लाइव न्यूज़ :

न्यूजीलैंड में ‘आतंकवादी’ हमला, छह लोगों को चाकू घोंपने वाला हमलावर मारा गया

By भाषा | Published: September 03, 2021 7:52 PM

Open in App

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड), तीन सितंबर (एपी) न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने ऑकलैंड सुपरमार्केट में चाकू मारकर छह लोगों को घायल करने वाले आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट से प्रभावित हमलावर को घटना के 60 सेकंड के भीतर मार गिराया। पुलिस ने कहा कि हमले में गंभीर रूप से घायल हुए तीन दुकानदारों को ऑकलैंड स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक अन्य की हालत भी गंभीर है। दो अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार देते हुए कहा कि हमलावर श्रीलंकाई नागरिक था, जो इस्लामिक स्टेट समूह के प्रभाव में था। उन्होंने बताया कि वह देश की सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था और उसकी चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस व्यक्ति के बारे में विगत में उन्हें भी व्यक्तिगत तौर पर अवगत कराया गया था, लेकिन उसे हिरासत में लेने का कोई कानूनी अधिकार नहीं था। अर्डर्न ने कहा, ‘‘यदि उसने ऐसा कुछ किया होता जिससे उसे हम जेल में रख पाते तो उसे जेल में रखा गया होता।’’न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड के एक सुपरमार्केट में अपराह्न करीब दो बजकर 40 मिनट पर यह हमला हुआ। अर्डर्न ने कहा कि इस व्यक्ति की लगातार निगरानी किए जाने के कारण पुलिस टीम और विशेष रणनीति समूह ने हमला शुरू होने के 60 सेकंड के भीतर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति पहली बार 2011 में न्यूजीलैंड आया था और उसपर 2016 से नजर रखी जा रही थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को ऐसा लगता है कि हमलावर ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया। पुलिस आयुक्त एंड्रयू कोस्टर ने कहा कि वे इस व्यक्ति की विचारधारा को लेकर चिंतित थे और उसपर करीबी नजर रखे हुए थे। कोस्टर ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को उसके घर से सुपरमार्केट तक उसका पीछा किया। उन्होंने कहा, ‘‘वह स्टोर में घुसा जैसा कि वह पहले भी वहां जा चुका था। उसने स्टोर से एक चाकू लिया। निगरानी दल उसकी गतिविधि पर नजर रखने के लिए जितना करीब जा सकते थे, उतने करीब थे।’’ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमलावर ने ‘अल्लाहू अकबर’ का नारा लगाया और दुकानदारों पर हमला शुरू कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। कोस्टर ने बताया कि जब हमला शुरू हुआ तो विशेष रणनीति समूह के दो पुलिसकर्मी उसकी ओर भागे। उन्होंने बताया कि हमलावर चाकू लेकर पुलिस की ओर दौड़ा और इसलिए उसे गोली मार दी गई। सुपरमार्केट के भीतर एक व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो में 10 गोलियां दागे जाने की आवाज सुनी गई। अर्डर्न ने बताया कि कानूनी बाधाओं ने उन्हें सबकुछ बताने से रोक दिया है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि ये बाधाएं जल्द ही दूर हो जाएंगी। ऐसा बताया जा रहा है कि सुपरमार्केट में कुछ दुकानदारों ने घायल हुए लोगों की तौलिए और डायपर से मदद करने की कोशिश की। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वहां मौजूद हर व्यक्ति और जिसने इस भयानक घटना को देखा, उनके बारे में मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि इसके बाद वह कैसा महसूस करेंगे, लेकिन घायलों की मदद के वास्ते आगे आने के लिए आपका शुक्रिया।’’ इस बीच, श्रीलंका सरकार ने घटना पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि उसे इस बात का भी दुख है कि हमले को श्रीलंकाई मूल के व्यक्ति ने अंजाम दिया। श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘श्रीलंका इस जघन्य हिंसा की निन्दा करता है और किसी भी तरह की मदद के लिए न्यूजीलैंड के अधिकारियों का सहयोग करने को तैयार है।’’ ऑकलैंड में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के कारण सख्त लॉकडाउन है। ज्यादातर व्यवसाय बंद हैं और आमतौर पर लोगों को केवल किराने का सामान और दवाएं खरीदने के लिए घर से निकलने की अनुमति है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वयुगांडा में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी संगठन ने स्कूल पर किया हमला, 38 छात्रों समेत 41 की मौत

विश्वन्यूजीलैंड के शिक्षा मंत्री क्रिस हिपकिंस का पीएम बनना हुआ तय, कोविड में बड़ी जिम्मेदारी निभाने के कारण आए थे चर्चा में

विश्वब्लॉग: जैसिंडा का पीएम पद छोड़ना क्यों चौंकाता है?

विश्वन्यूजीलैंड: पीएम पद से जैसिंडा अर्डर्न दे देंगी इस्तीफा, भावुक होकर कहा- बतौर प्रधानमंत्री 7 फरवरी को होगा मेरा आखिरी दिन, अक्टूबर में है आम चुनाव

विश्वमाली में एक शिविर पर हुए हमले में 11 लोगों की मौत, इस्लामी चरमपंथियों द्वारा हमले का दावा; 60,000 लोगों ने छोड़ा घर

विश्व अधिक खबरें

विश्वचिप रॉय ने जताई गंभीर चिंता, कहा- "अमेरिकी लोगों पर थोपा जाएगा शरिया कानून", वायरल हुआ वीडियो

विश्वWatch: न्यूयॉर्क की सड़क पर महिला के साथ बर्बरता, शख्स ने बेल्ट से दबाया गला, फिर की रेप करने की कोशिश

विश्वभारतीय चुनावों में हस्तक्षेप के रूसी आरोपों को अमेरिका ने किया खारिज, जानें क्या कहा

विश्व"अगर मजबूर किया गया, तो इजरायल हमास के खिलाफ युद्ध में अकेला खड़ा होगा": पीएम नेतन्याहू

विश्वएनएसए अजीत डोभाल ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष के सामने उठाया सिख कट्टरपंथ का मुद्दा, कहा- खालिस्तानी आतंकियों पर लगाम लगाएं