Lok Sabha Election 2024: 'भगवान राम दंगा करने के लिए नहीं कहते लेकिन भाजपा बंगाल में दंगे भड़काने की तैयारी में है'', मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 8, 2024 07:04 AM2024-04-08T07:04:19+5:302024-04-08T07:24:17+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लोगों को सावधान करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 17 अप्रैल से पहले राज्य में 'दंगे' भड़काएगी।

Lok Sabha Election 2024: 'Lord Ram does not ask for riots but BJP is preparing to instigate riots in Bengal', said Chief Minister Mamata Banerjee | Lok Sabha Election 2024: 'भगवान राम दंगा करने के लिए नहीं कहते लेकिन भाजपा बंगाल में दंगे भड़काने की तैयारी में है'', मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsममता बनर्जी का सनसनीखेज दावा भाजपा बंगाल में दंगे की साजिश कर रही है मुख्यमंत्री बनर्जी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि वो रैली करें, सभाएं करें लेकिन दंगा न करेंममता बनर्जी ने कहा कि भगवान राम इन्हें दंगा करने के लिए नहीं कहते हैं लेकिन ये लोग दंगा करेंगे

पुरुलिया: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लोगों को सावधान करते हुए बीते रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 17 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले राज्य में 'दंगे' भड़काएगी।

एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "रैलियां और बैठकें करें लेकिन दंगा न करें। यह भाजपा है, जो राज्य में दंगा कराना चाहती है। 19 अप्रैल को मतदान है और वे 17 अप्रैल को दंगा करेंगे। भगवान राम इनको दंगा करने के लिए नहीं कहते हैं लेकिन ये लोग दंगा करेंगे और दंगा करने के बाद एनआईए को बुलाएंगे।''

इससे पहले पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर इलाके में अपने हालिया कार्यों में किसी भी तरह की दुर्भावना से इनकार करते हुए एनआईए ने अपने खिलाफ लगाए गए गैरकानूनी कार्यों के आरोपों का खंडन किया और पूरे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए खारिज किया।

एनआईए ने यह स्पष्ट कर दिया कि पूर्व मेदिनीपुर में उसके कार्य प्रामाणिक, वैध और कानूनी रूप से अनिवार्य थे क्योंकि यहां कच्चे बमों के विस्फोट में भूपतिनगर जिले के नरूआबिला गांव में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

एनआईए ने दोहराया है कि उसकी टीम शनिवार को उस समय अनियंत्रित भीड़ के हिंसक हमले का शिकार हो गई जब वे उक्त मामले की जांच के सिलसिले में नरूआबिला गांव में तलाशी लेने गए थे।

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर इलाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों पर हमले के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय एजेंसियों पर हमले को उचित नहीं ठहराया जा सकता।

उन्होंने कहा, "हम बंगाल में सरकार समर्थित गुंडों द्वारा ईडी, सीबीआई और एनआईए पर हमले की निंदा करते हैं। एनआईए और सीबीआई सही हैं या नहीं, यह एक अलग मुद्दा है, लेकिन जिस तरह से इन एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, इंडिया गठबंधन इसके खिलाफ आंदोलन कर रहा है।"

कांग्रेस नेता ने कहा, ''मैं केंद्रीय एजेंसियों पर इन हमलों को उचित नहीं ठहरा सकता। हमारे पास न्यायपालिका है, जिससे किसी भी शिकायत की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है।''

मालूम हो कि बीते शनिवार को एनआईए ने कच्चे बम विस्फोट मामले में शामिल होने के आरोप में दो आरोपियों मनोब्रत जाना और बेलीचरण मैती को गिरफ्तार किया। विशेष अदालत के आदेश के बाद, एनआईए ने शनिवार को तलाशी ली, जिसके परिणामस्वरूप दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

वहीं एनआईए की छापेमारी से इतर बंगाल में लोकसभा के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होकर सभी 7 चरणों में होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को निर्धारित की गई है।

Web Title: Lok Sabha Election 2024: 'Lord Ram does not ask for riots but BJP is preparing to instigate riots in Bengal', said Chief Minister Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे