Nagpur Sitabuldi Market: सीताबर्डी बाजार में बम रखने के फोन से नागपुर पुलिस के छूटे पसीने, सूचना अफवाह निकली, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

By फहीम ख़ान | Published: May 24, 2024 05:46 PM2024-05-24T17:46:50+5:302024-05-24T17:48:13+5:30

Nagpur Sitabuldi Market: पुलिस ने राहत की सांस लेते हुए फर्जी कॉल करने के मामले में संबंधित अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है.

Nagpur Sitabuldi Market Police shocked call placing bomb information turned out rumour case registered against unknown person | Nagpur Sitabuldi Market: सीताबर्डी बाजार में बम रखने के फोन से नागपुर पुलिस के छूटे पसीने, सूचना अफवाह निकली, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

photo-lokmat

Highlightsसीताबर्डी इलाके में स्थित पूनम चैट भंडार और अमृत प्लाझा में बम रखा गया है.बम खोजी दस्ते के साथ सीताबर्डी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. बाजार परिसर में तैनाती भी बढ़ा दी गई थी.

Nagpur Sitabuldi Market: नागपुर शहर पुलिस के कंट्रोल रूम को एक अज्ञात फोन कॉल पर यह सूचना दी गई कि शहर के सीताबर्डी बाजार इलाके में स्थित मोदी नंबर 2 और मोदी नंबर 3 में स्थित दो दुकानों में बम रखा गया है. इस सूचना के मिलते ही शुक्रवार को नागपुर पुलिस के पसीने छूट गए. तुरंत एक्शन में आते हुए पुलिस दल ने बम खोजी दस्ते के साथ बाजार इलाके की संबंधित दोनों दुकानों और परिसर की सर्चिंग कर डाली लेकिन अंत में बम की खबर अफवाह निकली. शहर पुलिस ने राहत की सांस लेते हुए फर्जी कॉल करने के मामले में संबंधित अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है.

शुक्रवार की दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर शहर पुलिस के कंट्रोल रूम को अज्ञात फोन से यह बताया गया कि शहर के सीताबर्डी इलाके में स्थित पूनम चैट भंडार और अमृत प्लाझा में बम रखा गया है. बम खोजी दस्ते के साथ सीताबर्डी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान बाजार परिसर में तैनाती भी बढ़ा दी गई थी.

हालांकि सर्चिंग के बाद बम की खबर अफवाह निकली. पुलिस ने इसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ में धारा 505 (2), 506 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है. सीताबर्डी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले ने कहा है कि 4 जून के पहले इस इलाके की दुबारा जांच जरूर कराई जाएगी.

Web Title: Nagpur Sitabuldi Market Police shocked call placing bomb information turned out rumour case registered against unknown person

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे