लाइव न्यूज़ :

रामपुर में जीत पर खतौली और मैनपुरी में हार, योगी को नए सिरे से सजाने होंगे अपने सियासी तरकश के तीर!

By राजेंद्र कुमार | Published: December 09, 2022 4:46 PM

यूपी में हुए उपचुनाव में भाजपा रामपुर में ऐतिहासिक जीत हासिल करने में कामयाब रही लेकिन मैनपुरी और खतौली में तमाम प्रयास के बावजूद सफलता नहीं मिली. इसने पार्टी को होने वाले निकाय चुनावों के लिए नए सिरे से तैयारी करने और योजनाओं पर काम करने के लिए मजबूर कर दिया है.

Open in App
ठळक मुद्देमैनपुरी और खतौली की हार से योगी और भाजपा को लगा है झटका।हार के कारणों को जानकर नए सिरे से बनेगी निकाय चुनाव की रणनीति।उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह तक कराए जाएंगे।

लखनई: उत्तर प्रदेश के सर्द मौसम हो रहे मौसम में तीन उपचुनावों के नतीजों ने सियासी हलकों में गर्माहट ला दी है. क्योंकि तमाम प्रयास और संसाधनों को झोकने के बाद भी योगी सरकार मैनपुरी लोकसभा और खतौली विधानसभा सीट अपनी झोली में डालने में सफल नहीं हुई. सिर्फ रामपुर विधानसभा सीट वह जीत सकी. 

राज्य में हुए इन उपचुनावों में भगवा खेमे की सामाजिक समीकरणों को समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) गठबंधन में परवान नहीं चढ़ने दिया. ऐसे में अगले माह होने वाले निकाय चुनावों में भगवा खेमे के सामाजिक समीकरण फेल ना होने पाए इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सियासी तरकश नए सिरे से तराशने में जुट गए हैं, ताकि निकाय चुनाव में विपक्षी दलों के हमलों की भुथरा साबित किया जा सके.  गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह तक कराए जाएंगे. वर्ष 2017 के निकाय चुनाव के बाद कुछ निकायों में पहली बैठक 15 जनवरी तक होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग को अगले वर्ष 15 जनवरी तक चुनाव कराना है. 

ऐसे में प्रदेश में 545 नगर पंचायतों, 200 नगर पालिका परिषद और 17 नगर निगम सहित 762 नगरीय निकायों में चुनाव होना है. इस चुनावों को सभी दल बेहद गंभीरता से लेते है. ऐसे में इन चुनावों के पहले हुए मैनपुरी लोकसभा और खतौली विधानसभा सीट पर हुई पराजय सत्ताधारी योगी सरकार तथा भाजपा के लिए झटका मानी जा रही है. 

रामपुर विधानसभा सीट पर भले ही भाजपा जीती है, लेकिन उपचुनावों में विरासत बचाने के सपाई दांव ने भगवा खेमे के सामाजिक समीकरण साधने की जुगत परवान नहीं चढ़ने दी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की खतौली सीट पर मिली हार तो भाजपा के लिए चिंता का सबब बन गई है. 

मुजफ्फरनगर की छह में से चार सीटें भाजपा विधानसभा चुनाव में ही हार गई थी.अब  खतौली की खता ने जिले की पांचवीं सीट भी भाजपा से छीन ली. ऐसे में अब समूचे पश्चिम यूपी में सपा रालोद गठबंधन की पकड़ मजबूत हो गई है. यह भाजपा के लिए आने वाले समय में संकट का सबब बनेगा क्योंकि इस गठबंधन के साथ अब भीम आर्मी के चन्द्रशेखर भी जुड़ गए हैं. 

इस वजह से सपा -रालोद का जाट, गुर्जर, दलित और मुस्लिम समीकरण अगले माह होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा के लिए नई चुनौतियां खड़ी करेंगा. इसका संज्ञान लेते हुए योगी सरकार और भाजपा संगठन मैनपुरी तथा खतौली में हुई हार के कारणों को जानने में जुट गया है. 

यूपी की यादव लैंड और जाट लैंड में भाजपा को निकाय चुनाव और आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में अपना परचम फहराने के लिए यह जानना जरूरी भी है, ताकि खामियों की जानकारी कर उसके हिसाब से अपना तरकश नए तीरों से सुसज्जित किया जा सके. अब इस मुहिम में योगी सरकार जुट गई है. 

टॅग्स :उत्तर प्रदेश समाचारयोगी आदित्यनाथसमाजवादी पार्टीभारतीय जनता पार्टीमैनपुरीरामपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "यूपी में 'इंडिया अलायंस' की आंधी है, भाजपा की बंपर हार होने जा रही है", राहुल गांधी ने कन्नौज में कहा

भारतयोगी आदित्यनाथ बदल सकते हैं अकबरपुर का नाम, बोले- “नाम लेने से खराब हो जाता है मुंह का स्वाद"

भारतUttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 4: 13 मई को 13 सीट पर मतदान, भाजपा पर पुराना प्रदर्शन दोहराने का दबाव!, नए खिलाड़ी को अखिलेश ने उतारा...

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: परिवार की पांचों सीट हारेगी सपा, नहीं खुलेगा खाता, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- क्या राममंदिर का निर्माण अनावश्यक हुआ!

भारतSam Pitroda Controversy: "कांग्रेस ने देश को जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटने का पाप किया है, माफी मांगे जनता से", योगी आदित्यनाथ का सैम पित्रोदा की 'नस्लवादी' टिप्पणी पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi excise policy case: सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, दिल्ली आबकारी नीति केस में कब क्या-क्या हुआ, जानें 22 घटनाक्रम

भारतSupreme Court On Arvind Kejriwal: 'उन्हें पहले या बाद में गिरफ्तार किया जा सकता था' अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा

भारतBrij Bhushan Singh: डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय, पांच महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का मामला, ये धाराएं लगीं

भारतArvind Kejriwal Interim Bail: बेल तो मिली, हाथ बांध दिए, सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत की शर्तें तय की

भारतSaran LS polls 2024: राजद प्रमुख लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने रोहिणी आचार्य के खिलाफ मोर्चा खोला, भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को सपोर्ट