लाइव न्यूज़ :

बिहार में फिर नीतीश सरकार, पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा ने दी बधाई, जानिए किसने क्या कहा

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 16, 2020 9:46 PM

Open in App
1 / 8
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि राजग परिवार बिहार की प्रगति के लिये मिलकर काम करेगा। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई देने वालों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फड़नवीस भी शामिल हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी नीतीश को शुभकमनाएं दीं।
2 / 8
प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिये नीतीश कुमार जी को बधाई । बिहार सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों को भी बधाई।’’ मोदी ने कहा, ‘‘ बिहार के कल्याण के लिये केंद्र की ओर से मैं आपको हरसंभव मदद का आश्वासन देता हूं । राजग परिवार बिहार की प्रगति के लिये मिलकर काम करेगा ।’’
3 / 8
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘ नीतीश कुमार जी को पुनः बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई।’’
4 / 8
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ नीतीश कुमार जी को पुनः बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी और मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी और नीतीश जी की जोड़ी आत्मनिर्भर बिहार का स्वप्न साकार करेगी।’’ बिहार की राजनीति में एक नया इतिहास रचते हुए नीतीश कुमार ने सोमवार को दो दशक में सातवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जैसे राजग के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
5 / 8
नीतीश के साथ भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपनेता एवं बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ ली। इनके अलावा 12 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद थे। वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देते हुए कहा कि आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय बिहार की जनाकांक्षा और सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे। तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘‘ आदरणीय नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। ’’
6 / 8
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए तंज किया कि आशा करता हूँ कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप राजग के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे । चिराग ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ आदरणीय नीतीश कुमार जी को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई। आशा करता हूँ सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि 4 लाख बिहारियों द्वारा बनाया गया #बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट आप को भेज रहा हूँ ताकी उसमें से भी जो कार्य आप पूरा कर सकें, उसे पूरा कर दें। लोजपा नेता ने कहा, ‘‘ एक बार पुनः आप को मुख्यमंत्री बनने की और भारतीय जनता पार्टी को आप को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई।’’
7 / 8
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार और तथा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी जी को हार्दिक बधाई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी के नेतृत्व में बिहार और अधिक सशक्त व आत्मनिर्भर बने, बिहारवासियों के जीवन में समृद्धि आए, यही कामना है।’’
8 / 8
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘ नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री बनने, तारकिशोर प्रसाद जी और रेणु देवी जी को उप-मुख्यमंत्री बनने और सभी मंत्रियों को बधाई और अभिनन्दन। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘बिहार डबल इंजन के साथ और तेज़ गति से आगे बढ़ेगा। मेरी शुभकामनाएं।’’ 
टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020नीतीश कुमारनरेंद्र मोदीअमित शाहजेपी नड्डारविशंकर प्रसादभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)राष्ट्रीय रक्षा अकादमीजेडीयूतेजस्वी यादवचिराग पासवान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar LS polls 2024: टिकट बंटवारे पर जातीय समीकरण, सवर्णों, पिछड़ा और अति-पिछड़ा पर फोकस, यहां देखें प्रत्याशियों की सूची

भारतBuxar Lok Sabha Seat 2024: 'भीतरी' बनाम 'बाहरी' की लड़ाई, मिथिलेश तिवारी के सामने सुधाकर सिंह, जानिए समीकरण और इतिहास

भारतBihar LS polls 2024: बिहार में भाजपा ने महिला प्रत्याशी पर नहीं खेला दांव!, नीतीश कुमार ने 16 सीटों में सिर्फ 2 महिलाओं को टिकट दिया

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा गांधी के हत्यारे 'गोडसे' की पैरवी करने वाले पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय की उम्मीदवारी वापस ले", जयराम रमेश ने कहा

भारत'मोदी-मोदी चिल्लाने वाले छात्रों को थप्पड़ मारा जाना चाहिए', एक रैली में बोले कर्नाटक के मंत्री, बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत

भारत अधिक खबरें

भारतHimachal Pradesh-Gujarat By-Election 2024: कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों को भाजपा ने दिया टिकट, गुजरात,  पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के लिए इनपर खेला दांव

भारतLok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस तो हमारी 'फिक्स्ड डिपॉजिट' है, असम कांग्रेस प्रमुख भी 2025 तक होंगे भाजपा में शामिल", हिमंत बिस्वा सरमा ने किया सनसनीखेज दावा

भारतTamil Nadu LS polls 2024: राधिका सरथकुमार के पास 53.45 करोड़ और विजया प्रभाकरन के पास 17.95 करोड़ रुपये की संपत्ति, नामांकन दाखिल किया

भारतExcise policy case: बीआरएस नेता के कविता को राहत नहीं, 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में, 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप

भारतHoli Special में Madhya Pradesh के कवियों का BJP, GST और ED-CBI की छापेमारी पर तगड़ा व्यंग्य