Bihar Lok Sabha Election: तेजस्वी ने कहा, 'नौकरी मिलेगी फटाफट', हंसने लगे राहुल गांधी

By धीरज मिश्रा | Published: May 27, 2024 02:29 PM2024-05-27T14:29:55+5:302024-05-27T14:38:45+5:30

Bihar Lok Sabha Election: बिहार में लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर में चुनाव प्रचार करने के लिए बीजेपी-कांग्रेस-आरजेडी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

bihar lok sabha election Bakhtiarpur tejashwi Yadav rahul gandhi rjd congress | Bihar Lok Sabha Election: तेजस्वी ने कहा, 'नौकरी मिलेगी फटाफट', हंसने लगे राहुल गांधी

Photo credit twitter

Highlightsबिहार में तेजस्वी यादव के साथ चुनावी सभा में दिखे राहुल गांधी तेजस्वी ने कहा, बीजेपी का छिपा हुआ एजेंडा देश के संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना हैतेजस्वी ने कहा, प्रधानमंत्री मुद्दों पर बात नहीं करते, सिर्फ नफरत फैलाने के लिए बिहार आते हैं

Bihar Lok Sabha Election: बिहार में लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर में चुनाव प्रचार करने के लिए बीजेपी-कांग्रेस-आरजेडी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इस बीच सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधीबिहार पहुंचे। राहुल गांधी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के खुसरूपुर बख्तियारपुर में चुनावी सभा की। इस दौरान, तेजस्वी ने राहुल गांधी के अंदाज में सभा को संबोधित किया तो राहुल गांधी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है। तेजस्वी ने कहा कि मिजाज रखिए टनाटन, नौकरी मिलेगी फटाफट, बहनों के खाते में लाख रुपया जाएगा खटाखट। भाजपा हो जाएगी सफाचट। तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की भाषा का स्तर इतना गिर चुका है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण नहीं सुनना चाहते।

क्या बात करते हैं, मंदिर, मस्जिद, मछली, मटन, मुजरा ऐसी बातों का वो जिक्र करते हैं ये उनके लिए मुद्दा है। हम पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई की बात करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी का छिपा हुआ एजेंडा देश के संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना है। ऐसे में तेजस्वी बैठने वाले नहीं हैं।

प्रधानमंत्री मुद्दों पर बात नहीं करते, सिर्फ नफरत फैलाने के लिए बिहार आते हैं। लेकिन इस बार बिहार की जनता नफरत और झूठ के जाल में नहीं फंसने वाली है। उन्होंने कहा 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इंडिया गठबंधन की सरकार की गारंटी है।

लोगों को 10 किलो अनाज मुफ्त मिलेगा। अग्निवीर योजना को ख़त्म करेंगे। गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए देंगे। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत छह चरण के मतदान हो चुके हैं और अब अंतिम चरण सातवें चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा। इसके साथ ही 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा।

Web Title: bihar lok sabha election Bakhtiarpur tejashwi Yadav rahul gandhi rjd congress