लाइव न्यूज़ :

भारत और फिलीपींस आज ब्रह्मोस सौदे पर करेंगे हस्ताक्षर, शीर्ष अधिकारियों के बीच होगी डील

By मनाली रस्तोगी | Published: January 28, 2022 10:25 AM

भारत और फिलीपींस ब्रह्मोस मिसाइल सौदे पर आज हस्ताक्षर करेंगे। इस मौके पर फिलीपींस के शीर्ष रक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे जबकि भारत का प्रतिनिधित्व उसके राजदूत करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देभारत और फिलीपींस आज 375 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर करेंगेइस मौके पर फिलीपींस के शीर्ष रक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे जबकि भारत का प्रतिनिधित्व उसके राजदूत करेंगेफिलीपींस की नौसेना के लिए सुपरसोनिक मिसाइलों की खरीद की जा रही है

नई दिल्ली: भारत और फिलीपींस आज अंतर-सरकारी ब्रह्मोस मिसाइल सौदे को अंतिम रूप देने वाले हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि फिलीपींस की नौसेना के लिए सुपरसोनिक मिसाइलों की खरीद को लेकर आज दोनों देश 375 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे। इस मौके पर फिलीपींस के शीर्ष रक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे जबकि भारत का प्रतिनिधित्व उसके राजदूत करेंगे।

बता दें कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का उत्पादन करता है, जोकि भारत-रूस संयुक्त उद्यम है। इन मिसाइलों को पनडुब्बियों, पोतों, विमानों या जमीन से प्रक्षेपित किया जा सकता है। इस मिसाइल की खासियत है कि यह ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना की गति से उड़ान भरती है। यही नहीं, यह संस्करण लगभग 290 किलोमीटर दूरी तक मार सकता है।

क्या है ब्रह्मोस?

-ब्रह्मोस नाम भारत की ब्रह्मपुत्र और रूस की मस्कवा नदी पर रखा गया है।

-ब्रह्मोस एक सुपरसॉनिक क्रूज़ प्रक्षेपास्त्र है। 

-क्रूज़ प्रक्षेपास्त्र उसे कहते हैं जो कम उंचाई पर तेजी से उड़ान भरती है। 

-ब्रह्मोस की विशेषता यह है कि इसे जमीन से, हवा से, पनडुब्बी से, युद्धपोत से यानी कि लगभग कहीं से भी दागा जा सकता है। 

-यही नहीं इस प्रक्षेपास्त्र को पारम्परिक प्रक्षेपक के अलावा उर्ध्वगामी यानी कि वर्टिकल प्रक्षेपक से भी दागा जा सकता है। 

-ब्रह्मोस के मेनुवरेबल संस्करण का हाल ही में सफल परीक्षण किया गया जिससे इस मिसाइल की मारक क्षमता में और भी बढ़ोतरी हुई है।

-इस प्रोजेक्ट में रूस प्रक्षेपास्त्र तकनीक उपलब्ध करवा रहा है और उड़ान के दौरान मार्गदर्शन करने की क्षमता भारत के द्वारा विकसित की गई है।

टॅग्स :BrahMos AerospaceफिलीपींसPhilippines
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वरक्षा निर्यात को भारी बढ़ावा, भारत ने फिलीपींस को चौथी ब्रह्मोस मिसाइल बैटरी सौंपी

भारतब्लॉग: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर देश

विश्वब्लॉग: गाजा पट्टी में तत्काल युद्धविराम की जरूरत

भारतब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल, एंटी एयरक्राफ्ट गन, और रडार समेत इन हथियारों का होगी खरीद, रक्षा मंत्रालय ने 39 हजार करोड़ के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए

भारतसैन्य उपकरणों का निर्यातक बना भारत, इस वर्ष 16 हजार करोड़ के हथियार बेचे, रक्षा उत्पादन बढ़कर 1 लाख करोड़ हुआ

भारत अधिक खबरें

भारतKarakat Lok Sabha Seat: 'बिहार का शेर है पवन सिंह, पार्टी के भरोसे कमजोर लोग आते हैं', खेसारी लाल यादव ने बीजेपी पर ली चुटकी

भारतबंगाल की खाड़ी पर 'रेमल' चक्रवात आने की उम्मीद, IMD का बारिश और तीव्र हवा को लेकर हाई अलर्ट!

भारतVivek Vihar Fire Accident: शिशुओं को 'फरिश्ते योजना' से मिलेगा इलाज, दोषियों को मिलेगी सजा, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिए निर्देश

भारतAkola Hottest City: 45.6 डिग्री सेल्सियस, धारा 144 लागू, निजी कोचिंग कक्षाओं के समय में बदलाव, पढ़िए गाइडलाइन

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी आप 'मंगलसूत्र' से 'मुजरा' पर आ गये, क्या प्रधानमंत्री की भाषा ऐसी होनी चाहिए?", तेजस्वी यादव का नरेंद्र मोदी पर हमला