Fact Check: फर्जी है RSS के नाम पर वायरल हुआ लेटर, संघ ने नहीं किया पश्चिमी दिल्ली से AAP उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 27, 2024 02:19 PM2024-05-27T14:19:25+5:302024-05-27T14:30:34+5:30

सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया की माने तो ये लेटर राष्ट्रीय स्वयंसीक संघ का है। इस लेटर के जरिये आरएसएस ने पश्चिमी दिल्ली से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार और आम आदमी पार्टी  नेता महाबल मिश्रा को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

Fake letter in the name of RSS went viral, did not announce support to AAP candidate from West Delhi | Fact Check: फर्जी है RSS के नाम पर वायरल हुआ लेटर, संघ ने नहीं किया पश्चिमी दिल्ली से AAP उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा

Fact Check: फर्जी है RSS के नाम पर वायरल हुआ लेटर, संघ ने नहीं किया पश्चिमी दिल्ली से AAP उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा

Highlightsलोकसभा चुनाव 2024 के छह चरण पूरे हो चुके हैं। सातवां और आखिरी चरण के लिए मतदान 01 जून को होना है।वोट की गिनती 04 जून को होगी।

Created By: Aaj Tak

Translated By: लोकमत हिन्दी

लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरण पूरे हो चुके हैं। सातवां और आखिरी चरण के लिए मतदान 01 जून को होना है, जबकि वोट की गिनती 04 जून को होगी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया की माने तो ये लेटर राष्ट्रीय स्वयंसीक संघ का है। इस लेटर के जरिये आरएसएस ने पश्चिमी दिल्ली से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार और आम आदमी पार्टी  नेता महाबल मिश्रा को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

ये लेटर फेसबुक पर वायरल हो रहा है। इसे साझा करते हुए एक यूजर ने कैप्शन में लिखा है, "आरएसएस ने लोकसभा चुनाव दिल्ली राज्य में आम आदमी पार्टी को दिया पूर्ण समर्थन। 25 तारीख को संघ के सभी कार्यकर्ता झाड़ू वाला बटन दबाएंगे।" हालांकि, आजतक फैक्ट चेक ने आरएसएस के वायरल हो रहे इस लेटर को फर्जी बताया है। दरअसल, इस लेटर में काफी गलतियां हैं। 

यही नहीं, ये लेटर  डॉ मनमोहन वैद्य के नाम से जारी किया गया है, जबकि डॉ वैद्य काफी लम्बे समय से आरएसएस के प्रचार प्रमुख नहीं हैं। सुनील आम्बेकर अब इस पद को संभाल रहे हैं। वहीं, आजतक फैक्ट चेक ने इस वायरल लेटर को लेकर आरएसएस के दिल्ली प्रांत कार्यवाहक अनिल गुप्ता से भी बातचीत की, जिन्होंने बताया कि संघ वायरल लेटर को लेकर प्रेस रिलीज जारी कर चुका है। 

इसके अलावा आरएसएस से जुड़ी जानकारियां साझा करने वाली मीडिया संस्था 'विश्व संवाद केंद्र भारत' ने भी इस लेटर को फर्जी बताया है। बता दें कि 25 मई को दिल्ली की सभी सीटों के लिए मतदान हुए हैं। पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कमलजीत सहरावत को मैदान पर उतारा है। हालांकि, अब किसी भी उम्मीदवार की किस्मत का फैसला 04 जून को होगा।

फैक्ट चेक को वेबसाइट Aaj Tak ने प्रकाशित किया है।

इसका रिपब्लिश 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।

Web Title: Fake letter in the name of RSS went viral, did not announce support to AAP candidate from West Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे