Rajasthan HeatWave Red Alert: आंखें हुई नम, शहीद हुआ बीएसएफ का जवान, 50 डिग्री में ड्यूटी, आया हीट स्ट्रोक

By धीरज मिश्रा | Published: May 27, 2024 01:11 PM2024-05-27T13:11:37+5:302024-05-27T13:27:27+5:30

Rajasthan HeatWave Red Alert: गमी से बचने के लिए आप भले ही अपने घरों में कैद हो गए हो। लेकिन, देश के जवान आपकी सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात हैं।

Rajasthan heatwave red alert BSF soldier died heat stroke Indo-Pak border | Rajasthan HeatWave Red Alert: आंखें हुई नम, शहीद हुआ बीएसएफ का जवान, 50 डिग्री में ड्यूटी, आया हीट स्ट्रोक

Photo credit twitter

Highlightsहीट स्ट्रोक से बीएसएफ जवान शहीदराजस्थान में अगले तीन दिनों तक रेड अलर्ट जारी राजस्थान में गर्मी से अभी राहत के आसार नहीं

Rajasthan HeatWave Red Alert: गमी से बचने के लिए आप भले ही अपने घरों में कैद हो गए हो। लेकिन, देश के जवान आपकी सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात हैं। वह आसमान से बरसती आग के बीच जल रहे हैं। राजस्थान में भारत-पाक की सरहदों पर तापमान का पारा 50 को पार कर चुका है। ऊपर से आग, नीचे रेत से आग के बीच जवान अपनी ड्यूटी दे रहा है। इसी बीच देश के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

इस खबर से देशवासियों की आंखें नम हो गई है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान की सीमा रामगढ़ पर तैनात एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया है। जवान की पहचान अजय कुमार के तौर पर हुई है। पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, अजय कुमार की मौत हीट स्ट्रोक से हुई है।

खबरों के अनुसार, अजय कुमार रविवार को सीमा चौकी भानु पर तैनात थे। भीषण गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रामगढ अस्पताल ले जाया गया।अस्पताल में आज सुबह जवान ने दम तोड़ दिया।

आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि राजस्थान में ज्यादातर जगह लू से लेकर भीषण लू तक का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर जगहों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है।

हम मान रहे हैं कि अगले तीन दिनों तक वहां ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। उसके बाद लू की तीव्रता थोड़ी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने अगले तीन दिनों के लिए राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है।

पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, बॉर्डर पर बीएसएफ जवान की ड्यूटी 6-6 घंटे की दी गई है। वहीं, शहीद जवान अजय कुमार को रामगढ़ अस्पताल परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बीएसएफ के अधिकारियों ने शहीद जवान को पुष्प चक्र देकर अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जवान रेत में पापड़ पकाते हुए दिखाई दिए थे।

Web Title: Rajasthan heatwave red alert BSF soldier died heat stroke Indo-Pak border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे