लाइव न्यूज़ :

सीधी मामलाः पत्रकार कनिष्क तिवारी को हमले की दी गई धमकी, सुरक्षा की लगाई गुहार, कहा- पुलिस मेरे खिलाफ फर्जी FIR की तैयारी कर रही

By अनिल शर्मा | Published: April 08, 2022 9:41 AM

मामले में सफाई देते हुए सीधी थाना प्रभारी मनोज सोनी ने कहा कि कुछ दिन पहले थाने में एक आदमी के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। यह आदमी फर्जी ID बनाकर प्रतिष्ठित लोगों को अपशब्द बोलता था। आरोपी की तरफ से 25-30 लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के सीधी थाने में पत्रकारों को अर्धनग्न किए जाने पर थाना प्रभारी समेत दो को निलंबित कर दिया गया हैनिलंबित थाना प्रभारी सोनी ने कहा कि कोई व्यक्ति अपने कपड़ों से खुद को फांसी न लगा ले इसलिए कपड़े उतरवाए गए थेपीड़ित पत्रकार कनिष्क तिवारी ने लोगों से मदद की गुहार लगाई है

सीधीः मध्य प्रदेश के सीधी जिले के थाने में पत्रकार और रंगकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के कपड़े उतरवाने पर सीधी कोतवाली के थाना प्रभारी मनोज सोनी और एक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इस बीच प्रताड़ित किए गए पत्रकार कनिष्क तिवारी ने सोशल मीडिया पर लोगों और सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

कनिष्क तिवारी ने एक वीडियो के जरिए इस बात का दावा किया है कि पुलिस उनपर फर्जी एफआईआर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उन्हें और उनके परिवार पर हमले की धमकी भी दी गई है। कनिष्क तिवारी बघेली भाषा में यूट्यूब पर चैनल चलाते हैं। 

बकौल कनिष्क तिवारी, पूरे दिन मुझे दिल्ली भोपाल से मीडियाकर्मियों के फोने आते रहे। मेरे द्वारा सभी सच्ची घटना अवगत करायी गई है। किंतु मेरे और मेरे परिवार को लगातार धमकी मिल रही है। और ये कहा जा रहा है कि बेवजह फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे। तुमलोगों पर हमला करवा देंगे। पूरा परिवार हमारा डरा हुआ है। सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि हमारे परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

कनिष्क तिवारी ने आगे कहा कि उनको फंसाने के लिए फर्जी षड्यंत्र कर रही है। कनिष्क ने कहा,  मुझे एक पुलिस सूत्र के द्वारा बताया गया कि मेरे उपर पुलिस फर्जी एफआईआर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ताकि मुझे गिरफ्तार किया जा सके। और यह पूरी तरह से फर्जी षड्यंत्र किया जा रहा है। आपलोगों से निवेदन है कि आवाज उठाइए। नहीं तो कभी कोई पत्रकार सच नहीं लिख पाएगा। कभी किसी दबे कुचले की आवाज कोई नहीं उठा पाएगा। मेरा साथ दीजिए। मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। और ये आपलोगों के हाथ में है। एक बार आप साथ देंगे तो हमें सुरक्षा जरूर प्रदान की जाएगी। 

 IG रीवा ने कहा कि सीधी जिले से संबंधित एक फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। इसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली सीधी एवं एक उप निरीक्षक को तत्काल हटा कर पुलिस लाइन संबद्ध किया गया है एवं प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले को संज्ञान में लेते हुए रिपोर्ट तलब किया है। गौरतलब है कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने पर मीडिया जगत से लेकर कला क्षेत्र और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ लिखना बोलना शुरू किया। तस्वीर में पत्रकार समेत रंगकर्मियों को अर्धनग्न अवस्था में रखा गया था।

मामले के तुल पकड़ने के बाद थाना प्रभारी मनोज सोनी ने सफाई देते हुए कहा, पकड़े हुए लोग पूरे नग्न नहीं थे। हम सुरक्षा की दृष्टी से उनको हवालात में अंडरवियर में रखते हैं जिससे कोई व्यक्ति अपने कपड़ों से खुद को फांसी न लगा ले। सुरक्षा की वजह से हम उनको ऐसे रखते हैं।

 थाना प्रभारी ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले थाने में एक आदमी के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। यह आदमी फर्जी ID बनाकर प्रतिष्ठित लोगों को अपशब्द बोलता था। आरोपी की तरफ से 25-30 लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया। इन लोगों को हवालात में डाल दिया। इनमें से एक ही पत्रकार है जो यूट्यूब पर काम करता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकारों ने भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ खबरें लिखी थी। धरना प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उनके कपड़े उतरवाकर थाने में जुलूस निकाला गया। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद पत्रकार व अन्य के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। तस्वीर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए।

टॅग्स :सीधीमध्य प्रदेशMadhya PradeshPolice
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमहाराष्ट्र: नागपुर में पुणे जैसा हादसा, तेज रफ्तार कार ने 1 बच्चे समेत तीन लोगों को रौंदा; भीड़ का फूटा गुस्सा

क्राइम अलर्टNagpur Sitabuldi Market: सीताबर्डी बाजार में बम रखने के फोन से नागपुर पुलिस के छूटे पसीने, सूचना अफवाह निकली, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

क्राइम अलर्टबांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम को हनी ट्रैप में फंसाया गया, शव को काटने के लिए बुलाया गया था मुंबई से कसाई

भारतक्या होती है असॉल्ट राइफल? भारतीय सेना किन असॉल्ट राइफल्स का करती है इस्तेमाल, जानें

क्राइम अलर्टAndhra Pradesh: नाबालिग ने किया 7वीं कक्षा की छात्रा का रेप, दोस्तों ने बनाया वीडियो; व्हाट्सएप पर किया शेयर

भारत अधिक खबरें

भारतब्लॉग: आशंका-अनुमान के बीच दस दिन की शांति

भारतकेजरीवाल पर परोक्ष हमला करते हुए बोले पीएम मोदी- "आजकल गंभीर आरोपों का सामना करने वालों का मनाया जाता है जश्न, मीडिया लेती है इंटरव्यू"

भारतLok Sabha Election 2024 phase 6: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सोनिया गांधी, कपिल देव समेत इन्होंने छठे चरण में किया मतदान, सामने आई तस्वीरें, देखें

भारतराजस्थान सरकार ओबीसी सूची में 14 मुस्लिम समूहों की समीक्षा करने पर विचार करेगी, 4 जून के बाद होगा फैसला

भारतब्लॉग: जीवन के हर क्षेत्र में इतिहास रच रही हैं महिलाएं