Karakat Lok Sabha Seat: 'बिहार का शेर है पवन सिंह, पार्टी के भरोसे कमजोर लोग आते हैं', खेसारी लाल यादव ने बीजेपी पर ली चुटकी

By धीरज मिश्रा | Published: May 26, 2024 12:35 PM2024-05-26T12:35:43+5:302024-05-26T12:38:51+5:30

Karakat Lok Sabha Seat: काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। पवन सिंह का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के साथ है।

Khesari Lal Yadav road show Pawan Singh bihar Karakat Lok Sabha Seat | Karakat Lok Sabha Seat: 'बिहार का शेर है पवन सिंह, पार्टी के भरोसे कमजोर लोग आते हैं', खेसारी लाल यादव ने बीजेपी पर ली चुटकी

Photo credit twitter

Highlightsखेसारी लाल यादव ने कहा, कलाकार के लिए कोई पार्टी मायने नहीं रखती हैपार्टी के भरोसे कमजोर लोग आते हैं, पवन सिंह बिहार का शेर हैखेसारी काराकाट लोकसभा सीट पर पवन सिंह के समर्थन में रोड शो में हिस्सा लेंगे

Karakat Lok Sabha Seat:काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। पवन सिंह का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के साथ है। बीते दिनों पहले काराकाट लोकसभा क्षेत्र में पीएम मोदी ने चुनावी रैली की। जनता से पीएम मोदी ने उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इधर, पवन निर्दलीय तौर पर मैदान में हैं। खबरों के अनुसार, काराकाट लोकसभा सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है।

पवन चूंकि भोजपुरी के दिग्गज कलाकार हैं तो उनकी चुनावी सभाओं में गजब की भीड़ जुट रही है। भारी तदाद में युवा पवन सिंह के साथ हैं। हालांकि, देखना होगा कि पवन को मिल रहा समर्थन वोट में कितना तब्दील होता है। बहरहाल, इन सबके बीच पवन सिंह को उनके पुराने दोस्त और भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का समर्थन मिल गया है। खेसारी लाल यादव पवन सिंह के पक्ष में वोट मांगने के लिए काराकाट आ रहे हैं।

मालूम हो कि जब पवन सिंह से खेसारी लाल यादव के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि खेसारी लाल मेरा छोटा भाई है, और जब बड़ा भाई आदेश देगा तो वह जरूर आएगा। खेसारी के काराकाट आने से जनता में उत्साह का माहौल है। क्योंकि, भोजपुरी फैंस को कभी-कभी दोनों स्टार को एक साथ देखने का मौका मिलता है। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि जब पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा से निर्दलीय तौर पर नामांकन किया था तो उन्हें हौसला देने के लिए खेसारी लाल यादव के पिता पहुंचे थे। 

खेसारी ने कहा, पवन बिहार का शेर है

खेसारी लाल यादव ने मीडिया से कहा कि पवन सिंह बिहार का शेर है। वह राजा है। बीजेपी से पवन सिंह को हटाने पर उन्होंने कहा कि कलाकार के लिए कोई पार्टी मायने नहीं रखती है। किसी पार्टी के भरोसे कमजोर लोग आते हैं। मैं काराकाट जा रहा हूं, वहां रोड शो होगा।

Web Title: Khesari Lal Yadav road show Pawan Singh bihar Karakat Lok Sabha Seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे