लाइव न्यूज़ :

शुरू हो गई नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की बुकिंग, घर बैठे 5,000 में करें बुक, बंद हो गया ये खास मॉडल

By रजनीश | Published: April 26, 2020 7:21 PM

अब नई बीएस6 स्कॉर्पियो का बेस वेरिएंट S5 होगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल, जबकि अन्य वेरियंट के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। बीएस6 मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है, जबकि बीएस4 मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता था।

Open in App
ठळक मुद्देनई बीएस6 स्कॉर्पियो में बॉडी-हगिंग बंपर, फॉग लैम्प गार्निश सेट, डेकल्स, पार्किंग कवर, अलॉय वील्ज, हेडरेस्ट-माउंटेड डीवीडी टचस्क्रीन, स्कफ प्लेट्स और कारपेट मैट जैसे कई एसेसरीज उपलब्ध हैं।स्कॉर्पियो में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, AUX-IN, जीपीएस नेविगेशन के साथ USB कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी स्कॉर्पियो के बीएस6 मॉडल की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। आप भी 2020 Mahindra Scorpio बीएस6 को 5 हजार रुपये में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इस नई स्कॉर्पियो के अलावा महिंद्रा XUV500, बोलेरो, KUV100 NXT, XUV300 और अल्टूरस G4 के बीएस6 मॉडल्स की बुकिंग भी कर रही है।

महिंद्रा ने नई बीएस6 स्कॉर्पियो से जुड़ी डीटेल्स भी वेबसाइट पर अपडेट कर दिए हैं। हालांकि अभी नई स्कॉर्पियो के कीमत की घोषणा नहीं हुई है। महिंद्रा नई बीएस6 स्कॉर्पियो को चार वेरियंट- S5, S7, S9 और S11 में आएगी। इससे पहले तक महिंद्रा के बीएस4 मॉडल में स्कॉर्पियों का सबसे शुरुआती मॉडल (एंट्री लेवल वेरियंट) S3 होता था जिसे बीएस6 वर्जन में बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही स्कॉर्पियो के टॉप-एंड वेरियंट S11 AWD को भी अब बंद कर दिया गया है।

नई बीएस6 स्कॉर्पियो में बॉडी-हगिंग बंपर, फॉग लैम्प गार्निश सेट, डेकल्स, पार्किंग कवर, अलॉय वील्ज, हेडरेस्ट-माउंटेड डीवीडी टचस्क्रीन, स्कफ प्लेट्स और कारपेट मैट जैसे कई एसेसरीज उपलब्ध हैं। इनको इस्तेमाल कर आप अपनी एसयूवी को जबरदस्त लुक और फील दे सकते हैं।

हालांकि नई स्कॉर्पियो के लुक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके इंटीरियर में डार्क फैब्रिक इंसर्ट्स के साथ प्लश फॉक्स लेदर दिया गया है। इसमें ऑडियो और क्रूज कंट्रोल्स के साथ फॉक्स लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील है। एसयूवी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, AUX-IN, जीपीएस नेविगेशन के साथ USB कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

पावरबात करें पॉवर की जिसके लिए बड़े साइज की एसयूवी जानी जाती हैं तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 138bhp का पावर और 320 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

अब नई बीएस6 स्कॉर्पियो का बेस वेरिएंट S5 होगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल, जबकि अन्य वेरियंट के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। बीएस6 मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है, जबकि बीएस4 मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता था।

टॅग्स :महिंद्रा स्कॉर्पियोकारएसयूवी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेWatch: कार छोड़ टायर चुरा ले गए चोर, करनाल में चोरों का कारनामा, लोकसभा चुनाव कवर करने गए पत्रकार ने शेयर किया वीडियो

ज़रा हटकेWatch: लग्जीरियस फोर्ड मस्टैंग कार में दिखीं दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल', स्वैग देख सोशल मीडिया यूजर्स के उड़े होश

क्राइम अलर्टअहमदाबाद: पार्किंग के समय ड्राइवर का ध्यान हटा, कार की चपेट में आने से मासूम की गई जान

कारोबार'एलेक्सा' की मदद से यूपी की इस लड़की ने कुछ ऐसा कर दिया, आनंद महिंद्रा हुए खुश और कर दिया जॉब ऑफर

भारतभाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई कार को पुलिस ने खोज निकाला, 2 को लिया हिरासत में

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें