लाइव न्यूज़ :

हुंडई की इस कार की जबरदस्त डिमांड, डीजल मॉडल को कर रहे हैं सबसे ज्यादा पसंद

By रजनीश | Published: June 17, 2020 10:30 AM

कोरोना वायरस के चलते होने वाले लॉकडाउन में जहां अप्रैल महीने में कई कार कंपनियों की एक भी गाड़ी की बिक्री नहीं हुई वहीं शोरूम खुलने के बाद क्रेटा की जबरदस्त बिक्री देखने को मिली।

Open in App
ठळक मुद्देएक बयान में हुंडई ने बताया कि क्रेटा 2020 उसके ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म पर सभी कारों के बीच सबसे अधिक खोजी जाने वाली कार है। नई क्रेटा की कीमत 9.99 लाख रुपये से 17.20 लाख रुपये के बीच है।

कार निर्माता कंपनी हुंडई क्रेटा की लोकप्रियता अभी भी बनी हुई है। इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है सेकंड जेनरेशन क्रेटा को 30,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। 

सेकंड जेनरेशन क्रेटा मार्च में ही लॉन्च हुई थी। इसके बाद कोरोना के चलते होने वाले लॉकडाउन से इसकी बिक्री पर भी प्रभाव पड़ा। हालांकि अब एक बार फिर क्रेटा की डिमांड तेज है। 

कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा पेट्रोल औऱ डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है। ग्राहक क्रेटा के डीजल मॉडल को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कुल बुकिंग में 55 पर्सेंट बुकिंग सिर्फ डीजल इंजन वाली क्रेटा की हुई है। 

इंजननई क्रेटा तीन तरह के इंजन के साथ आती है। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.5-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। ये तीनों ही इंजन किया की सेल्टॉस कार से लिए गए हैं।

हुंडई की क्रेटा को कंपनी के ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म 'क्लिक टू बाय' के जरिए भी काफी पसंद कर रहे हैं। मंगलवार को एक बयान में हुंडई ने बताया कि क्रेटा 2020 उसके ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म पर सभी कारों के बीच सबसे अधिक खोजी जाने वाली कार है। 

माइलेजहुंडई का दावा है कि 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.8 किलोमीटर/लीटर है। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का मैन्युअल गियरबॉक्स वाले मॉडल का माइलेज 16.8 किलोमीटर/लीटर और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का माइलेज 16.9 किलोमीटर/लीटर है। 

बात करें डीजल इंजन की तो इसके मैन्युअल गियरबॉक्स वाले मॉडल का माइलेज 21.4 किलोमीटर/लीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का माइलेज 18.5 किलोमीटर/लीटर है।

फीचर्सनई क्रेटा में 3.5 इंच का मोनो टीएफटी मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप, 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके साथ ही बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर के साथ Bose ऑडियो सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,

सेफ्टी फीचर्सऑटो होल्ड फंक्शन वाले इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स क्रेटा के टॉप एंड SX(O) मॉडल में दिए गए हैं। इसके अलावा नई क्रेटा में D-कट स्टीयरिंग विद टिल्ट एडजस्टमेंट, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स और हाई स्पीड अलर्ट जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। 

ऑटो हेल्दी एयर प्योरिफायर, ऐम्बिएंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स, ब्लूलिंक स्मार्टवॉच ऐप, 2-स्टेप रियर सीट रेक्लाइनिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर शामिल हैं। नई क्रेटा में हुंडई की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक भी दी गई है।

नई क्रेटा की कीमत 9.99 लाख रुपये से 17.20 लाख रुपये के बीच है। इसकी टक्कर बाजार में मौजूद एमजी की हेक्टर, टाटा की हैरियर और जीप की कंपास से है।

यह बहुत ही दिलचस्प तथ्य उभरकर सामने आया है जब मोटर वाहन उद्योग साफ तौर पर पेट्रोल मॉडल की ओर झुका हुआ दिख रहा है ऐसे में क्रेटा के डीजल वेरिएंट को ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं। 

टॅग्स :ह्युंडई क्रेटाकारएसयूवी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेWatch: लग्जीरियस फोर्ड मस्टैंग कार में दिखीं दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल', स्वैग देख सोशल मीडिया यूजर्स के उड़े होश

क्राइम अलर्टअहमदाबाद: पार्किंग के समय ड्राइवर का ध्यान हटा, कार की चपेट में आने से मासूम की गई जान

कारोबार'एलेक्सा' की मदद से यूपी की इस लड़की ने कुछ ऐसा कर दिया, आनंद महिंद्रा हुए खुश और कर दिया जॉब ऑफर

भारतभाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई कार को पुलिस ने खोज निकाला, 2 को लिया हिरासत में

क्रिकेटआनंद महिंद्रा सरफराज खान के पिता को उपहार में देना चाहते हैं थार, कारोबारी ने कहा, यह मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें