लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "मोदी सरकार ईडी, सीबीआई, आईटी के जरिये राज्य सरकारों को गिराने के खेल में माहिर है", मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रधानमंत्री पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 26, 2024 7:44 AM

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये सरकार ईडी, सीबीआई या आईटी के नाम पर डराकर लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई राज्य सरकारों को अस्थिर करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देमल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए लगाया बेहद गंभीर आरोपमोदी सरकार सत्ता पाने के लिए ईडी, सीबीआई या आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करती है मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झूठ बोलने के मास्टर व्यक्ति हैं

शिमला: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए शनिवार को कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ईडी, सीबीआई या आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के नाम पर डराकर लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई राज्य सरकारों को अस्थिर करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस प्रमुख खड़गो ने यह बात शनिवार दोपहर शिमला जिले के रोहड़ू में एक चुनावी बैठक को संबोधित करने के बाद लौटते समय मीडिया से बातचीत में कही।

खड़गे ने नाहन और मंडी में पीएम मोदी द्वारा की गई दो रैलियों में दी गई परोक्ष धमकियों का जिक्र करते हुए कहा, "मोदी सरकार लोकतांत्रिक राज्य सरकारों को अस्थिर करने में बहुत माहिर है। उसने गोवा, महाराष्ट्र, मणिपुर और मध्य प्रदेश सहित देशभर में विपक्ष दलों की कई राज्य सरकारों को उखाड़ फेंका है।"

उन्होंने आगे कहा, "अब प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश में लोगों की सरकार को डराने की कोशिश कर रहे हैं, लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए धमकी दे रहे हैं, वो कह रहे थे कि हिमाचल सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी।''

कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में इंडिया अलायंस की सरकार बनने का आश्वासन देते हुए कहा कि देश की जनता संविधान और देश की धर्मनिरपेक्ष भावना की रक्षा के लिए कांग्रेस का समर्थन कर चुनाव लड़ रही है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी झूठ बोलने वाले मास्टर व्यक्ति हैं, जो हमेशा रोजी-रोटी, भोजन, शिक्षा और अन्य विकास कार्यों से जुड़े वास्तविक मुद्दों पर बात करने से बचते हैं।

खड़गे ने कहा, "इंडिया एलायंस 4 जून को केंद्र में सरकार बनाएगी और पीएम मोदी इस वास्तविकता का सामना करने से डर रहे हैं क्योंकि सत्ता उनके हाथ से फिसल रही है। भाजपा नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं और धर्म और जाति के नाम पर विभाजित कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 30 लाख रिक्त पदों को भरना, इस बारे में कुछ नहीं बोलते हैं।"

कांग्रेस प्रमुख ने पीएम मोदी को 2014 के संसदीय चुनाव के दौरान दो करोड़ नौकरियां देने और 15 लाख रुपये का भुगतान करने का वादा नहीं करने के लिए देश के लोगों को धोखा देने की याद दिलाई।

उन्होंने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया एलायंस एकजुट है। उन्होंने युवाओं, किसानों और महिलाओं को न्याय दिलाने वाली पांच गारंटी देने का भी वादा किया।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024मल्लिकार्जुन खड़गेनरेंद्र मोदीकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAssembly Polls 2024 UPDATES: महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू कश्मीर के लिए चुनाव प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति, देखें लिस्ट

भारतअमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मिले अजीत डोभाल, इन मुद्दे पर चर्चा, विदेश मंत्री जयशंकर से कर चुके मुलाकात, पीएम मोदी से भी मिलेंगे

भारतजालंधर पश्चिम विधानसभा सीट उपचुनावः अजब-गजब खेल!, आप- भाजपा ने एक-दूसरे दलों से आए नेताओं को प्रत्याशी बनाया, 10 जुलाई को वोटिंग

भारतकांग्रेस ने प्रधानमंत्री-पोप मुलाकात का मजाक उड़ाने वाली पोस्ट को लेकर ईसाइयों से मांगी माफी, पोस्ट को किया डिलीट

भारतEVM Row: 'तो टेस्ला को हैक किया जा सकता है', ईवीएम हैक को लेकर एलन मस्क के दावे पर राजीव चंद्रशेखर ने पलटवार करते हुए कहा

भारत अधिक खबरें

भारतरुपौली विधानसभा सीटः कलाधर मंडल के सामने कौन!, एनडीए और इंडी गठबंधन के लिए उपचुनाव नाक की लड़ाई, जानें समीकरण

भारतDevesh Chandra Thakur: यादव और मुसलमान ने नहीं दिया वोट, काम नहीं करेंगे, जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बिगड़े बोल, देखें वीडियो

भारतJharkhand Naxal encounter: पुलिस ने मुठभेड़ में चार माओवादियों को मार गिराया, तीन पर था लाखों का इनाम, महिला नक्सली समेत 2 अरेस्ट

भारतछत्तीसगढ़ में वर्ष 2024 में अब तक मारे गए 136 माओवादी, 392 नक्सली गिरफ्तार और 399 ने आत्मसमर्पण किया

भारतUPSC Preliminary Exam-2024 AI App: 200 में से 170 अंक, 7 मिनट में एआई ऐप ने किया कमाल, जानें कैसे करता है काम, आईआईटी छात्रों ने किया तैयार