लाइव न्यूज़ :

मृतक के Preserved Sperm पर पिता का नहीं पत्नी का अधिकार, Calcutta High Court ने दिया अहम फैसला

By गुणातीत ओझा | Published: January 24, 2021 9:51 PM

Open in App
मरने के बाद 'स्पर्म' का मालिक कौन?कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने एक पेचीदा मामले में गंभीर फैसला सुनाया है। कोर्ट द्वारा ऐसे फैसले अमूमन कम ही सुनने को मिलते हैं। कोर्ट ने पिता द्वारा अपने मृत बेटे के जमा किए हुए स्पर्म (Preserved Sperm) पर पेश की दावेदारी को ठुकरा दिया। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए यह कहा कि मृतक के अलावा सिर्फ उसकी पत्नी के पास इसे प्राप्त करने का अधिकार है। न्यायमूर्ति सब्यसाची भट्टाचार्य ने कहा कि याचिकाकर्ता के पास अपने बेटे के संरक्षित शुक्राणु यानि स्पर्म को पाने का कोई मैलिक अधिकार नहीं है। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि उनके बेटे की विधवा को इस मामले में 'नो ऑब्जेक्शन' देने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए या कम से कम उसके अनुरोध का जवाब देना चाहिए। अदालत ने हालांकि वकील के इस अनुरोध को खारिज कर दिया।कोर्ट ने कहा कि दिल्ली के एक अस्पताल में रखे गए स्पर्म मृतक के हैं और वह मृत्यु तक वैवाहिक संबंध में थे, इसलिए मृतक के अलावा सिर्फ उनकी पत्नी के पास इसका अधिकार है। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि उनका बेटा थैलेसीमिया का मरीज था और भविष्य में उपयोग के लिए अपने स्पर्म को दिल्ली के अस्पताल में सुरक्षित रखा था। वकील के अनुसार, याचिकाकर्ता, अपने बेटे के निधन के बाद, अस्पताल के पास मौजूद उसके बेटे के स्पर्म पाने के लिए संपर्क किया। अस्पताल ने उन्हें सूचित किया कि इसके लिए मृतक की पत्नी से अनुमति की आवश्यकता होगी, और विवाह का प्रमाण देना होगा।2009 में पहली बार हुई थी दिवंगत पति के स्पर्म से संतान सुख की प्राप्तिभारत में वर्ष 2009 में दिवंगत पति की के स्पर्म से पहली बार किसी भारतीय महिला को संतान सुख प्राप्त हुआ है। पति की मौत के दो साल बाद पूजा नाम की एक महिला गर्भवती हुई और उसने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। पूजा ने अपने दिवंगत पति राजीव के स्पर्म की मदद से गर्भ धारण किया था। नि:संतान दंपति ने 2003 कृत्रिम गर्भाधान के लिए प्रयास शुरू किए थे। इससे पहले पूजा मां बन पाती, 2006 में राजीव की मौत हो गई।दो साल बाद पूजा को पता चला कि उसके पति के स्पर्म अस्पताल के स्पर्म बैंक में सुरक्षित हैं। पूजा ने डॉक्टर से संपर्क किया और फिर वकीलों से भी कानूनी मशवरा लिया। इसके बाद डॉ. वैद्यनाथ चक्रवर्ती ने पूजा का इलाज शुरू किया और वह गर्भवती हो गई। मां बनने के बाद पूजा ने कहा था, ‘मैं चिल्लाकर पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं कि मेरे पति लौट आए हैं।’
टॅग्स :कोलकाता
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठSwami Smaranananda Maharaj: अनंत प्रस्थान पर स्वामी स्मरणानंद, पीएम मोदी ने ऐसे किया नमन...

भारतRamakrishna Mission: स्वामी स्मरणानंद महाराज का 95 वर्ष की आयु में निधन, पीएम मोदी, सीएम ममता बनर्जी ने व्यक्त किया शोक

भारतKolkata Sex workers: 'सोनागाछी' में 'सेक्स वर्कर्स' की होली, खुशी में झूमते-नाचते नजर आए,देखें वीडियो

क्राइम अलर्टGarden Reach building collapse: '3 फुट गली और 5 मंजिला इमारत', तेजी से बढ़ते अवैध निर्माण को लेकर निवासी खफा, 9 लोगों की मौत और 17 घायल, राहत तेज

भारतLok Sabha Elections: परिवार में कलह, ममता बनर्जी ने अपने छोटे भाई बाबुन से संबंध तोड़े, हावड़ा लोकसभा सीट को लेकर रार, आखिर मुख्य वजह क्या

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Election 2024: "बालासाहेब हमें स्नेह देते थे, लेकिन उद्धव 'घर का नौकर' मानते थे", एकनाथ शिंदे का सनसनीखेज आरोप

भारतLok Sabha Election 2024: 'भगवान राम दंगा करने के लिए नहीं कहते लेकिन भाजपा बंगाल में दंगे भड़काने की तैयारी में है'', मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा

भारतडॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग: 'किराये की खबरें भारत को नहीं हिला सकतीं'

भारतLok Sabha Elections 2024: प्रशांत किशोर ने कहा- तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में नंबर एक रहेगी भाजपा!, उप्र, बिहार और मप्र में नहीं जीते तो वायनाड जीतने से...

भारतनेताजी के परिवार ने 'पहले पीएम' वाले बयान पर कंगना रनौत को लगाई फटकार