DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने दर्ज किया रिकॉर्ड, 350 टी20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने

DC vs RR, IPL 2024: सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में पीयूष चावला (310) दूसरे स्थान पर हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन 303 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

By रुस्तम राणा | Published: May 07, 2024 10:21 PM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ युजी 350 टी20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गएउन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत को आउट कर यह उपलब्धि हासिल कीसर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में पीयूष चावला (310) दूसरे स्थान पर हैं

DC vs RR, IPL 2024: राजस्थान रॉयल के युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को आउटकर 350 टी20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए। वह हाल ही में सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने थे। सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में पीयूष चावला (310) दूसरे स्थान पर हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन 303 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। चहल के नाम आईपीएल में 201 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 96 विकेट हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

ड्वेन ब्रावो - 625 विकेटराशिद खान- 572 विकेटसुनील नरेन - 549 विकेटइमरान ताहिर - 502 विकेटशाकिब अल हसन - 482 विकेटआंद्रे रसेल - 443 विकेटवहाब रियाज़ - 413 विकेटलसिथ मलिंगा - 390 विकेटसोहेल तनवीर - 389 विकेटक्रिस जॉर्डन - 368 विकेटयुजवेंद्र चहल - 350 विकेट*

सलामी बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल और जेक फ्रेजर-मैकगर्क के अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट पर 221 रन बनाए। पोरेल ने 36 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों से 65 रन की पारी खेली। उन्होंने फ्रेजर-मैकगर्क (50 रन, 20 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 4.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी भी की। ट्रिस्टन स्टब्स (20 गेंद में 41 रन, तीन छक्के, तीन चौके) ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

रॉयल्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट (चार ओवर में 48 रन पर एक विकेट), युजवेंद्र चहल (चार ओवर में 48 रन पर एक विकेट) और आवेश खान (दो ओवर में बिना विकेट के 42 रन) काफी महंगे साबित हुए। रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। 

टॅग्स :आईपीएल 2024युजवेंद्र चहलराजस्थान रॉयल्सदिल्ली कैपिटल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या