Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा के प्यादों ने 'एडिटेड वीडियो' फैलाकर विवाद खड़ा किया, हेमा मालिनी हमारी बहू हैं", रणदीप सुरजेवाला ने 'चाटने' के विवाद पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 4, 2024 11:55 AM2024-04-04T11:55:31+5:302024-04-04T12:01:01+5:30

भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ अपने कथित आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को स्पष्टीकरण दिया है।

Lok Sabha Elections 2024: "BJP's pawns created controversy by spreading edited video, Hema Malini is our daughter-in-law", Randeep Surjewala said on 'licking' controversy | Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा के प्यादों ने 'एडिटेड वीडियो' फैलाकर विवाद खड़ा किया, हेमा मालिनी हमारी बहू हैं", रणदीप सुरजेवाला ने 'चाटने' के विवाद पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सांसद हेमा मालिनी के विवाद पर दिया स्पष्टीकरण इरादा वरिष्ठ अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी के अपमान का नहीं थाहेमा मालिनी का बहुत सम्मान हैं क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र जी से शादी की है और हमारी बहू हैं

नई दिल्ली: भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ अपने कथित आपत्तिजनक बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की आलोचना का सामना करने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि उनका इरादा कभी भी हिंदी सिनेमा की वरिष्ठ अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी का अपमान करने का नहीं था।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सुरजेवाला का स्पष्टीकरण भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय द्वारा सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किये उनके वीडियो के बाद आया है, जिसमें कथिततौर पर सुरजेवाला हेमा मालिनी के बारे में कुछ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं।

अमित मालवीय ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किये पोस्ट में कहा, "कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एक घृणित लैंगिक टिप्पणी की है, जो न केवल हेमा मालिनी, बल्कि आम तौर पर महिलाओं के लिए अपमानजनक है। वो कहते हैं, 'हम विधायक क्यों बनाते हैं? ताकि वे अपनी आवाज उटाएं, अपनी बात मनवाएं, क्या कोई हेमा मालिनी है, जो चाटने को विधायक बना है?' कौन महिलाओं को चाटने लायक चीज़ समझता है? यह सबसे घृणित वर्णन है। अभी कुछ दिन पहले सुरजेवाला की सहयोगी एक अन्य भाजपा महिला नेता का 'रेट' पूछ रही थीं और अब यह... यह राहुल गांधी की कांग्रेस है, जो स्त्रीद्वेषी है और महिलाओं से घृणा करती है।''

सुरजेवाला ने मालवीय के पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि वह वीडियो मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों और भारत के संविधान को नष्ट करने की साजिश है। यह वीडियो देश का ध्यान भटकाने के लिए विकृति फैलाने के लिए संपादित और साझा किया गया है।

उन्होंने कहा, "भाजपा के आईटी सेल ने फर्जी खबरों को संपादित करने, विकृत करने और फैलाने की आदत विकसित कर ली है ताकि वह देश को मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों और विफलताओं और भारत के संविधान को नष्ट करने की साजिश से विचलित कर सके। मैंने पूरा वीडियो सुना है, मैं हेमा मालिनी का बहुत सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र जी से शादी की है और हमारी बहू हैं।"

बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा, 'बीजेपी के महिला विरोधी प्यादों को इस वीडियो को काटने का आदेश दिया गया था, लेकिन इन्हीं प्यादों ने कभी प्रधानमंत्री से यह नहीं पूछा कि उन्होंने किसी को '50 करोड़ रुपये की गर्लफ्रेंड', महिला सांसद को संसद में "शूर्पणखा" क्यों कहा था?  क्या कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को "जर्सी गाय" कहना सही है? मेरा कथन केवल इतना था कि सार्वजनिक जीवन में हर किसी को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए, चाहे वह नायब सैनी हों, खट्टर हों, या मैं। हर कोई अपने काम के आधार पर उठता या गिरता है।"

सुरजेवाला ने कहा, "न तो मेरा इरादा हेमा मालिनी जी का अपमान करने का था और न ही किसी को ठेस पहुंचाने का। इसलिए मैंने साफ कहा कि हम हेमा मालिनी जी का सम्मान करते हैं और वह हमारी बहू हैं। बीजेपी खुद महिला विरोधी है। वह हर चीज को महिला विरोधी नजरिए से पेश करती है और अपनी सुविधा के अनुसार झूठ फैलाती है।''

इस बीच हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर सुरजेवाला पर कड़ा प्रहार करते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की एकमात्र पहचान 'नारी शक्ति' का अपमान करना है।

पूनावाला ने कहा, "नारी शक्ति अपमान कांग्रेस का एकमात्र पेंच है। और यह सुरजेवाला के क्रूर, असभ्य, घृणित, स्त्री द्वेषी और लिंगवादी बयानों से एक बार फिर साबित हुआ है और उन बयानों को दोहराया भी नहीं जा सकता, जो उन्होंने हेमा मालिनी जी के लिए कहा है। यूसीसी और शाहबानो से लेकर तीन तलाक तक महिलाओं के खिलाफ कांग्रेस का दृष्टिकोण बहुत आम है, वे सुरजेवाला के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे, यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "BJP's pawns created controversy by spreading edited video, Hema Malini is our daughter-in-law", Randeep Surjewala said on 'licking' controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे