लाइव न्यूज़ :

कैबिनेट कमेटियों में शामिल हुए नए मंत्री, स्मृति, सिंधिया, सोनोवाल की एंट्री, जानें क्या हुए बड़े बदलाव

By भाषा | Published: July 13, 2021 2:00 PM

संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति में केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा, वीरेंद्र कुमार, किरेन रिजिजू और अनुराग ठाकुर को शामिल किया गया हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसरकार ने मंत्रिमंडल की शक्तिशाली समितियों का पुनर्गठन किया है।नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडल समिति की संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है।दो सदस्यीय नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडल समिति में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री शामिल हैं।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल के कुछ दिनों बाद सरकार ने मंत्रिमंडल की शक्तिशाली समितियों का पुनर्गठन किया है।

केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव और सर्वानंद सोनोवाल को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति का सदस्य बनाया गया। मंत्रिमंडल सचिवालय की सोमवार रात जारी अधिसूचना के अनुसार, संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति में केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मुंडा, वीरेंद्र कुमार, किरेन रिजिजू और अनुराग ठाकुर को शामिल किया गया हैं।

मंत्रिमंडल समिति में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री शामिल

हालांकि, सुरक्षा मामलों पर निर्णय लेने वाले देश की सर्वोच्च संस्था-सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडल समिति और संयुक्त सचिव एवं उससे ऊपर के पदों पर सरकारी नियुक्तियों के संबंध में फैसला करने वाली नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडल समिति की संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया। प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडल समिति के सदस्य हैं। दो सदस्यीय नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडल समिति में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री शामिल हैं।

गिरिराज सिंह, मनसुख मंडाविया और भूपेंद्र यादव शामिल

राजनीतिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति में प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी, सर्वानंद सोनोवाल, गिरिराज सिंह, मनसुख मंडाविया और भूपेंद्र यादव शामिल हैं।

इस समिति में ईरानी, सोनोवाल, गिरिराज सिंह, मंडाविया और यादव नए सदस्य हैं, जबकि मंत्रिपरिषद से हटाए जाने के बाद रवि शंकर प्रसाद और हर्षवर्धन अब इसमें शामिल नहीं हैं। अधिसूचना के अनुसार, आर्थिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति में नौ सदस्य शामिल हैं।

मेघवाल और वी मुरलीधरन समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य

इस समिति में प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, एस जयशंकर, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान सदस्य हैं। इससे पहले पूर्व मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा और रविशंकर प्रसाद भी इस समिति का हिस्सा थे। संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति के सदस्य हैं: राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, अर्जुन मुंडा, प्रल्हाद जोशी, वीरेंद्र कुमार, किरेन रिजिजू और अनुराग ठाकुर। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।

राणे, सिंधिया और वैष्णव निवेश एवं विकास संबंधी मंत्रिमंडल समिति में नए सदस्य

इससे पहले रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर भी इसका हिस्सा थे। निवेश और विकास संबंधी मंत्रिमंडल समिति में प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अश्विनी वैष्णव शामिल हैं। राणे, सिंधिया और वैष्णव निवेश एवं विकास संबंधी मंत्रिमंडल समिति में नए सदस्य हैं।

रोजगार और कौशल विकास संबंधी मंत्रिमंडल समिति के सदस्य हैं: प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी और भूपेंद्र यादव। इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं: नितिन गडकरी, आरसीपी सिंह और जी किशन रेड्डी।

स्मृति ईरानी और प्रह्लाद सिंह पटेल विशेष आमंत्रित

इसमें अश्विनी वैष्णव और भूपेंद्र यादव नए सदस्य हैं जबकि आरसीपी सिंह और जी किशन रेड्डी नए विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। इससे पहले, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' एवं संतोष कुमार गंगवार और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे इस समिति के सदस्य थे, जबकि स्मृति ईरानी और प्रह्लाद सिंह पटेल विशेष आमंत्रित थे।

आवास संबंधी मंत्रिमंडल समिति में अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं जबकि जितेंद्र सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। इससे पहले पुरी विशेष आमंत्रित सदस्य थे। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीस्मृति ईरानीभूपेंद्र यादवअमित शाहराजनाथ सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: राहुल और प्रियंका गांधी बचेंगे, हार ठीकरा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर फूटेगा और नौकरी जाएगी, शाह ने कहा- आप लोगों को 400 पार कराना है...

भारतBihar Politics News: अग्निपथ योजना को खत्म करेंगे, राहुल गांधी ने कहा- चुनाव बाद ईडी अडानी को लेकर नरेंद्र मोदी से करेगी पूछताछ

भारतVaranasi Lok Sabha Seat: यहां मोदी हैं सांसद, कमरे में महिला ने मनोज तिवारी को बनाया बंधक, देखें वीडियो

भारतLok Sabha Elections 2024: "प्रधानमंत्री जी 'मंगलसूत्र', 'मुजरा' के अब 'पाकिस्तान' पर आ गये, आप कैसे आदमी हैं?", मनोज झा का नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा सत्ता में आते ही देश में लागू करेगी यूसीसी", अमित शाह ने कहा

भारत अधिक खबरें

भारतRajkot Gaming Zone Fire: 'हम अब राज्य सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते', गुजरात HC की सरकार को खरी-खरी

भारतSwati Maliwal Controversy: "बिभव कुमार को जमानत मिली तो मुझे और मेरे परिवार को खतरा हो सकता है", कोर्ट में रोते हुए बोलीं स्वाति मालीवाल

भारतMaharashtra-Telangana-Karnataka MLC Elections: फिल्म निर्देशक अभिजीत पानसे होंगे मनसे प्रत्याशी, तेलंगाना में मतदान जारी, पूर्व विधायक रघुपति भट्ट संस्पेंड

भारतBihar Lok Sabha Election: तेजस्वी ने कहा, 'नौकरी मिलेगी फटाफट', हंसने लगे राहुल गांधी

भारतFact Check: फर्जी है RSS के नाम पर वायरल हुआ लेटर, संघ ने नहीं किया पश्चिमी दिल्ली से AAP उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा