लाइव न्यूज़ :

9000 kg से ज्यादा gold तिरुपति मंदिर के पास, सालाना इनकम 1200 करोड़ रुपये

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 10, 2019 6:03 PM

टीटीडी ने बताया कि उसका 5387 किलो सोना भारतीय स्टेट बैंक के पास जमा है और 1938 किलो सोना इंडियन ओवरसीज बैंक के पास जमा है। पिछले दो दशक से टीटीडी अपना सोना कई सरकारी बैंकों में जमा योजनाओं के तहत जमा रखता है।

Open in App
ठळक मुद्देइस मंदिर में रोजाना 50000 तीर्थयात्री पहुंचते और मंदिर की सालाना आमदनी 1000 करोड़ रुपये से लेकर 1200 करोड़ रुपये है।मंदिर का 1311 किलो सोना 2016 में पीएनबी के पास जमा किया गया था। बैंक ने ब्याज में 70 किलो सोना के साथ जमा सोना वापस किया था। 

आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित दुनिया में हिंदुओं के सबसे वैभवशाली मंदिर के पास 9,000 किलो से ज्यादा सोना है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। श्री वेंकटेश्वर मंदिर के प्रबंधक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) का 7,235 किलो सोना विभिन्न जमा योजनाओं के तहत देश के दो राष्ट्रीयकृत बैंकों के पास जमा है। 

टीटीडी के खजाने में 1934 किलो सोना है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से पिछले महीने वापस किया गया 1381 किलो सोना शामिल है। पीएनबी ने यह सोना तीन साल की जमा योजना की परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद लौटाया था। 

यह तय करना है कि 1381 किलो सोना किस बैंक में जमा करना है

टीटीडी बोर्ड को अब यह तय करना है कि 1381 किलो सोना किस बैंक में जमा करना है। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड सोने की विभिन्न जमा योजनाओं का अध्ययन कर रहा है और जिसमें ज्यादा रिटर्न मिलेगा उसमें जमा करेगा। टीटीडी के खजाने में बाकी 553 किलो सोने में श्रद्धालुओं के चढ़ावे के छोटे-छोटे आभूषण शामिल हैं। 

तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में 17 अप्रैल को जब्त किया गया

टीटीडी अक्सर सोने की जमा का ब्योरा देने से बचता है, लेकिन पिछले महीने तमिलनाडु में चुनाव अधिकारियों द्वारा 1381 किलो सोना जब्त किए जाने के बाद संस्था ने सोने के बारे में ब्योरा पेश किया। सोना तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में 17 अप्रैल को उस समय जब्त किया गया, जब इसे पीएनबी की चेन्नई शाखा से तिरुपति स्थित टीटीडी के खजाने में ले जाया जा रहा था। 

आरंभ में टीटीडी ने जब्त किया गया सोना उसका होने की बात से इनकार कर दिया और कहा कि उसे यह भी नहीं मालूम कि मंदिर का सोना वापस आ रहा था लेकिन विवाद बढ़ने पर अपने रुख का बचाव करते हुए कहा कि सोना जब तक टीटीडी के खजाने में नहीं पहुंच जाता, तब तक वह उसका सोना नहीं है। 

टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिघल ने गड़बड़ी की जांच का आदेश दिया था

पीएनबी द्वारा आयकर विभाग को कागजात सौंपे जाने के दो दिन बाद सोना टीटीडी के खजाने में पहुंच गया। बैंक ने सोना तिरुपति मंदिर का होने और उसे मंदिर भेजे जाने संबंधी कागजात आयकर विभाग को दिया था। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिघल पूरे ब्योरे के साथ आए क्योंकि मुख्य सचिव एल.वी. सुब्रह्मण्यम ने सोना ले जाने में हुई गड़बड़ी की जांच का आदेश दिया था। 

इस मंदिर को बालाजी मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। मंदिर का 1311 किलो सोना 2016 में पीएनबी के पास जमा किया गया था। बैंक ने ब्याज में 70 किलो सोना के साथ जमा सोना वापस किया था। 

टीटीडी ने बताया कि उसका 5387 किलो सोना भारतीय स्टेट बैंक के पास जमा है और 1938 किलो सोना इंडियन ओवरसीज बैंक के पास जमा है। पिछले दो दशक से टीटीडी अपना सोना कई सरकारी बैंकों में विभिन्न जमा योजनाओं के तहत जमा रखता है। इस मंदिर में रोजाना 50000 तीर्थयात्री पहुंचते और मंदिर की सालाना आमदनी 1000 करोड़ रुपये से लेकर 1200 करोड़ रुपये है।

टॅग्स :तिरुपतिइंडियाआंध्र प्रदेश निर्माण दिवसतेलंगाना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra-Telangana-Karnataka MLC Elections: फिल्म निर्देशक अभिजीत पानसे होंगे मनसे प्रत्याशी, तेलंगाना में मतदान जारी, पूर्व विधायक रघुपति भट्ट संस्पेंड

भारतRajasthan HeatWave Red Alert: आंखें हुई नम, शहीद हुआ बीएसएफ का जवान, 50 डिग्री में ड्यूटी, आया हीट स्ट्रोक

भारततेलंगाना में तेज हवा और बारिश का कहर, 12 की मौत, कई जिले अभी भी प्रभावित

भारतChina Border Dispute: "कोई भी देश की एक इंच जमीन नहीं कब्जा नहीं कर सकता", राजनाथ सिंह ने एक बार फिर विपक्ष द्वारा लगाये जा रहे 'चीनी घुसपैठ' के आरोपों से साफ इनकार किया

क्राइम अलर्टMandavalli Rape Case: कक्षा 7 की छात्रा को अकेला देखकर 10वीं छात्र ने स्कूल ले जाकर रेप किया, कुछ लोगों ने कृत्य को कैमरे में कैद कर किया प्रसारित, 4 अरेस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: राहुल और प्रियंका गांधी बचेंगे, हार ठीकरा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर फूटेगा और नौकरी जाएगी, शाह ने कहा- आप लोगों को 400 पार कराना है...

भारतBihar Politics News: अग्निपथ योजना को खत्म करेंगे, राहुल गांधी ने कहा- चुनाव बाद ईडी अडानी को लेकर नरेंद्र मोदी से करेगी पूछताछ

भारतRajkot Gaming Zone Fire: 'हम अब राज्य सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते', गुजरात HC की सरकार को खरी-खरी

भारतSwati Maliwal Controversy: "बिभव कुमार को जमानत मिली तो मुझे और मेरे परिवार को खतरा हो सकता है", कोर्ट में रोते हुए बोलीं स्वाति मालीवाल

भारतBihar Lok Sabha Election: तेजस्वी ने कहा, 'नौकरी मिलेगी फटाफट', हंसने लगे राहुल गांधी