लाइव न्यूज़ :

Farmer protest: Haryana में सरकार बचा रही BJP? Dushyant Chautala Amit Shah के बाद PM Modi से मिले

By गुणातीत ओझा | Published: January 13, 2021 9:26 PM

Open in App
हरियाणा में खट्टर सरकार पर खतरा?मोदी-शाह से खट्टर-चौटाला की मुलाकातकेंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में पिछले छह सप्ताह से जारी किसान आंदोलन (Farmer Protest) ने हरियाणा सरकार (Haryana Govt) के लिए तमाम मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। खबरों का बाजार गरम है कि हरियाणा में सरकार बचाने की कवायद चल रही है। इन सब के बीच हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से आज बुधवार को मुलाकात करने पहुंचे हैं। पीएम मोदी से इस मुलाकात में चौटाला किसानों के प्रदर्शन संबंधी मामलों पर चर्चा कर सकते हैं। नेताओं के मुलाकात का दौर मंगलवार से ही जारी है। मंगलवार की देर शाम हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और डिप्टी सीएम चौटाला गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिले थे। इस मुलाकात से यह तो स्पष्ट है किसानों के प्रदर्शन को लेकर हरियाणा सरकार में खलबली मची हुई है।दुष्यंत चौटाला हरियाणा में भाजपा सरकार में गठबंधन साझेदार जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जेजेपी के कुछ विधायक प्रदर्शनकारी किसानों के दबाव में हैं। जेजेपी ने एक बयान में कहा कि चौटाला बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और चौटाला ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। बैठक के बाद खट्टर और चौटाला ने कहा था कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है और यह सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने बैठक में राज्य में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में बातचीत हुई।अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले थे खट्टरमंगलवार को अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक स्थिति ठीक है। विपक्ष और मीडिया की अटकलें निराधार हैं। खट्टर ने कहा कि हमारी सरकार (बीजेपी-जेजेपी गठबंधन) मजबूती से चल रही है और अपना पांच साल का कार्यकाल भी पूरा करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक घंटे तक लंबी बैठक के बाद खट्टर और चौटाला ने कहा कि उन्होंने राज्य में मौजूदा कानून- व्यवस्था की स्थिति के बारे में बातचीत की। चौटाला ने बताया, ‘हरियाणा सरकार को कोई खतरा नहीं है और वह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी।’ वहीं खट्टर ने कहा, ‘सरकार के भविष्य को लेकर अनुमान लगाने का कोई औचित्य नहीं है, यह अपना कार्यकाल पूरा करेगी।’जेजेपी विधायकों ने दी थी चेतावनीइससे पहले जेजेपी के विधायकों के एक ग्रुप ने कहा कि अगर केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तो प्रदेश में गठबंधन सरकार को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। जेजेपी प्रमुख और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के कुछ घंटे पहले विधायकों ने यह दावा किया। जेजेपी ने कहा कि केंद्र को इन कानूनों को वापस लेना चाहिए क्योंकि हरियाणा, पंजाब और देश के किसान इन कानूनों के खिलाफ हैं। जेजेपी नेता ने कहा कि हम दुष्यंत जी से आग्रह करेंगे कि हमारी भावनाओं से अमित शाह जी को अवगत करा दें।
टॅग्स :किसान आंदोलनमनोहर लाल खट्टरहरियाणानरेंद्र मोदीअमित शाहदुष्यंत चौटाला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCISF Parliament: 140 कर्मियों की टुकड़ी तैनात, संसद भवन में आगंतुकों और सामान की जांच सीआईएसएफ के पास, सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त

भारत"भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली एक नए युग में प्रवेश कर रही है", गृहमंत्री अमित शाह ने नेशनल फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी के सम्मेलन में कहा

भारतब्लॉग: भारत के शाश्वत मानवीय मूल्यों एवं आदर्शों का मंदिर

भारतवीडियो: कूनो राष्ट्रीय उद्यान से फिर आई खुशखबरी, मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया

भारतब्लॉग: रामसेतु की सत्यता जानने का दौर

भारत अधिक खबरें

भारतKarpoori Thakur: कौन थे कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें मरणोपरांत 'भारत रत्न' से नवाजा गया?

भारतबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा

भारतKuno National Park से आई खुशखबरी, चीता Jwala ने दिया 3 शावकों को जन्म

भारतMadhya Pradesh:भोपाल में देश भर के खनिज मंत्रियों की कॉन्फ्रेंसः CM मोहन यादव बोले- मैं मानता था कि माइनिंग विभाग काजल की कोठरी, पर केंद्र की नीतियों से भरोसा बढ़ा और पारदर्शिता आई हैं

भारतAyodhya Ram Mandir Second phase construction: अयोध्या में जल्द शुरू होगा मंदिर निर्माण का दूसरा चरण!, सीएम योगी ने की चर्चा