लाइव न्यूज़ :

'प्रज्वल के पूर्व ड्राइवर को मलेशिया किसने भेजा?' सेक्स टेप विवाद में आया नया ट्विस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 02, 2024 8:26 PM

प्रज्वल रेवन्ना से संबंधित अश्लील वीडियो क्लिप जारी करने को लेकर उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार पर आरोप लगा रहे जनता दल (सेक्युलर) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष कुमारस्वामी ने चालक कार्तिक की मलेशिया यात्रा में शिवकुमार और उनके भाई एवं कांग्रेस सांसद डी के सुरेश की भूमिका की संभावना का भी संकेत दिया।

Open in App
ठळक मुद्देएच डी कुमारस्वामी ने कहा- प्रज्वल रेवन्ना का पूर्व कार चालक वर्तमान में मलेशिया में हैउन्होंने इसके पीछे डीके बंधुओं की भूमिका की संभावना का संकेत दियाकुमारस्वामी ने ऐसे कदम के पीछे के मकसद पर सवाल उठाया

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि हासन से जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े ‘सेक्स स्कैंडल’ वीडियो के संबंध में अज्ञात स्थान से वीडियो बयान जारी करने वाला प्रज्वल रेवन्ना का पूर्व कार चालक वर्तमान में मलेशिया में है। कुमारस्वामी ने ऐसे कदम के पीछे के मकसद पर सवाल उठाया। चालक कार्तिक ने मंगलवार को जारी एक वीडियो बयान में कहा कि उसने प्रज्वल रेवन्ना से कथित तौर पर जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भाजपा नेता देवराजे गौड़ा के अलावा किसी और को नहीं दिए। 

प्रज्वल रेवन्ना से संबंधित अश्लील वीडियो क्लिप जारी करने को लेकर उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार पर आरोप लगा रहे जनता दल (सेक्युलर) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष कुमारस्वामी ने चालक कार्तिक की मलेशिया यात्रा में शिवकुमार और उनके भाई एवं कांग्रेस सांसद डी के सुरेश की भूमिका की संभावना का भी संकेत दिया। कुमारस्वामी ने अश्लील वीडियो क्लिप जारी करने का आरोप उन पर लगाए जाने को लेकर लिए 'डीके' बंधुओं- शिवकुमार और सुरेश पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘चालक का वीडियो बयान जारी किया गया... वह (कार्तिक) कहां है? वह (वीडियो बयान) कहां से दिया गया और जारी किया गया? वीडियो जल्दबाजी में क्यों बनाया गया और समाचार चैनलों को दिया गया? किसने दिया? वह मलेशिया में है।" 

उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए सवाल किया, "कार्तिक को मलेशिया किसने भेजा? वहां से वीडियो भेजने की क्या जरूरत है?" कुमारस्वामी पर कटाक्ष करते हुए शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘क्या ऐसा है? क्या मेरे भाई (कुमारस्वामी के संदर्भ में) ने ऐसा कहा है? अगर मेरे भाई ने कहा है, तो मेरे भाई को सारी जानकारी है। उन्हें केंद्र से जानकारी लेने दीजिए--किसने (वीडियो) भेजा है, ये सब किसने किया। क्या मैं पागल हूं? मैं सड़क पर लड़ूंगा, लेकिन किसी को कहीं भेजकर नहीं। मुझे ऐसी चीजें करने की जरूरत नहीं है, उन्हें (कुमारस्वामी) ऐसी चीजें करने की जरूरत हो सकती है।" 

उन्होंने कहा, "उस लड़के (कार्तिक) ने कहा है कि उसने (अश्लील वीडियो क्लिप वाला एक पेन ड्राइव) भाजपा के देवराजे गौड़ा को दिया था। वकील (देवराजे गौड़ा) ने कहा है, वह कुमारन्ना (कुमारस्वामी) और गौड़ा (देवेगौड़ा) का सम्मान करते हैं तथा उन्होंने उनसे मुलाकात की थी और (क्लिप के बारे में कुमारस्वामी को) सूचित किया था। अश्लील क्लिप किसने जारी की, यह अलग बात है, इस पर बाद में चर्चा करते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं। अभी (स्कैंडल से) नहीं भटकते हैं।'' 

प्रज्वल रेवन्ना (33) एच डी देवेगौड़ा के बड़े बेटे एच डी रेवन्ना के बेटे हैं। एच डी रेवन्ना विधायक और पूर्व मंत्री हैं। प्रज्वल हासन से भाजपा-जद (एस) गठबंधन के उम्मीदवार थे, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। हाल के दिनों में प्रज्वल रेवन्ना से संबंधित कथित अश्लील वीडियो क्लिप हासन में प्रसारित हुई थी। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने सांसद से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। 

वीडियो बयान में, कार्तिक ने कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या देवराजे गौड़ा ने इसका इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए किया। मुझे नहीं पता कि पेन ड्राइव (अश्लील वीडियो क्लिप वाला) किसने जारी किया। वे मेरे खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। मैं एसआईटी के सामने सबकुछ विस्तार से बताऊंगा।’’ देवराजे गौड़ा ने 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रज्वल के पिता एच डी रेवन्ना के खिलाफ होलेनरासीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। 

आरोपों को खारिज करते हुए, देवराजे गौड़ा ने कहा है कि कार्तिक हासन निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार श्रेयस पटेल के साथ घूम रहा था और उसने सत्तारूढ़ दल के राजनीतिक लाभ के लिए वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि न तो जद (एस) और न ही भाजपा वीडियो जारी करेगी क्योंकि यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ जाएगा। 

इनपुट- भाषा एजेंसी

टॅग्स :जनता दल (सेकुलर)मलेशियाDK Shivakumar
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPrajwal Revanna Sex Scandal: 'डीके शिवकुमार ने राजनीतिक लाभ के लिए रेवन्ना परिवार को बनाया निशाना', जेडीएस ने लगाया आरोप

भारतबलात्कार पीड़िता को प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर किया गया, महिला आयोग ने किया चौंकाने वाला दावा

भारतPrajwal Revanna case: बेंगलुरु कोर्ट ने 'यौन शोषण' मामले में प्रज्वल रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

भारतPrajwal Revanna 'Sex Scandal': पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के 'फरार' पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस

भारत"अगर जेडीएस और भाजपा महिलाओं का इतना ही सम्मान करती हैं तो हासन यौन शोषण की पीड़ितों से मिलें": डीके शिवकुमार ने कहा

भारत अधिक खबरें

भारतRae Bareli Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव को झटका, सपा के बागी विधायक मनोज पांडे भाजपा में शामिल, अमित शाह के बगल में बैठे

भारतPM MODI IN UP: इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा, पीएम मोदी बोले- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाएं, देखें वीडियो

भारतSwati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल ने तीस हजारी कोर्ट दर्ज कराया बयान, सीएम केजरीवाल के पीए पर लगाए गंभीर आरोप

भारतSwati Maliwal ‘assault’ case: मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराएंगी आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल, तीस हजारी अदालत पहुंचीं, केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर केस

भारत"बुलडोजर कहां चलाना है ये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सीखिए": इंडी गठबंधन से बोले पीएम मोदी, देखें वीडियो