Pune Porsche Accident: नाबालिग की मां ने बेटे को बचाने के लिए लगाई गुहार, वीडियो शेयर कर की अपील, ऑन कैमरा छलके आंसू

By अंजली चौहान | Published: May 24, 2024 09:25 AM2024-05-24T09:25:57+5:302024-05-24T09:27:50+5:30

Pune Porsche Accident: वीडियो के अंत में वह रो पड़ती हैं और पुलिस कमिश्नर से हाथ जोड़कर विनती करती हैं।

Pune Porsche Accident Minor Accused mother appeals to save her son appeals by sharing video tears shed on camera | Pune Porsche Accident: नाबालिग की मां ने बेटे को बचाने के लिए लगाई गुहार, वीडियो शेयर कर की अपील, ऑन कैमरा छलके आंसू

Pune Porsche Accident: नाबालिग की मां ने बेटे को बचाने के लिए लगाई गुहार, वीडियो शेयर कर की अपील, ऑन कैमरा छलके आंसू

Pune Porsche Accident: महाराष्ट्र के पुणे में लग्जरी पोर्शकार से दो लोगों को टक्कर मारने के मामले में नाबालिग की मां का बयान सामने आया है। अपने आरोपी बेटे के केस में पहली बार मां शिवानी अग्रवाल ने वीडियो शेयर कर मीडिया से अपील की है। नाबालिग आरोपी की मां ने एक वीडियो शेयर करते हुए  पुलिस और मीडिया से गुहार लगाई कि बेटे को बचाया जाए। मां ने सोशळ मीडिया पर बेटे के प्रसारित वीडियो को फर्जी बताते हुए उसे रोकने के लिए मीडिया से मदद मांगी। मां शिवानी अग्रवाल का कहना है कि बेटे की सुरक्षा को देखते हुए पुणे पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा देने की अपील की है। 

33-सेकंड की क्लिप की शुरुआत शिवानी अग्रवाल द्वारा फोन स्क्रीन को फ्लैश करने से होती है, जिसमें वायरल वीडियो कैमरे में दिखाया जाता है। इसके बाद वह अपना परिचय देती हैं और कहती हैं, "मैं मीडिया से अनुरोध करना चाहती हूं कि जो वीडियो प्रसारित किए गए हैं, वे मेरे बेटे के नहीं हैं। वे सभी फर्जी वीडियो हैं। मेरा बेटा डिटेंशन सेंटर में है।" वीडियो के अंत में वह रो पड़ती हैं और पुलिस कमिश्नर से हाथ जोड़कर विनती करती हैं।

गौरतलब है कि मां की ओर से स्पष्टीकरण तब आया जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया, जिसमें दावा किया गया कि पुणे के पोर्श दुर्घटना मामले में शामिल 17 वर्षीय लड़के ने जमानत मिलने के दिन एक रैप वीडियो अपलोड किया था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी। वीडियो की नेटिजन्स द्वारा तीव्र आलोचना और निंदा की गई। हालाँकि, पुणे पुलिस ने एफपीजे से पुष्टि की कि वीडियो में दुर्घटना का उपहास करते और गाली देते हुए दिख रहा लड़का दुर्घटना में शामिल नाबालिग लड़का नहीं है।

मालूम हो कि कुछ दिन पहले एक अमीर घराने के नाबालिग लड़के ने नशे में पोर्श कार से दो लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार दो नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मध्य प्रदेश के दो युवा आईटी पेशेवरों की मौत हो गई, जिनकी पहचान अश्विनी कोष्टा और अनीश अवधिया के रूप में हुई है।

मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने नाबालिग के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस सप्ताह की शुरुआत में किशोर की जमानत रद्द कर दी गई और उसे रिमांड होम भेज दिया गया। पुलिस ने अपने बेटे को बिना लाइसेंस के कार चलाने की इजाजत देने के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने अवैध रूप से किशोर शराब परोसने के आरोप में दो बार के मालिकों को गिरफ्तार किया है।

Web Title: Pune Porsche Accident Minor Accused mother appeals to save her son appeals by sharing video tears shed on camera

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे