लाइव न्यूज़ :

Uttarakhand Galcier Burst: PM Modi|Amit Shah|Yogi Adityanath|JP Nadda|Nitish Kumar पढ़ें त्रासदी पर किसने क्या कहा

By गुणातीत ओझा | Published: February 08, 2021 1:04 AM

Open in App
उत्तराखंड आपदाचमोली में ग्लेशियर फटने पर किसने क्या कहा?उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से धौली गंगा नदी में बाढ़ आ गई। इससे चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की। उन्होंने राज्य को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। आइए जानते हैं इस तबाही को लेकर किसने क्या कहा...उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ के तपोवन इलाके में सेना और आईटीबीपी के जवानों से ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्लेशियर फटने से वहां बन रहे बांध को क्षति पहुंची है। मानवक्षति के बारे में अभी अधिकृत तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। पानी की तीव्रता चमोली तक आते-आते काफी कम हो गई है। गृह सचिव से मेरी बात हो गई है और गृह मंत्री से थोड़ी देर में बात करूंगा।राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जताया दुखराष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि जोशीमठ, उत्तराखंड के पास ग्लेशियर के फटने की घटना से बहुत चिंतित हूं। लोगों की सुरक्षा के लिए कामना करता हूं। मुझे विश्वास है कि राहत टीम जल्द से जल्द इस मुसीबत से पार पा लेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुखप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के हल्दिया में उत्तराखंड त्रासदी पर दुख जताते हुए कहा कि मां गंगा का उद्गम स्थल उत्तराखंड इस समय आपदा का सामना कर रहा है। ग्लेशियर टूटने से वहां नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मैं उत्तारखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भारत सरकार के गृह मंत्री से लगातार संपर्क में हूं।  पीएम ने कहा कि राहत एवं बचाव का कार्य चल रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। मेडिकल सुविधाओं में कमी न हो, इसपर जोर दिया जा रहा है।उत्तराखंड की हर संभव मदद करेंगे: शाहगृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड में आज सुबह 11 बजे जोशीमठ के आसपास एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई। ग्लेशियर टूटने से पानी का बहाव बहुत बड़ा है, पहले ऋषिगंगा और बाद में अलकनंदा में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। कुछ लोगों के हताहत होने की प्राथमिक सूचना मिली है। एनडीआरएफ की 3 टीमें वहां पहुंच गई हैं, बाकी टीमें दिल्ली से रवाना होने के लिए तैयार हैं। मेरी मुख्यमंत्री से बात हुई वो रास्ते में हैं। वायुसेना को बचाव कार्य में लगाने की पूरी तैयार कर ली है। हादसे के लिए जितनी मदद की जरूरत है वो मदद केंद्र सरकार उत्तराखंड सरकार को देगी।प्रशासन सजग: नड्डाभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले में अकस्मात ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर प्रशासन सजग है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद राहत और बचाव कार्य देख रहे हैं।गंगा किनारे की जनपदों को अलर्ट किया, उत्तराखंड की हर संभव मदद करेंगे: योगीउत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के किनारे स्थित सभी जनपदों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में बांध के टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में संबंधित विभागों, अधिकारियों और एसडीआरएफ को हाई-अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में उत्पन्न हुई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।नीतीश ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से की बातबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तराखंड आपदा के संदर्भ में वहां के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से टेलीफोन पर बात की और जानकारी ली। नीतीश और रावत के बीच जिस वक्त बातचीत हुई उस समय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री घटनास्थल पर ही मौजूद थे। बिहार के मुख्यमंत्री ने रावत से कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण पाने में सफल होंगे और उत्तराखंड इस त्रासदी से शीघ्र उबर जाएगा। आपदा की इस घड़ी में हमलोग आपके साथ हैं।
टॅग्स :उत्तराखण्डनरेंद्र मोदीअमित शाहजेपी नड्डानीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLS polls 2024: खुले दरवाजे की नीति आखिर क्यों?, आखिर कैसे 400 सीटों का आंकड़ा, यहां पढ़िए लेखा-जोखा

भारतLok Sabha Elections 2024: "ये चुनाव मोदीजी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए है", ओम बिरला ने कोटा में वोटरों से कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "माननीय मोदीजी, क्या वाकई आपको पता नहीं कि ईडी, आईटी, सीबीआई देश में क्या कर रही हैं?', मुख्यमंत्री स्टालिन ने पीएम मोदी के इंटरव्यू पर उन्हें घेरा

भारतUttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम यूपी में अब हरित प्रदेश का कोई नहीं कर रहा जिक्र, दादा और पिता के मुद्दे को रालोद मुखिया जयंत ने भी भुलाया!

भारतBihar LS polls: 4 को जमुई और 7 अप्रैल को नवादा में रैली करेंगे पीएम मोदी, 19 अप्रैल को मतदान, भाजपा ने जारी किया कार्यक्रम लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतगंभीर चेतावनी दे रहा है नदियों का घटता जलस्तर

भारतLok Sabha Elections 2024: बीजेपी के घेरे जाने पर रणदीप सुरजेवाला ने किया पलटवार, बोले- "आईटी सेल लोगों का ध्यान भटका रहा है"

भारतSonia Gandhi in Rajya Sabha: सोनिया गांधी ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली, लोकसभा में तय किया 25 साल का लंबा सफर

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा के प्यादों ने 'एडिटेड वीडियो' फैलाकर विवाद खड़ा किया, हेमा मालिनी हमारी बहू हैं", रणदीप सुरजेवाला ने 'चाटने' के विवाद पर कहा

भारतUP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 80 उम्मीदवारों में 7 महिलाएं, जानें किस पार्टी ने कितनी महिलाओं को मैदान में उतारा