स्थापना दिवस पर कितनी हुई सदस्यता? दावों पर छिड़ा सियासी संग्राम

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: April 8, 2024 06:00 PM2024-04-08T18:00:30+5:302024-04-08T18:08:44+5:30

मध्य प्रदेश में बीजेपी के चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा के दो लाख सदस्यता अभियान के दावों पर सवाल खड़े किए तो, बीजेपी सूची लेकर खड़ी हो गई।

What was the membership of BJP on its foundation day? Political battle broke out over claims | MP Politics: बीजेपी के स्थापना दिवस पर कितनी हुई सदस्यता? दावों पर छिड़ा सियासी संग्राम

MP Politics: बीजेपी के स्थापना दिवस पर कितनी हुई सदस्यता? दावों पर छिड़ा सियासी संग्राम

Highlightsएमपी में दल बदलने वालों के आकड़ों पर छिड़ा सियासी सग्रामभाजपा के सदस्यता अभियान पर जीतू का सवाल,बीजेपी ने जारी की संख्या

मध्य प्रदेश में हो रहे दल बदल को लेकर अब सियासी बवाल उठ खड़ा हुआ है। भाजपा ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा सदस्यता  होने का दावा किया तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी हाथ में सूची लेकर सामने आ गए । पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया के सामने भाजपा की सूची दिखाते हुए कहा की 336 के सदस्यता अभियान को भाजपा ने 2 लाख का सदस्यता अभियान बताया। जीतू पटवारी ने भाजपा के सदस्यता अभियान को चुनौती देते हुए कहा कि सिर्फ दबाव के चलते 336 ने बीजेपी की सदस्यता ली।


तो वहीं जीतू पटवारी के चुनौती के बाद भाजपा भी आंकड़े लेकर सामने आ गई। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया की मध्य प्रदेश में 2 लाख 82 हजार 242 का सदस्यता अभियान हुआ है बीजेपी ने 1 दिन में बड़ा सदस्यता अभियान होने का दावा किया है। बीजेपी के मुताबिक अब तक लगभग 4 लाख लोग बीजेपी की सदस्यता ले हैं।

दरअसल बीजेपी लोक सभा चुनाव से पहले हर बूथ पर 370 प्लस वोट परसेंट बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है इसी के तहत कांग्रेस समेत दूसरे दल और समाज के लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई जा रही है। लेकिन बीजेपी के चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के एक दिन के महा अभियान को लेकर आंकड़ों पर दोनों ही सियासी दल आमने-सामने हैं।
 

Web Title: What was the membership of BJP on its foundation day? Political battle broke out over claims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे