माली में एक शिविर पर हुए हमले में 11 लोगों की मौत, इस्लामी चरमपंथियों द्वारा हमले का दावा; 60,000 लोगों ने छोड़ा घर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 25, 2022 07:04 AM2022-11-25T07:04:27+5:302022-11-25T07:10:05+5:30

गाओ के पूर्व मेयर साडोउ डियालो ने कहा कि हमलावरों ने शिविर के अंदर रखे भोजन को नष्ट कर दिया और सभी पशु चुराकर ले गए। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान के जरिए सोमवार को हुए इस हमले की पुष्टि की।

Attack on a camp in Mali kills 11 claims attack by Islamic extremists 60,000 people left home | माली में एक शिविर पर हुए हमले में 11 लोगों की मौत, इस्लामी चरमपंथियों द्वारा हमले का दावा; 60,000 लोगों ने छोड़ा घर

माली में एक शिविर पर हुए हमले में 11 लोगों की मौत, इस्लामी चरमपंथियों द्वारा हमले का दावा; 60,000 लोगों ने छोड़ा घर

Highlightsअधिकारियों ने कहा कि संदेह है कि इस्लामी चरमपंथियों ने हमले को अंजाम दिया गाओ के पूर्व मेयर साडोउ डियालो ने कहा कि हमलावरों ने शिविर के अंदर रखे भोजन को नष्ट कर दिया

बामाको (माली): माली के गाओ क्षेत्र में एक शिविर पर हुए हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि संदेह है कि इस्लामी चरमपंथियों ने हमले को अंजाम दिया। गाओ के पूर्व मेयर साडोउ डियालो ने कहा कि हमलावरों ने शिविर के अंदर रखे भोजन को नष्ट कर दिया और सभी पशु चुराकर ले गए। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान के जरिए सोमवार को हुए इस हमले की पुष्टि की, हालांकि गाओ क्षेत्र के अधिकारियों ने अभी तक इसकी सूचना नहीं दी है।

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, सुरक्षा चिंताओं के कारण गाओ क्षेत्र में लगभग 60,000 लोग अपने घरों से भाग गए हैं। मार्च के बाद से ही गाओ और मेनका के उत्तरी क्षेत्रों में दाएश/आईएसआईएस से जुड़े आतंकवादी समूहों द्वारा हमले किए जा रहे हैं। ग्रेटर सहारा आतंकवादी समूह में इस्लामिक स्टेट मेनका पर नियंत्रण करने के लिए विशेष रूप से नागरिकों पर हमले करता है, जो नाइजर और बुर्किना फासो की सीमाओं पर है।

 

 

Web Title: Attack on a camp in Mali kills 11 claims attack by Islamic extremists 60,000 people left home

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे