लाइव न्यूज़ :

MG ने लॉन्च की 6 सीटर हेक्टर प्लस, फीचर ऐसा कि पैर घुमाते ही खुल जाएगा बूट

By रजनीश | Published: July 14, 2020 10:42 AM

नई MG हेक्टर प्लस को दो इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। 1.5 लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन। 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 143 ps का पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ DCT ट्रांसमिशन दिया गया है। 2.0-लीटर डीजल इंजन 170 PS का पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।

Open in App
ठळक मुद्देनई हेक्टर प्लस के बाहरी लुक और डिजाइन में कॉस्मैटिक बदलाव के अलावा, इसके इंटीरियर में भी कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव इसमें मिलने वाला 6 सीटों वाला सेटअप है, जिसमें दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स दी गई हैं।

कार निर्मता कंपनी एमजी ने ऑटो एक्सपो 2020 में हेक्टर प्लस (Hector Plus) को पेश किया था। अब कंपनी ने इस 6-सीटर एसयूवी को भारत में पेश भी कर दिया है। इस कार को 13.48 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।एमजी का कहना है कि यह एक इंट्रोडक्ट्री कीमत है जो सिर्फ 13 अगस्त तक ही उपलब्ध है, इसके बाद इस कार की कीमत 50,000 तक बढ़ा दी जाएगी। हेक्टर प्लस की लॉन्चिंग के बाद अब एमजी जल्द ही टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर  देने के लिए नई एसयूवी ग्लोस्टर को पेश करने की तैयारी में है। कंपनी अपनी वेबसाइट पर इसका टीजर पहले ही जारी कर चुकी है। डिजाइनदिखने में यह कार एमजी हेक्टर की तरह ही है लेकिन नई एमजी हेक्टर प्लस के फ्रंट में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके चलते इसका लुक हेक्टर से थोड़ा अलग है। नई हेक्टर प्लस में नई चमकदार ब्लैक ग्रिल दी गई है। इसमें स्लीक लुक वाली एलईडी डीआरएलएस दी गई है। इसमें दिए गए नए हेडलैम्प इसके लुक को और आकर्षक बनाते हैं। 

फीचर्सनई हेक्टर प्लस के इंटीरियर में भी कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। पहला तो इसमें 6 सीटों वाला सेटअप दिया गया है। इसकी दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स दी गई हैं। ऐसी ही कैप्टन सीट्स मारुति सुजुकी की XL6 में दी गई हैं। इन सीट्स को आगे-पीछे भी किया जा सकता है। तीसरी रो के लिए एयर वेंट, रियर एसी वेंट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी दिया गया है। 

स्मार्ट स्वाइप फीचर हेक्टर प्लस में एक खास फीचर स्मार्ट स्वाइप फीचर दिया गया है। इसकी मदद से जैसे ही रियर बंपर के नीचे पैर को घुमाएंगे कार का बूट अपने आप खुल जाएगा। इसमें 55 से ज्यादा इंटरनेट कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 

सेफ्टी फीचर्सकिसी समय कार खरीदने के दौरान कार के माइलेज को काफी ज्यादा महत्व दिया जाता था लेकिन अब कार के सेफ्टी फीचर्स कई लोगों के लिए माइलेज से भी ज्यादा महत्व रखते हैं। सुरक्षा के लिहाज से हेक्टर प्लस में 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड फंक्शन जैसे लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर इसमें 25 से स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। 

इंजननई MG हेक्टर प्लस को दो इंजन ऑप्शंस के साथ पेश की गई है। यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 143 ps का पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ DCT ट्रांसमिशन भी दिया गया है। 2.0-लीटर डीजल इंजन 170 PS का पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी।कलर ऑप्शन नई हेक्टर प्लस 6 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक, बरगंडी रेड, ग्लेज रेड और ब्लू रंग शामिल हैं। 

कीमत और वेरिएंटयह कार चार वैरिएंट में लॉन्च की गई है। Style (स्टाइल), Super (सुपर), Smart (स्मार्ट) और Sharp (शार्प)। इसके Style petrol MT (स्टाइल पेट्रोल एमटी) वेरिएंट के लिए कीमत 13.48 लाख रुपये रखी गई है। सबसे महंगा मॉडल Sharp Turbo diesel MT (शार्प टर्बो डीजल एमटी) है। इसकी कीमत 18.53 लाख रुपये तक है।  

भारतीय बाजार में एमजी की नई कार हेक्टर प्लस का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी500, टाटा ग्रेविटास या  आने वाली 7-सीटर हैरियर,  हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस और जीप कंपस जैसी कारों से होगा। 

टॅग्स :एमजी मोटरकारएसयूवी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेWatch: लग्जीरियस फोर्ड मस्टैंग कार में दिखीं दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल', स्वैग देख सोशल मीडिया यूजर्स के उड़े होश

क्राइम अलर्टअहमदाबाद: पार्किंग के समय ड्राइवर का ध्यान हटा, कार की चपेट में आने से मासूम की गई जान

कारोबार'एलेक्सा' की मदद से यूपी की इस लड़की ने कुछ ऐसा कर दिया, आनंद महिंद्रा हुए खुश और कर दिया जॉब ऑफर

भारतभाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई कार को पुलिस ने खोज निकाला, 2 को लिया हिरासत में

क्रिकेटआनंद महिंद्रा सरफराज खान के पिता को उपहार में देना चाहते हैं थार, कारोबारी ने कहा, यह मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें